Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. Post update

    इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए आपका सभी का बहुत शुक्रिया. यह लाइप पेज अब यहीं ख़त्म होता है. कोरोना वायरस की महामारी के आगेे के सभी बड़े और ज़रूरी अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. दिल्ली में सर्वाधिक 1024 नए मामले, कुल संख्या 16,000 के ऊपर

    दिल्ली सरकार का कोरोना बुलेटिन

    दिल्ली सरकार के स्वास्थ विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में दिल्ली में 1,024 नए मामले सामने आए हैं.

    इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16,281 हो गई है.

    अब तक 316 लोगों की मौत हो चुकी है.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की स्थिति पर मानवाधिकार आयोग का केंद्र, रेलवे और राज्यों को नोटिस

    View more on twitter

    राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में प्रवासी मज़दूरों को आ रही मुसीबतों को लेकर केंद्रीय गृह सचिव, रेलवे और गुजरात व बिहार की सरकारों को नोटिस भेजा है.

    आयोग ने एक बयान में कहा है कि "सरकार इन ट्रेनों में ग़रीब मज़दूरों के जीवन की रक्षा कर पाने में नाकाम रही है."

    आयोग ने कहा कि उसने मीडिया में आई रिपोर्टों पर स्वतः संज्ञान लिया है जिनमें कहा गया था कि ये ट्रेनें ना केवल देर से खुल रही हैं बल्कि कई दिनों के बाद अपने गंतव्य तक पहुँच रही हैं.

    मानवाधिकार आयोग ने लिखा है कि ऐसी ख़बरें मिली हैं कि बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में दो और दानापुर, सासाराम, गया, बेगूसराय और जहानाबाद में एक-एक यात्री की मौत हुई है जिनमें चार वर्ष का एक बच्चा भी है.

    उसने गुजरात के सूरत से बिहार के सिवान जाने वाली एक ट्रेन की ख़बर का भी ज़िक्र किया है जो बताया जा रहा है कि नौ दिन बाद सिवान पहुँची.

    आयोग ने लिखा है कि अगर ये ख़बरें सही हैं तो ये मानवाधिकारों के हनन का गंभीर मामला है.

    आयोग ने केंद्रीय गृह सचिव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और गुजरात व बिहार के मुख्य सचिवों से इस बारे में चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

  4. चीन पर फिर बरसे ट्रंप, कहा दुनिया को उसने दिया एक बहुत बुरा 'तोहफ़ा'

    View more on twitter

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना संकट को लेकर एक बार फिर चीन पर हमला किया है.

    अमरीकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "सारी दुनिया में कोरोना वायरस दौड़ रहा है, चीन का दिया एक बहुत बुरा तोहफ़ा."

    ट्रंप ने साथ ही यह भी कहा कि अमरीका में कोरोना वायरस से एक लाख लोगों की मौत होना एक बहुत दुःखद "मील का पत्थर" है.

    अमरीका में कोरोना संक्रमण से दुनिया में सबसे ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

    वहाँ अब तक लगभग 17 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं सारी दुनिया में संक्रमित रोगियों की संख्या का लगभग 30% है.

    अमरीकी राष्ट्रपति ज़ोर देते रहे हैं कि उनकी सरकार कोशिश नहीं करती तो मरने वालों की संख्या 25 गुना ज़्यादा हो सकती थी, हालाँकि उनके आलोचक उन पर समय से क़दम नहीं उठाने का आरोप लगाते हैं.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़कर्नाटक में 5 राज्यों से लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगी

    कर्नाटक ने पाँच राज्यों - महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से हवाई जहाज़, ट्रेन और वाहनों के आने पर रोक लगा दी है.

    महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में संक्रमण के मामले देश में सबसे ज़्यादा हैं.

    कर्नाटक में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 2,418 है और 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

    View more on twitter
  6. अमरीका में और 21 लाख लोग हुए बेरोज़गार

    अमरीका

    अमरीका में पिछले सप्ताह 21 लाख लोगों ने बेरोज़गारी भत्ते के लिए अर्ज़ी दी है

    इसके साथ ही अमरीका में मार्च से कोरोना संकट शुरू होने के बाद से बेरोज़गार होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर चार करोड़ हो गई है.

