Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. Globe image

    कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले हर दिन लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन कहां कितने मरीज़ सामने आ रहे हैं, पल-पल का हाल.

    और पढ़ें
    next
  2. जेम्स गैलाघर

    स्वास्थ्य और विज्ञान संवाददाता

    कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

    कोरोना वायरस तेज़ी से पूरी दुनिया में फैल रहा है. जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीक़े.

    और पढ़ें
    next
  3. शादाब नाज़मी

    बीबीसी संवाददाता

    प्रवासी मज़दूर

    देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद हज़ारों मज़दूर अपने घर पहुंचने के लिए पैदल ही चलने को मजबूर हो गए थे.

    और पढ़ें
    next
  4. Post update

    इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए आप सबका बहुत शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं ख़त्म होता है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

  5. कोरोना वायरस: एक नज़र

    • अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के डब्ल्यूएचओ से अमरीका का संबंध ख़त्म करने और फंड काटने के बाद यूरोपीय संघ ने उनसे अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है वहीं जर्मनी ने निराशा ज़ाहिर की है. ट्रंप की अपनी पार्टी के एक शीर्ष सीनेटर और महामारी विशेषज्ञों ने भी राष्ट्रपति के फ़ैसले का विरोध किया है.
    • भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ देश के हौसले की तारीफ़ की है, वहीं देश में बीते चौबीस घंटों में आठ हज़ार नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक किसी एक दिन में सबसे ज़्यादा हैं.
    • ब्राज़ील में भी एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं और अब यहां स्पेन से भी ज़्यादा मौतें हो गई हैं. ब्राज़ील में इस सयम कोरोना संक्रमण के चार लाख पैंसठ हज़ार से अधिक मामले हैं जबकि क़रीब 28 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.
    • रूस में बीते चौबीस घंटों में वायरस की वजह से 181 मौतें हुई हैं. अब तक यहां 4555 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं.
    • जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा है कि वो जी-7 समूह देशों के सम्मेलन में नहीं जाएंगी. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वो व्हाइट हाउस और कैंप डेविड में इस सम्मेलन को बुला रहे हैं.
    • पैरिस में लोगों को पार्कों में जाने की अनुमति दे दी गई है. पीसा के लीनिंग टॉवर को भी आज दर्शकों के लिए खोल दिया गया है.
  6. चीन लौट रहे हैं सैकड़ों जर्मन लोग

    जर्मनी

    जर्मनी के लगभग 400 लोग चीन लौट रहे हैं जिनमें कंपनियों के मैनेजर, कर्मचारी और उनके परिवार के लोग शामिल हैं.

    चीन में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का काम दोबारा शुरू होने लगा है.

    जर्मन प्रसारक एआरडी के अनुसार शुक्रवार को फ़्रैंकफ़र्ट से एक उड़ान से 200 लोग चीन एक तिऐन्जिन शहर गए.

    शनिवार को शंघाई के लिए एक और विमान से यात्री जाएँगे.

    चीन में लगभग 5,200 जर्मन कंपनियाँ काम करती हैं जिनमें 10 लाख से ज़्यादा लोग नौकरी करते हैं.

    चीन में जर्मन चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के एग्ज़ेक्यूटिव डायरेक्टर जेन्स हिल्डब्रैंड्ट ने कहा,"हमें पता है कि यहाँ की जर्मन कंपनियाँ अपने विदेशी कर्मचारियों को लौटाना चाहती हैं."

  7. महाराष्ट्र में थूकते-धूम्रपान करते पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना,करनी होगी सेवा

    राजेश टोपे

    महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और धूम्रपान पर अब जुर्माना देना पड़ सकता है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के हवाले से बताया है कि पहली बार दोषी पाए जाने पर 1,000 रुपए जुर्माना और एक दिन के लिए कोई सार्वजनिक सेवा करनी पड़ सकती है.

    दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना 3,000 रुपए और सेवा तीन दिन करनी पड़ सकती है.

    View more on twitter
  8. अंडमान से एयरलिफ़्ट कराए गए झारखंड के 180 प्रवासी मज़दूर

    रवि प्रकाश, राँची से

    झारखंड सरकार ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्से में फँसे झारखंड के 180 मज़दूरों को एयरलिफ़्ट कराया है.

