Please enable javascript.Exit Strategy For Corona Lockdown,एग्जिट प्लान: 2 सरकारी पैनलों की लॉकडाउन न बढ़ाने और स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल बंद रखने की सिफारिश - 2 government committees want corona lockdown lifted but more stringent measures in containment zones - Navbharat Times

एग्जिट प्लान: 2 सरकारी पैनलों की लॉकडाउन न बढ़ाने और स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल बंद रखने की सिफारिश

नवभारतटाइम्स.कॉम | 29 May 2020, 3:25 pm
Subscribe

कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से निपटने के लिए सरकार द्वारा गठित 2 पैनलों ने लॉकडाउन को हटाने की सिफारिश की है। पैनलों ने हालांकि बुरी तरह प्रभावित इलाकों में पाबंदियों को न सिर्फ जारी रखने बल्कि उन्हें और सख्त करने की सिफारिश (Exit strategy for covid-19 lockdown) की है।

हाइलाइट्स

  • कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए 2 पैनलों ने लॉकडाउन और न बढ़ाने की सिफारिश की है
  • पैनलों ने बुरी तरह प्रभावित इलाकों के अलावा बाकी जगहों से लॉकडाउन हटाने की सिफारिश की
  • स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थलों को छोड़कर सभी पाबंदियों को हटाने की सिफारिश
lockdown-india
नई दिल्ली
कोरोना वायरस लॉकडाउन 4 (coutdown of coronavirus lockdown 4.0) के खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सबके मन में सवाल उठ रहा है कि लॉकडाउन-5 का ऐलान होगा या अब पाबंदियों को उठा लिया जाएगा। इसके लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री मंथन कर रहे हैं तो राज्यों से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं। इस बीच कोरोना से निपटने के लिए सरकार द्वारा बनए गए 2 अहम पैनलों ने लॉकडाउन को और आगे न बढ़ाने की सिफारिश की है। हालांकि, कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में पाबंदियों को बरकरार रखने की सिफारिश की गई है। इस पर आखिरी फैसला शनिवार को लिया जा सकता है।
बुरी तरह प्रभावित शहरों में पाबंदियां जारी रखने की सिफारिश
इन दोनों पैनलों ने लॉकडाउन 4.0 से निकलने के लिए एक एग्जिट स्ट्रैटिजी को पेश किया है। इसमें सिफारिश की गई है कि बुरी तरह प्रभावित इलाकों में पाबंदियों को जारी रखा जाए और जरूरत पड़े तो और ज्यादा सख्ती की जाए लेकिन बाकी जगहों से लॉकडाउन उठा लिया जाए।

देश में कहां, कितने कोरोना के मरीज, पूरी लिस्ट

स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थानों को छोड़कर सभी पाबंदियां हटेंगी?
पैनलों की रिपोर्ट से वाकिफ लोगों ने हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉलों और धार्मिक स्थानों को छोड़कर लॉकडाउन से जुड़ी सभी पाबंदियों को हटाने की सिफारिश की गई है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अभी नहीं शुरू करने की सिफारिश की गई है।

मोदी-शाह में महामंथन, 1 जून से मिलेगी ये छूट?

विनोद पॉल और सीके मिश्रा की अगुआई वाले पैनलों की सिफारिश
सरकार ने मार्च में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 11 अधिकारप्राप्त समूहों का गठन किया था। मेडिकल इमर्जेंसी से जुड़े पैनल की अगुआई की जिम्मेदारी नीति आयोग के सदस्य विनोद पॉल को दी गई। वहीं अस्पतालों की उपलब्धता, आइसोलेशन और क्वारंटीन सुविधाओं, बीमारी की निगरानी, टेस्टिंग और इलाज से जुड़े पैनल का प्रमुख ऊर्जा सचिव सीके मिश्रा को बनाया गया था। इन्हीं दोनों पैनलों ने लॉकडाउन से एग्जिट प्लान की रणनीति के तहत सरकार को अपनी सिफारिशें भेजी हैं।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें