scorecardresearch
 

मनोज तिवारी की छुट्टी, आदेश गुप्ता बने दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी को हटा दिया गया है. अब उनकी जगह पर आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी की कमान दी गई है.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता (फाइल फोटो)
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता (फाइल फोटो)

  • तीन प्रदेशों को मिले नए बीजेपी अध्यक्ष
  • विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ की कमान
  • एस टिकेंद्र सिंह को मणिपुर की कमान

कोरोना संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ा बदलाव किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी को हटा दिया गया है. अब उनकी जगह पर आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी की कमान दी गई है. इस बाबत पार्टी महासचिव अरुण सिंह की ओर से आधिकारिक लेटर जारी कर दिया गया है.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष को भी हटा दिया गया है. उनकी जगह पर विष्णुदेव साय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. मणिपुर में भी नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. अब एस टिकेंद्र सिंह के हाथों में मणिपुर बीजेपी की कमान दी गई है. तीनों प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर हुई.

क्यों हुआ यह बदलाव?

दिल्ली और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली में बीजेपी को आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी, जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया था. इसके बाद दोनों प्रदेशों के बीजेपी चीफ को हटाने की सुगबुगाहट थी.

Advertisement

जानें कौन हैं आदेश गुप्ता, जिन्हें मनोज तिवारी की जगह मिली दिल्ली BJP की कमान

मनोज तिवारी का गिरा विकेट

दिल्ली चुनाव के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया था. इस बीच मनोज तिवारी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखे गए. इसके बाद मनोज तिवारी को पद से हटा दिया गया है.

कौन हैं आदेश गुप्ता

आदेश कुमार गुप्ता की पहचान जमीनी नेता के रूप में होती है. वह पश्चिम पटेल नगर के पार्षद हैं. इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली के मेयर भी रह चुके हैं. माना जा रहा है कि आदेश गुप्ता को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपने के बाद बीजेपी अब अपना पूरा फोकस एमसीडी चुनाव पर करने वाली है.

नए चेहरे की तलाश या चुनावी हार बनी वजह? क्यों हटाए गए मनोज तिवारी

कौन हैं विष्णुदेव साय

वहीं, छत्तीसगढ़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है. विष्णुदेव साय पहले भी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले 2006 से 2009 और फिर 2013 तक पार्टी की कमान उनके हाथ में रही. विष्णुदेव साय आदिवासी हैं.

Advertisement
Advertisement