scorecardresearch
 

लॉकडाउन में बेरोजगार हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा, पालात लोक में ऐसे मिला था काम

अनूप जलोटा ने कहा- मुझे अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन से फोन आया कि अनूप जी आ जाइए आपके लिए एक रोल है. मैं चला गया ऑडिशन और फोटोशूट हुआ. मैंने एक बार स्क्रिप्ट पढ़कर सिंगल टेक में ऑडिशन दे दिया, जवाब आया कि आप इस किरदार के लिए एक दम परफेक्ट हैं.

Advertisement
X
अनूप जलोटा
अनूप जलोटा

अमेजन प्राइम पर आई वेब सीरीज पाताल लोक में बाल कृष्ण बाजपाई का किरदार निभाने वाले भजन सम्राट और अभिनेता अनूप जलोटा ने आजतक से खास बातचीत में अपने जीवन और करियर से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताईं. साथ ही हाल ही में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज पाताल लोक की कामयाबी और लॉकडाउन का मनोरंजन की दुनिया पर क्या असर पड़ा है इस पर भी चर्चा की.

सवाल :- बाल कृष्ण बाजपाई एक पॉलिटिशियन के किरदार में आपके अभिनय की जम कर तारीफें हो रही हैं, कैसे मिला आपको ये ऑफर?

जवाब:- मुझे अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन से फोन आया कि अनूप जी आ जाइए आपके लिए एक रोल है, मैं चला गया ऑडिशन और फोटोशूट हुआ. मैंने एक बार स्क्रिप्ट पढ़कर सिंगल टेक में ऑडिशन दे दिया, जवाब आया कि आप इस किरदार के लिए एक दम परफेक्ट हैं. फिर तीन दिन चित्रकूट में और एक दिन मुंबई में मेरा शूट हुआ. मैंने हर एक शॉट सिंगल टेक में ही देने की कोशिश की. ये देख कर वहां सभी सरप्राइज होते थे. उसका रीजन ये है कि एक्टिंग जो है वो मेरे लिए एक गाने की ही तरह है जो मन से अगर गाया जाए तो उसके भाव व्यक्त होते हैं और मेरे लिए एक्टिंग भी वैसी ही है.

Advertisement

सवाल :- जब वेब सीरीज का नाम बदला गया तो क्या आपको पता था?

जवाब :- मुझे किसी का फोन आया जलोटा जी आपकी पाताल लोक बड़ी हिट हो गई है सब लोग उसी की चर्चा कर रहे हैं. तब मैंने सोचा की मैंने तो वेब सीरीज यमुना पार में काम किया था, ये पाताल लोक क्या है फिर पता चला कि रिलीज से पहले सीरीज का नाम यमुना पार से बदल कर पाताल लोक रख दिया गया है जो की अच्छा नाम है कहानी पर पूरी तरह से सूट भी करता है.

सवाल :- पार्ट 2 की क्या तैयारियां है, क्या प्रोडक्शन हाउस से कोई कन्फर्मेशन मिला आपको?

जवाब :- पहला पार्ट तो हिट हो गया है पार्ट 2 में तो बाजपाई जी जरूर आएंगे, क्योंकि सीरीज में टोटल 9 एपिसोड हैं और आठवें एपिसोड के बाद तो बाजपाई जी की कहानी शुरू होती है. लेकिन मजा आएगा अगर दूसरा पार्ट बनता है तो. हां दूसरे प्रोडक्शन हाउस की तरफ से हिंट आने लगे है कि वो पाताल लोक का दूसरा पार्ट बनाने में इंट्रस्टेड हैं.

सवाल:- पाताल लोक हिट तो रहा लेकिन तमाम कॉन्ट्रोवर्सी से घिरा भी रहा?

जवाब :- कॉन्ट्रोवर्सी तो क्रिएट की जाती है, अगर न हो तो कोई सीरीज को दोबारा क्यों देखें. विवाद होता है तभी लोग दोबारा देखते हैं ये पता लगाने के लिए की जातिवाद और धर्म निरपेक्षता जैसे मुद्दे आखिर क्या हैं, जिस पर बाहर इतना बवाल मचा हुआ है. क्यों इस पर किसी खास वर्ग या समुदाय को आपत्ति हो रही है. दर्शक बार-बार देखेंगे तभी तो फायदा मिलेगा. वैसे भी इन दिनों लॉकडाउन में लोगों के पास काम नहीं है घर पर बैठे हैं अब ऐसे में पाताल लोक बनाओ स्वर्गलोक बनाओ सब देखा जा रहा है.