    शनिवार दोपहर बाद पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डा से इन मज़दूरों को लेकर उड़ा विशेष विमान शाम 6.30 बजे राँची पहुँचा. यहाँ के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर उनकी दोबारा स्क्रीनिंग के बाद मज़दूरों को बसों से उनके घर रवाना किया जा रहा है.

    इंडिगो एयरलाइंस के इस विशेष विमान का पूरा ख़र्च झारखंड सरकार ने वहन किया. इस मौक़े पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम सभी मजदूरों की वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    उन्होंने कहा, “हम सभी प्रवासी मजदूरों की ख़ुशहाली की कामना करते हैं. हमारी सरकार उनके लिए रोज़गार के इंतज़ाम भी कर रही है. कल ही हमने लेह से 60 मजदूर साथियों को एयरलिफ़्ट कराया था. अब अंडमान में फँसे लोगों को वापस बुलाकर ख़ुशी हो रही है.”

    सनद रहे कि लद्दाख में फँसे झारखंड के 60 मज़दूर शुक्रवार को सरकार द्वारा एयरलिफ़्ट कराए गए थे. इससे ठीक पहले गुरुवार को मुंबई में फँसे 174 लोगों को विशेष विमान से राँची लाया गया था. उस विमान का ख़र्च नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु के पूर्ववर्ती छात्रों ने वहन किया था.

    इस प्रकार झारखंड के कुल 414 प्रवासी श्रमिकों की अभी तक हवाई जहाज़ से घर वापसी करायी गई है. झारखंड वैसा पहला राज्य बन गया है, जहाँ मजदूर एयरलिफ़्ट कराए जा रहे हैं.

    कोरोना
  9. कोविड योद्धाओं के सम्मान में बंदे उत्कल जननी गीत

    ओडिशा

    सुब्रत कुमार पति, भुवनेश्वर से

    ओडिशा और दुनिया भर में रह रहे ओडिया लोगों ने शनिवार शाम 5.30 बजे COVID-19 योद्धाओं के सम्मान में 'बंदे उत्कल जननी' संगीत गाया.

    ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से यह करने की अपील की थी।.COVID-19 योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शन के साथ साथ उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ.

    विधानसभा परिसर, मुख्यमंत्री निवास, सचिवालय, पुलिस मुख्यालय, सारे बड़े रेलवे स्टेशन, कलिंग स्टेडियम और सरकारी कार्यालय पर यह गीत गाया गया. ओडिशा के दोनों केंद्र मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी ने अपने दिल्ली स्थित घरों में रहकर यह गाया.

    बॉलीवुड सिंगर आशा भोंसले और शंकर महादेवन ने इस गाने को गाते हुए वीडियो ट्वीट किया है.

    ‘बंदे उत्कल जननी, स्वतंत्र उत्कल प्रदेश के गठन की मांग के दौरान उत्कल सम्मिलनी का उद्घाटन गीत था.

    View more on twitter
  10. कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

    एक तरह से ये लॉकडाउन नहीं है बल्कि सरकार ने बताया है कि क्या क्या खुलने जा रहा है.

    और पढ़ें
    next
  11. ब्रेकिंग न्यूज़पांचवें चरण के लॉकडाउन की गाइडलाइंस

    भारत सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को एक महीने तक बढ़ाने का फ़ैसला लिया है. इसके तहत अगले एक महीने के दौरान कैंटनमेंट ज़ोन से बाहर के इलाक़ों में चरणबद्ध ढंग से सभी चीज़ों को खोला जाएगा.

    पहले चरण में आठ जून से धार्मिक स्थल और पूजा अर्चना के केंद्र, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटलिटी के क्षेत्र और शॉपिंग माल्स खोले जाएंगे. सरकार इसे अनलॉक चरण एक कह रही है.

    दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, ट्रेनिंग सेंटर, कोचिंग सेंटर को राज्य सरकार के साथ विचार करके खोला जाएगा.

    लॉकडाउन
  12. ब्रेकिंग न्यूज़तीन महीने बाद खुली पीसा की झुकी हुई मीनार

    पीसा की झुकी हुई मीनार

    तीन महीने के बाद उत्तरी इटली में स्थित पीसा की झुकी हुई मीनार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.

