scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी के साथ मजदूरों के मन की बात, कांग्रेस ने जारी किया 17 मिनट का वीडियो

राहुल गांधी के साथ मजदूरों के मन की बात, कांग्रेस ने जारी किया 17 मिनट का वीडियो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 16 मई को सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों से बातचीत की थी. राहुल गांधी ने शनिवार की सुबह अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की है. ये 17 मिनट का है. इस वीडियो की शुरुआत प्रवासी मजदूरों के पलायन के दर्द को दिखाने वाले दृश्यों से की गई है. बाद में लोगों की जुबानी उनका दर्द बताया गया है. बातचात के दौरान, राहुल गांधी को एक शख्स ने बताया कि उसे एकाएक ही लॉकडाउन की जानकारी मिली. जहां रहते थे वहां किराए में 2500 रुपये देने पड़ते थे. इसलिए अब वो झांसी रवाना हो रहे हैं. राहुल गांधी ने पूछा कि पैसे हैं पास में, खाना खा रहे हो? इस सवाल के जवाब में परिवार ने बताया कि लोग रास्ते में उन्हें खाने के लिए दे देते हैं. कई बार खाना मिलता भी है कई बार नहीं मिलता तो पैदल चलते हुए आगे बढ़ जाते हैं. देखें वीडियो.

The Congress on Saturday released a documentary film on Saturday on Rahul Gandhi's interaction with a group of migrant labourers last week, demanding justice for such workers who are walking hundreds of kilometres to their homes amid the coronavirus lockdown. In the 17-minute clip captures the pain and helplessness of the migrant labourers and their families. Watch the video here.

Advertisement
Advertisement