सवाल :- आपके भी किरदार बाल कृष्णा बाजपाई को लेकर भी विवाद हुआ क्या कहना चाहेंगे आप?

जवाब :- देखिए सुनील दत्त ने भी पर्दे पर डाकू का रोल निभाया और असल जिन्दगी में वो पॉलिटीशियन भी रहे इसका मतलब ये थोड़ी न हो गया कि वो डाकू थे. खलनायक प्राण जब फिल्मों में काम करते थे तो 1970 से लेकर 1990 तक किसी ने आपने बच्चे का नाम प्राण नहीं रखा तो जबकि वो मेरे अच्छे मित्र थे और बहुत अच्छे इंसान थे और बड़े पारिवारिक शरीफ आदमी थे. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जनता था. तो ये सिर्फ किरदार हैं जो हम कलाकार बार-बार निभाते रहते हैं. विवादों से इसका कोई लेना देना नहीं होना चाहिए.

Advertisement

सवाल :- पाताल लोक से पहले की अपनी एक्टिंग के अनुभवों के बारे में क्या कहेंगे?

जवाब :- जी हां मैंने प्यार का सावन फिल्म की थी जिसमें अरुण गोविल, साधना सिंह मेरे साथ लीड रोल में थे. साथ ही फिर बंगाली फिल्म भी की बतौर हीरो, मेरा ये मानना है कि एक छोटा सा जीवन है, सारे अनुभव होने चाहिए. एक जीवन में मैं सारे अनुभव कर लेना चाहता हूं. जो-जो मन की इच्छाएं हो वो पूरी कर लेनी चाहिए मेरे लिए तो यही जीवन है.

जो भी काम मिले ईमानदारी से करते रहो बस. किरदार तो मैं कोई भी कर सकता हूं. किरदार को लेकर लिमिटेड नहीं होना चाहिए. मेरे लिए तो ऋषि कपूर एक प्रेरणा थे. जो वरस्टाइल अभिनेता थे और मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी थे. उनकी तरह अलग-अलग किरदार निभाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं मेरी जिंदगी पर भी कोई फिल्म बने क्योंकी मेरी जिंदगी भी बेहद रोचक और उतार चढ़ाव से भरी रही है.

Advertisement

केरल में फंसीं महिलाओं को ओडिशा पहुंचाने पर सीएम ने की सोनू सूद की तारीफ

सारा अली खान ने शेयर किए थ्रौबेक मोमेंट्स, दिखा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

सवाल :- अभिनेत्री जसलीन मथारू के साथ आपका क्या रिश्ता है?

जवाब :- गुरु और शिष्य का बस. इससे ज्यादा कुछ नहीं बिग बॉस में हमारे रिश्ते को लेकर बहुत ड्रामा किया गया, जो बाद में खत्म भी हो गया. 2 महीने बाद जसलीन की शादी है और मैं ही उसका कन्यादान करूंगा. मेरी जसलीन से तो ज्यादा बात ही नहीं होती जब संगीत से रिलेटेड कोई समस्या होती है तो फोन पर ही हमारी बात होती है और वो एक बहुत अच्छी शिष्या भी है. इसके अलावा सब अफवाह है और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे दर्शकों ने मेरे टैलेंट से ज्यादा प्यार दिया है और मैं इसका आभारी हूं, मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं.

सवाल :- बीवी मेधा गुजराल के निधन के बाद जीवन में कितने बदलाव आए ?

जवाब :- बेहद सुलझी हुई ग्रहणी थीं मेधा और बहुत अच्छी मां भी थी. परिवार को कैसे संभालना है उन्हें बहुत अच्छी तरह से आता था. मेधा ने मेरे बेटे को बहुत अच्छे से पाला-पोसा और वो अमेरिका में आज दुनिया के सबसे बड़े बैंक में जॉब कर रहा है. ये सब मेधा की परवरिश का नतीजा है. 20 साल मेरे साथ निभाए और फिर हेल्थ से मार खाई और और हमें छोड़ कर चली गई. उनकी कमी हमेशा रहेगी.

