scorecardresearch
 

दिल्ली BJP के नए अध्यक्ष बोले- चुनौती के लिए तैयार, संगठन का करेंगे विस्तार

आदेश गुप्ता ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्ष की हर चीज से नफरत करते हैं.

Advertisement
X
दिल्ली भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (फाइल फोटोः ट्विटर)
दिल्ली भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (फाइल फोटोः ट्विटर)

  • कहा- संगठन का करेंगे विस्तार
  • मनोज तिवारी से नहीं हुई बात

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी की छुट्टी कर दी है. मनोज तिवारी की जगह नॉर्थ दिल्ली के पूर्व मेयर और पार्षद आदेश गुप्ता को प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गई है. भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष ने आजतक से बात करते हुए कहा कि वे किसी गुट के नहीं हैं. सबको साथ लेकर चलेंगे.

आदेश गुप्ता ने यह स्वीकार किया दिल्ली में भाजपा के लिए चुनौती है, लेकिन साथ ही यह दावा भी किया कि वे इस चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्ष की हर चीज से नफरत करते हैं. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि एमसीडी के लिए भी कोई राह निकालेंगे.

नए चेहरे की तलाश या चुनावी हार बनी वजह? क्यों हटाए गए मनोज तिवारी

उन्होंने कहा कि दिल्ली में संगठन का विस्तार करेंगे. आदेश गुप्ता ने दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए मनोज तिवारी से बात होने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उनसे अभी बात नहीं हुई है. गौरतलब है कि मनोज तिवारी को हटाकर भाजपा ने आदेश गुप्ता को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंप दी है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

Advertisement

कौन हैं आदेश गुप्ता, जिन्हें मनोज तिवारी की जगह मिली दिल्ली BJP की कमान

इससे पहले मनोज तिवारी ने ट्वीट कर नए प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को बधाई दी. मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में प्रदेश अध्यक्ष के साढ़े तीन साल से अधिक लंबे कार्यकाल के दौरान प्यार और सहयोग के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और दिल्लीवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

बता दें कि इसी साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी शिकस्त के बाद मनोज तिवारी ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि, तब पार्टी ने उनसे पद पर बने रहने को कहा था. अब मनोज तिवारी को पद से ऐसे समय में हटाया गया है, जब उन पर लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप लगे. अभी चंद रोज पहले ही तिवारी का क्रिकेट खेलते एक वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, एक दिन पहले ही विरोध-प्रदर्शन करने के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया था.

Advertisement
Advertisement