    इसे दुनिया के सात अजूबों में एक माना जाता है. औसतन यहां साल भर में पचास लाख पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते तीन महीने तक इसे पर्यटकों के लिए बंद रखा गया था.

    हालांकि इसे पर्यटकों के लिए खोला ज़रूर गया है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पूरा पालन किया जा रहा है. फ़िलहाल एक समय में यहां केवल 15 पर्यटकों को आने की अनुमति दी गई है.

    पर्यटकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है और उनके हाथ में एक गैजेट भी दिया जा रहा है कि जो उस वक्त अपने आप बजने लगता है जब आपके आसपास एक मीटर से कम दूरी पर कोई दूसरा शख़्स आ जाता हो.

    पीसा की झुकी हुई मीनार की देखरेख करने वाली संस्था का मानना है कि कोविड-19 के चलते उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि तीन महीने तक पर्यटकों से कोई आमदनी नहीं हुई है.

    इटली एक समय कोरोना महामारी की चपेट में था और यहां 33 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

    कोरोना
    पीसा की झुकी मीनार
  13. ब्रेकिंग न्यूज़यूरोपियन यूनियन की डोनाल्ड ट्रंप से अपील

    यूरोपीय यूनियन

    यूरोपियन यूनियन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विश्व स्वास्थ्य संगठन से जुड़े फ़ैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है.

    यूरोपियन यूनियन की ओर से जारी किए गए कथन में कहा गया है, "दुनिया जिस चुनौती का सामना कर रही है उससे जीत हासिल करने के लिए पूरी दुनिया को आपसी सहयोग और एकजुटता दिखानी होगी."

    डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका को डब्ल्यूएचओ से अलग कर लिया है. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि यह संगठन चीन के इशारों पर काम कर रहा है. इससे पहले ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की फंडिंग पर रोक लगा दी थी.

    यूरोपियन यूनियन ने यह भी कहा है कि संघ डब्ल्यूएचओ को अतिरिक्त अनुदान मुहैया करा रहा है.

  14. आज अंडमान से मज़दूरों को एयरलिफ़्ट किया झारखंड सरकार ने

    विमान में मज़दूर

    झारखंड सरकार ने आज अंडमान में फँसे राज्य के 180 मज़दूरों को विमान से राज्य वापस बुला रही है.

    शुक्रवार को भी राज्य सरकार ने लेह से 60 मज़दूरों को हवाई जहाज़ों से पहले दिल्ली और फिर रांची बुला लिया.

    विमान में मज़दूर
  15. ब्रेकिंग न्यूज़डब्ल्यूएचओ से ट्रंप के हाथ खींचने पर अमरीकी सीनेट की चेतावनी

    अमरीकी सेनेट

    अमरीकी सीनेट की स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन से अलग होने के राष्ट्रपति ट्रंप के फ़ैसले से कोरोना वायरस का टीका विकसित करने की कोशिशों में बाधा आ सकती है.

    रिपब्लिकन सीनेटर लेमर अलेक्ज़ेंडर ने साथ ही कहा कि इससे वायरस को अमरीका पहुँचने से रोकने के लिए दूसरे देशों के साथ मिलकर काम करने पर भी असर पड़ सकता है.

    उन्होंने कहा,"निश्चित रूप से विश्व स्वास्थ संगठन से हुई चूकों का आकलन होना चाहिए, पर वो महामारी ख़त्म होने के बाद करना चाहिए, ना कि बीच में."

    वहीं अमरीकन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख पैट्रिस हैरिस ने चेतावनी दी कि डब्ल्यूएचओ से संबंध तोड़ने का कोई तुक समझ नहीं आता और इससे इस स्वास्थ्य संकट से निकलने का रास्ता और चुनौतीपूर्ण हो जाता है.

  16. फ़ैसल मोहम्मद अली

    बीबीसी संवाददाता

    कोरोना वायरस

    कोरोना के दौर में कौन सी मौत कोविड-19 की वजह से हुई और कौन सी नहीं, यह सवाल खासा पेचीदा है.