    ये संख्या अमरीका में काम करने वाले कुल लोगों की संख्या का 25% या एक चौथाई है.

    पिछले महीने अमरीका में बेरोज़गारी की दर बढ़कर 15% हो गई थी. 1929 की विश्व आर्थिक मंदी के बाद बेरोज़गारी की ये सबसे ऊँची दर थी.

  7. कोरोना वायरस पर बीबीसी हिंदी का ख़ास ऑडियो बुलेटिन 'कोरोना दिनभर'

    सुनिए सारिका सिंह के साथ

    View more on facebook
  8. इंडिगो की तीन उड़ानों के 11 यात्री संक्रमित

    इंडिगो एयरलाइंस के विमानों से पिछले दो दिनों में यात्रा करने वाले 11 यात्री संक्रमित पाए गए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने एयरलाइंस के हवाले से ख़बर दी है कि बुधवार को इंडिगो की बेंगलुरु-कोयंबटूर फ़्लाइट के 6 और दिल्ली-कोयंबटूर फ़्लाइट के 2 यात्री पॉज़िटिव पाए गए हैं.

    वहीं मंगलवार को दिल्ली-जम्मू फ़्लाइट से गए तीन यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने एयरलाइंस को ये कहते हुए बताया है कि इन उड़ानों के चालक दल को 14 दिनों के लिए घर पर क्वारंटीन कर दिया गया है.

    विमान से गए अन्य यात्रियों को इस बारे में सूचित किया जा रहा है.

    View more on twitter
    View more on twitter
  9. फ्रांस में अप्रैल में 850,000 लोग बेरोज़गार हुए

    फ़्रांस
    Image caption: कुछ दुकानों पर तख़्तियाँ लगी हैं - फ़ॉर सेल

    फ़्रांस में अप्रैल महीने में लगभग 850,000 लोगों की नौकरियाँ गई हैं. इसके बाद वहाँ बेरोज़गार लोगों की संख्या बढ़कर 45 लाख हो गई है.

    देश की रोज़गार एजेंसी ने कहा है कि 1996 से बेरोज़गारी का आँकड़ा दर्ज किए जाने के बाद से ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

    हालाँकि एजेंसी का कहना है कि अप्रैल में बेरोज़गार हुए लोगों में से तीन चौथाई लोग पहले ही से ऐसी नौकरियाँ कर रहे थे जो उनके कौशल से नीचे के काम थे.

    आज अमरीका में बेरोज़गारी के आँकड़े भी जारी होने वाले हैं.

    पिछले आठ हफ़्तों में वहाँ तीन करोड़ से ज़्यादा लोग नौकरियों से हाथ खो चुके हैं.

  10. कार्टून: मज़दूरों से रेल-बस का किराया न लिया जाए- सुप्रीम कोर्ट

    कार्टून
  11. ब्रेकिंग न्यूज़एक साथ 100 वैक्सीनों पर चल रहा है काम - भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार

    भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन
    Image caption: भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन

    भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने कहा है कि भारत में लगभग 30 समूह कोविड-19 का टीका बनाने की कोशिश में जुटे हैं जिनमें बड़े उद्योगों से लेकर, स्टार्टअप और अपने स्तर पर शोध करने वाले वैज्ञानिक शामिल हैं.

    के. विजय राघवन ने भारत में कोविड-19 पर से बचाव के टीकों के विकास को लेकर जारी प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से कम-से-कम 20 समूह काफ़ी तेज़ी से काम कर रहे हैं.

    प्रोफ़ेसर राघवन ने कहा, "साधारणतः वैक्सीन 10-15 साल में बनता है और इसकी लागत 200 मिलियन डॉलर के क़रीब होती है. अब हमारी कोशिश है कि इसे एक साल में बनाया जाए इसलिए एक वैक्सीन पर काम करने की जगह हम लोग एक ही समय में 100 से अधिक वैक्सीन पर काम कर रहे हैं."

