scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी सरकार 2.0 का 1 साल, देश के नाम पत्र में पीएम ने लिखी ये बड़ी बातें

मोदी सरकार 2.0 का 1 साल, देश के नाम पत्र में पीएम ने लिखी ये बड़ी बातें

मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री ने देश के नाम एक पत्र लिखा है. पत्र में सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ कोरोना का भी जिक्र है. पत्र में प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि जैसे देश कोरोना से लड़ा है वैसे ही आर्थिक मोर्चे पर भी मिसाल कायम करेगा. प्रधानमंत्री ने पत्र में मजदूरों की तकलीफ का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा कि आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा. देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी. इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. देखिए वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi has written a letter to the citizens of India to mark the first anniversary of his second term in office. The PM Modi-led NDA government had first come to power on May 26, 2014. He was re-elected as PM with a landslide victory on May 23. Modi took an oath to the office again on May 30. In his letter, PM Modi has shared the various schemes launched by the Modi government during the first and second term and the monumental challenges faced by it. Watch video.

Advertisement
Advertisement