scorecardresearch
 

यूपी सरकार का दावा- अब तक प्रदेश लौटे 27 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर

अवनीश अवस्थी ने कहा है कि प्रदेश सरकार सभी प्रवासियों के सुरक्षित गृह राज्य वापस आने तक फ्री ट्रेन और बस सेवा जारी रखेगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

  • कहा- बगैर किसी शुल्क के उपलब्ध कराई ट्रेन-बस
  • प्रवासियों के सुरक्षित वापस आने तक जारी रहेगी सेवा

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है. संक्रमण रोकने के लिए देश में लागू किए गए लॉकडाउन के चौथे चरण को समाप्त होने में महज चंद रोज शेष बचे हैं, लेकिन न तो कोरोना केस की बढ़ती तादाद पर लगाम लग पा रही है और ना ही अलग-अलग राज्यों से अपने गृह राज्य लौट रहे प्रवासी मरीजों की संख्या में कमी आ रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर भी बड़ी संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने गृह राज्य लौट रहे हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी के अनुसार अब तक प्रदेश में 27 लाख मजदूर लौट आए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अवस्थी ने दावा किया कि इन मजदूरों को राज्य सरकार की ओर से बगैर किसी शुल्क के ट्रेन और बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी प्रवासियों के सुरक्षित गृह राज्य वापस आने तक फ्री ट्रेन और बस सेवा को जारी रखेगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटे यात्रियों ने टिकट के पैसे लिए जाने के दावे किए थे, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की काफी किरकिरी हुई थी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मजदूरों को घर वापस पहुंचाने के नाम पर बस पॉलिटिक्स भी हुई. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार से मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए 1000 बसों के परिचालन की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद 3-4 दिन तक लेटर वार चला था. कांग्रेस पार्टी मजदूरों के मुद्दे पर लगातार आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है.

Advertisement
Advertisement