    उन्होंने साथ ही कहा, "एक महत्वपूर्ण बात यह है कि, टीका सामान्य लोगों को दिया जाता है, बीमार या अधिक गंभीर लोगों को नहीं; इसलिए यह आवश्यक है कि इसकी गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और इसका सही परीक्षण किया जाए."

    कोरोना महामारी पर गठित केंद्रीय टास्क फ़ोर्स,एम्पावर्ड ग्रुप 1 के चेयरमैन और नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा, "कोरोना वायरस की लड़ाई को वैक्सीन और दवाओं के माध्यम से जीता जाएगा. हमारे देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान और फ़ार्मा उद्योग बहुत मज़बूत हैं."

    View more on twitter
  12. संबित पात्रा अस्पताल में भर्ती, कोरोना जैसे लक्षण

    संबित पात्रा

    बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को कोरोना जैसे लक्षणों के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    पार्टी सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि उन्हें तेज़ बुखार और छींकें आने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनके नमूने लिए गए हैं और जाँच की जा रही है.

  13. निसान ने बार्सिलोना में फ़ैक्ट्री बंद की, लगभग 3,000 लोग बेरोज़गार

    बार्सिलोना में निसान की फ़ैक्टरी के बाहर विरोध
    Image caption: बार्सिलोना में निसान की फ़ैक्टरी के बाहर विरोध

    दुनिया की जानी-मानी कार कंपनी निसान स्पेन के बार्सिलोना शहर में अपनी फ़ैक्टरी बंद कर रही है जिससे 2,800 लोगों की नौकरियाँ जाएँगी.

    जापानी कार कंपनी ने घाटे की वजह से दुनिया भर में फ़ेरबदल किए हैं और स्पेन में फ़ैक्टरी का बंद होना उसी योजना का हिस्सा है.

    बार्सिलोना में इस फ़ैसले के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं.

    निसान को पिछले वित्तीय वर्ष में 6.2 अरब डॉलर का घाटा हुआ था जो पिछले 10 सालों में कंपनी को हुआ पहला घाटा है.

    कोरोना महामारी के पहले भी कंपनी की गाड़ियों की बिक्री घट रही थी और महामारी के बाद से इसमें और गिरावट आई है.

  14. सऊदी अरब में आज से लॉकडाउन में ढील, मक्का में सख़्ती जारी रहेगी

    सऊदी अरब

    सऊदी अरब ने पिछले ढाई महीने से जारी लॉकडाउन में आज से ढील देना शुरू किया है.

    आज से वहाँ 24 घंटे के कर्फ़्यू में छूट दी जाएगी, सीमित समय के लिए मस्जिदों को खोला जाएगा और सरकारी कर्मचारी भी धीरे-धीरे काम पर लौटेंगे.

    मगर पवित्र शहर मक्का में पाबंदियाँ लागू रहेंगी जहाँ सबसे ज़्यादा लोगों में संक्रमण मिला है.

    सऊदी अरब, अरब जगत में महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाला मुल्क़ है.

    वहाँ 75,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 400 लोगों की मौत हुई है.

    16 मार्च को वहाँ स्वास्थ्य मंत्रालय को छोड़ सारे दफ़्तर बंद कर दिए गए थे. देश में लॉकडाउन को सख़्ती से लागू करवाया गया था.

    हालाँकि अभी भी घर से बाहर निकलने के लिए एक सरकारी ऐप के ज़रिए पास लेना होगा.

    सऊदी अरब की सरकारी एजेंसी एसपीए ने इससे पहले ख़बर दी थी कि देश में तीन चरणों में लॉकडाउन ख़त्म किया जाएगा.

    तीसरा चरण 21 जून से शुरू होगा जब सारी पाबंदियाँ हटा ली जाएँगी.

    लेकिन मक्का और मदीना में श्रद्धालुओं के आने और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी रहेगी.

    अभी ये भी स्पष्ट नहीं है कि जुलाई के आख़िर में होने वाली हज यात्रा होगी या नहीं.

  15. पाकिस्तान में संक्रमण के मामले 60 हज़ार पार, रेडियो पाकिस्तान के दो कर्मचारियों की भी मौत

    महिला

    पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान में अब तक 60 हज़ार से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1260 लोगों की मौत हुई है.