    और पढ़ें
    next
  17. Video content

    Video caption: कोरोना के बढ़ते मामलों पर अरविंद केजरीवाल बोले, हम बीमारी से चार कदम आगे हैं.

    दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देने के बाद कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़े हैं

  18. ब्रेकिंग न्यूज़पाकिस्तान में 67 हज़ार से ज़्यादा मामले

    पाकिस्तान

    पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 67651 हो गए हैं. पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 1433 लोगों की मौत हो चुकी है.

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोरोना संक्रमण के 1140 नए मामले सामने आए हैं. अब तक पंजाब प्रांत में 24104 मामले सामने आ चुके हैं.

    पंजाब प्रायमरी एंड सेकंडरी हेल्थकेयर के मुताबिक बीते चौबीस घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 29 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद प्रांत में मरने वालों की तादाद 429 हो गई है.

    पंजाब प्रांत में अब तक 228541 टेस्ट किए जा चुके हैं जबकि अब तक प्रांत में 6507 लोग ठीक हो चुके हैं.

    वहीं कराची की एनआईडी यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग ने वेंटिलेटर का एक नया मॉडल तैयार किया है. शुरुआती जांच के बाद अब इस मॉडल का क्लिनिकल ट्रायल किया जा रहा है.

    इसी बीच पंजाब की स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर यासमीन राशिद का कहना है कि लोगों को इस बात का अहसास होना चाहिए कि कोरोना वायरस यहां मौजूद है और अब हमें उसके साथ ही ज़िंदा रहना है.

    उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पंजाब प्रांत में कोरोना संक्रमितों की तादाद हर गुज़रते दिन के साथ बढ़ रही है.

    वहीं सिंध प्रांत में एक दिन में 1247 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 38 लोगों की मौत हुई है. सिंध में अभी तक 176703 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. सिंध में 27307 लोग संक्रमित हैं.

    इसके अलावा ख़ैबर पख्तूनख्वा में संक्रमण के 9067 मामले हैं जबकि ब्लूचिस्तान में चार हज़ार से ज़्यादा मामले हैं.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़ब्राज़ील में संक्रमण का आँकड़ा पांच लाख के नज़दीक

    केटी वॉटसन

    दक्षिण अमरीका संवाददाता, बीबीसी

    ब्राज़ील

    ब्राज़ील में हर आने वाले दिन संख्या बढ़ती ही जा रही है.

    ना केवल दुनिया में मृतकों की संख्या की लिस्ट में ब्राज़ील पाँचवें नंबर पर आ गया है, बल्कि आज उसने फिर एक दिन में रिकॉर्ड रोगियों की संख्या की पुष्टि की है - लगभग 27,000 संक्रमण की पहचान केवल एक दिन में हुई है.

    संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख के पास पहुँच रही है.

    अगर संख्या इसी गति से बढ़ती रही तो अगले कुछ दिनों में आँकड़ा इससे भी आगे निकल जाएगा.

    लेकिन ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने महामारी पर मौन साध रखा है.

    पिछले कुछ दिनों से उनका ध्यान सुप्रीम कोर्ट की ओर से फ़ेक न्यूज़ के आरोपों की कराई जा रही जाँच पर लगा है, जिसे वो राजनीतिक रूप से प्रेरित बताते हैं.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़जी-7 सम्मेलन के लिए अमरीका नहीं जाएँगी एंगेला मर्केल

    एंगेला मैरकल

    जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के प्रवक्ता ने कहा है कि वो जून के अंत में जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगी.

    कोरोना महामारी के कारण पहले ये सम्मेलन ऑनलाइन करवाने की योजना बनाई गई थी. पर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले सप्ताह कहा कि वो ख़ुद अमरीका में इस सम्मेलन की मेज़बानी करेंगे.

    जर्मन चांसलर के प्रवक्ता स्टीफ़न सीबर्ट ने अब कहा है,"अभी की महामारी की स्थिति को देखते हुए वो वाशिंगटन नहीं जा सकतीं. हालाँकि, चांसलर इस निमंत्रण के लिए अमरीकी राष्ट्रपति का आभार जताती हैं."

    लेकिन फ़्रांस के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉं कैंप डेविड जाना चाहेंगे बशर्ते उनकी सेहत इसकी इजाज़त दे.