Advertisement

सवाल :- लगातार चल रहे लॉकडाउन की वजह से मनोरंजन की दुनिया पर क्या असर पड़ेगा ?

जवाब :- हमारी इनकम आज जीरो है हम तो बस लाइव कॉन्सर्ट से ही पैसे कमाते थे. जो आज पूरी तरह से बंद है इसलिए हम बेरोजगार हो गए हैं. सबसे ज्यादा असर सिनेमाघरों पर पड़ेगा जो बंद हो जाएंगे, फिल्में नेट पर ही देखी जाएंगी. सोशल मीडिया पर ही सब देखा जाएगा. हमारे शो भी पूरी तरह से बंद हो जाएंगे. हमारी इनकम जीरो हो जाएगी, हमें कोई सैलरी तो मिलती नहीं फाइनेंस से जुड़ी इस तरह की दिक्कतें फिल्म उद्योग के सामने आगे वाली हैं.

अगर शूटिंग भी शुरू हुई तो क्रोमा ज्यादा इस्तेमाल होगा. भीड़-भाड़ दिखाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. हीरो यहां सूट होगा तो हेरोइन कही और, और बाद में उसे तकनीक के सहारे मर्ज करके पेश किया जाएगा.

Advertisement

सवाल :- क्या हमें अमेजन और नेटफ्लिक्स की तरह भविष्य को देखते हुए मनोरंजन के नए स्वदेसी विकल्पों की तरफ ध्यान देना चाहिए?

जवाब :- हां बिल्कुल जिस तरह से इस लॉकडाउन में दूरदर्शन के पुराने सीरियल्स टीवी पर आ रहे हैं, हमें जरूर इसे नए आयाम तक ले जाना चाहिए. अगर संजीदगी से प्रसार भारती इस चीज को समझे और नेटफ्लिक्स और अमेजन की टक्कर में दूरदर्शन को खड़ा कर दे तो हमें क्या जरूरत है उन्हें पैसे देने की सब कुछ दूरदर्शन में दिखाया जाना चाहिए. नए तेवर और आज के फ्लेवर को ध्यान में रख कर तो मुनाफा भी तो हमारे देश और इंड्रस्ट्री को मिलेगा.

चाहे वो फिल्में हो या वेब सीरीज कंटेंट हमारा कलाकार है, हमारा तो पैसा भी हमारे पास ही आना चाहिए. क्योंकि दूरदर्शन आज भी गांव-गांव में देखा जाता है, इससे अच्छा समय नहीं मिलेगा कुछ नया करने का. दूरदर्शन को इस वक्त एक बेहतर स्ट्रक्चर बनाना चाहिए. मेरे करियर की शुरुआत आल इंडिया रेडियो से हुई थी. मैं प्रसार भारती में दो साल सदस्य था और अगर मुझे दोबारा अवसर मिला तो हम नेटफ्लिक्स और अमेजन की जगह एक नया स्वदेसी प्लेटफार्म खड़ा कर देंगे.

सवाल :- अपने फैंस से क्या कहना चाहेंगे ?

जवाब- मुझे ईश्वर ने मेरे टैलेंट से ज्यादा ऑलरेडी दे दिया है. इसलिए मैं विनम्र रहता हूं और अपने फैंस को तहे दिल से प्यार देता हूं कि पाताल लोक और उससे पहले भी मेरे भजन और संगीत से जुड़े सफर में हमेशा मेरे फैंस मेरे साथ रहे, जिससे मेरी हौसला अफजाई होती रही. मैं लगातार काम करता रहा. दर्शकों का प्यार मेरे लिए बहुमूल्य है.

बता दें कि बहुत जल्द अनूप जलोटा फिल्म हैप्पी सिंह और वो मेरी स्टूडेंट है नाम की फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है में जसलीन मथारू भी नजर आएंगी, जो फिल्म में संगीत गुरु बने अनूप जलोटा की शिष्या के किरदार में दिखाई देंगी.

लिरिसिस्ट योगेश, को अनूप ने दी श्रद्धांजलि

हमसे बातचीत में अनूप जलोटा ने मशहूर लिरिसिस्ट योगेश को भी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि योगेश का न रहना इस फिल्म जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है, योगेश ने अपने संगीत से हिंदी फिल्मों में बड़ा योगदान दिया और मुझे भी कई बार उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

Advertisement
Advertisement