    पाकिस्तान में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सिंध प्रांत में हैं जबकि ख़ैबर पख़्तूनख़्वां में सबसे अधिक मौतें हुई हैं.

    वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गुरुवार को रेडियो पाकिस्तान के दो कर्मचारियों की मौत हो गई.

    कोविड-19 के कारण सीनियर ब्रॉडकास्ट इंजीनियर मुहम्मद अशफ़ाक़ और उर्दू न्यूज़कास्टर हुमा ज़फ़र की मौत हुई है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़प्रवासी मज़दूरों के ट्रेन टिकट, खाने-पीने और घर वापसी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश

    मज़दूर

    भारत के प्रवासी मज़दूरों की बदहाली पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजय किशन कौल और एम आर शाह की बेंच ने सुनवाई की.

    सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रवासी मज़दूरों की बदहाली का संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित क्षेत्रों को नोटिस जारी किया था जिसमें अदालत ने पूछा था कि उन्होंने प्रवासी मज़दूरों की इस स्थिति को ठीक करने के लिए क्या किया है?

    गुरुवार को केंद्र सरकार समेत कई राज्य सरकारों ने अदालत में अपना पक्ष रखा, जिसपर क़रीब घंटा भर जिरह हुई और अंत में इस मामले पर अपना अंतरिम आदेश पढ़ते हुए सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने कहा:

    • किसी भी प्रवासी मज़दूर से ट्रेन या बस का किराया ना लिया जाये. रेलवे का किराया दो राज्य सरकारों के बीच शेयर किया जाए, प्रवासी मज़दूरों से नहीं.
    • जब भी राज्य सरकारें ट्रेनों की माँग करें, तो रेलवे उन्हें ट्रेनें उपलब्ध कराये.
    • ट्रेन यात्रा के दौरान, स्टेशन से ट्रेन के चलने पर राज्य सरकारें यात्रियों के खाने और पीने की व्यवस्था करें. रेलवे मज़दूरों को यात्रा के दौरान खाना-पानी मुहैया कराये.
    • बसों में भी मज़दूरों को खाना और पानी दिया जाये.
    • राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करें कि पंजीकरण के बाद प्रवासी मज़दूरों को जल्द से जल्द बसें मुहैया करवाई जायें.
    • जो प्रवासी मज़दूर सड़कों पर पैदल सफ़र करते दिखें, स्थानीय प्रशासन उनके खाने-पीने की व्यवस्था करे और उन्हें शेल्टर होम में ले जाये.
    • सुप्रीम कोर्ट मानता है कि केंद्र और राज्य सरकारों ने कई प्रयास किये हैं, लेकिन लोगों तक इनका फ़ायदा पहुँचता दिख नहीं रहा क्योंकि कई जगह चूक हुई है.
    • प्रवासी मज़दूरों के पंजीकरण की प्रक्रिया में कई ख़ामियाँ दिखती हैं. उनके परिवहन और खाने-पीने की व्यवस्था में भी दिक्कते हैं. ऐसा भी हुआ है कि मज़दूरों ने पंजीकरण करवा लिया, फिर भी उन्हें अपने घर लौटने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा.
    • यूपी, महाराष्ट्र सरकार की दलीलों को हमने सुना पर कई राज्य सरकारें सुप्रीम कोर्ट के नोटिस का जवाब नहीं दे पाईं. उन्हें इसके लिए कुछ वक़्त दिया जाता है. केंद्र और राज्य सरकारें क्या-क्या प्रयास कर रही हैं, वो उन्हें दर्ज करें.
    • सरकारें सुप्रीम कोर्ट को बताएं कि उनका ट्रांसपोर्ट प्लान क्या है, रजिस्ट्रेशन कैसे किया जा रहा है और कितने प्रवासी मज़दूर अभी घर लौटने का इंतज़ार कर रहे हैं, उनकी संख्या कितनी है.
    • यह जानकारी देने के लिए सभी राज्य सरकारों को 5 जून तक का समय दिया जाता है.
  17. महाराष्ट्र: एक दिन में 131 पुलिसकर्मियों में हुई कोविड-19 की पुष्टि

    ANI

    महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार बीते 24 घंटे में 131 पुलिसवाले कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं और दो पुलिसवालों की कोविड-19 से मौत हुई है.

