scorecardresearch
 

e Sahitya Aajtak: अनूप जलोटा ने बताया फिटनेस का राज, बोले करोना से लड़ने को तैयार

वैसे तो इस समय दुनिया में कोरोना से ठीक होने की कोई दवाई सामने नहीं आई है, लेकिन इससे बचने के कई उपाय हैं. ऐसा ही एक उपाय है योग, जिसकी पैरवी खुद अनूप जलोटा कर रहे हैं.

Advertisement
X
अनूप जलोटा
अनूप जलोटा

शुक्रवार को आयोजि‍त साहित्य आजतक के मंच पर अपने भजनों से अनूप जलोटा ने जबरदस्त समा बांधा. उनकी आवाज में भजन सुन हर किसी का दिल खुश हो गया. अब क्योंकि कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है, ऐसे में अनूप जलोटा के भजन भी कोरोना और लॉकडाउन के इर्द-गिर्द ही घूमे. उन्होंने इसके अलावा कई जरूरी संदेश भी दिए.

कोरोना से बचने के लिए अनोखे मंत्र

वैसे तो इस समय दुनिया में कोरोना से ठीक होने की कोई दवाई सामने नहीं आई है, लेकिन इससे बचने के कई उपाय हैं. ऐसा ही एक उपाय है योग, जिसकी पैरवी खुद अनूप जलोटा कर रहे हैं. उन्होंने साहित्य आजतक के मंच पर योग का महत्व भी बताया और दूसरों को भी इस संकट की घड़ी मे ऐसा करने की सलाह दी.

अनूप जलोटा कहते हैं- इस लॉकडाउन में हर किसी को अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत करना चाहिए. योग के जरिए मजबूत इम्यून की दीवार बनाने की आवश्यकता है जिससे कोरोना या कोई दूसरा वायरस हमारा कुछ ना बिगाड़ सके. बता दें कि अनूप जलोटा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वो खुद भी योग अभ्यास करते हैं. उनकी मानें तो पिछले 50 साल से वो योग कर रहे हैं, जिसके चलते कोरोना तो दूर तो उन्हें कभी खांसी जुखाम तक नहीं होता.

भजन के जरिए बढ़ाई हिम्मत

Advertisement

अब अनूप जलोटा ने साहित्य आजतक के मंच से सभी से ऐसा करने की अपील की है. उन्होंने योग की शक्ति में विश्वास दिखाया है. वैसे इस कार्यक्रम में अनूप जलोटा ने अपने भजन के जरिए भी कई संदेश दिए. उन्होंने सभी को हिम्मत बनाए रखने के लिए कहा और इस सकंट की घड़ी में सकारात्मक रहने की सलाह दी. अनूप जलोटा ने इस बात पर चिंता भी जाहिर की है कि मुंबई में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. अनूप ने बताया है कि इस सिलसिले में उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री से बात की है.

e Sahitya Aajtak: 50 साल से योग कर रहा, खांसी-जुकाम-बुखार मुझे होता नहीं, बोले अनूप जलोटा

e-साहित्य आजतक: मुंबई में बढ़ते कोरोना केस से परेशान अनूप जलोटा, होम मिनिस्टर से की बात

बता दें कि ये ई साहित्य आजतक तीन दिन तक लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने वाला है और हर बड़ा सितारा दर्शकों संग अपने अनुभव साझा करेगा.

Advertisement
Advertisement