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 2095 पुलिस वाले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 22 पुलिसकर्मियों की इस महामारी से मौत हुई है.

    गुरुवार को पुलिस विभाग ने बताया कि ‘1178 पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव हैं यानी उनमें अभी भी कोविड-19 के लक्षण हैं. क़रीब 900 पुलिसकर्मी इलाज और आराम के बाद पूरी तरह ठीक हो गए हैं.’

  18. ज़रूरतमंदों की मदद के लिए सरकार अपनी तिजोरी खोले: सोनिया गांधी

    सोनिया गांधी

    कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वे अपना खजाना खोलें ताकि कोरोना वायरस की मार झेल रहे ज़रूरतमंद लोगों को मदद मिल सके.

    कांग्रेस पार्टी के ‘स्पीक अप इंडिया’ कैंपेन के तहत पोस्ट किये गए अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने अफ़सोस जताते हुए कहा कि एक ओर देश कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण गंभीर आर्थिक संकट से गुज़र रहा है लेकिन केंद्र सरकार ने लोगों के दर्द और तक़लीफ़ को अनसुना ही किया है.

    उन्होंने आगे कहा, “हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वे अपने खजाने खोले और ज़रूरतमंदों की मदद करे. अगले छह महीने तक हर परिवार के खाते में साढ़े सात हज़ार रुपये की सीधी नकद मदद दे और दस हज़ार रुपये फौरी तौर पर मुहैया कराए. जो मज़दूर अपने घरों को लौट रहे हैं उनकी सुरक्षित और मुफ़्त यात्रा का बंदोबस्त करे, रोज़गार के अवसर पैदा करे और राशन की व्यवस्था करे. साथ ही मनरेगा के तहत काम के दिनों की संख्या बढाए ताकि गांवों में लोगों को काम मिल सके.”

    कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा, “लोन देने के बजाय छोटे और मझोले इंडस्ट्री को आर्थिक राहत दी जाए ताकि करोड़ों की नौकरी को सुरक्षित किया जा सके और देश तरक्की करे. ”

    View more on twitter
  19. राहुल गांधी ने कहा- 'आवाज़ बुलंद करने का समय है', केंद्र सरकार के सामने रखीं चार माँगें

    Twittter/@RahulGandhi

    कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने आह्वान किया है कि ‘यह भारत के एक साथ खड़े होने और खुलकर बोलने का समय है.’

    ट्विटर पर अपनी एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, “देश को बोलना होगा उन भाइयों और बहनों के लिए जो जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनके लिए जिनकी आवाज़ों को दबा दिया गया है. और उनके लिए भी जो मायूसी में हैं. हम मिलकर कुछ बदलाव ला सकते हैं.”

    राहुल गांधी ने #SpeakUpIndia के साथ जो वीडियो जारी किया है, उसमें उन्हें कांग्रेस पार्टी की केंद्र सरकार से चार प्रमुख माँगों के बारे में बात करते सुना जा सकता है.

    View more on twitter

    राहुल ने कहा है, “लोगों को कर्ज़ की ज़रूरत नहीं है, आज हिन्दुस्तान को पैसे की ज़रूरत है, ग़रीब जनता को पैसे की ज़रूरत है.”

    कांग्रेस पार्टी ने ये चार माँगें रखी हैं:

    • हर ग़रीब परिवार के बैंक अकाउंट में 7500 रुपये प्रति माह, छह महीने तक डाला जाये.
    • मनरेगा को सौ नहीं, बल्कि दो सौ दिनों के लिए चलाया जाये.
    • छोटे और मझौले उद्योगों से जुड़े लोगों के लिए तुरंत एक पैकेज तैयार किया जाये.
    • जो लोग अब भी सड़कों पर मज़बूरन, पैदल अपने गाँवों को लौट रहे हैं, उनके परिवहन की सुविधा तुरंत की जाये.