Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. शादाब नाज़मी

    बीबीसी संवाददाता

    प्रवासी मज़दूर

    देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद हज़ारों मज़दूर अपने घर पहुंचने के लिए पैदल ही चलने को मजबूर हो गए थे.

    और पढ़ें
    next
  2. Post update

    इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  3. दिन भर में आज जो कुछ हुआ

    कोरोना वायरस
    • अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में प्रार्थना की जगहें ‘तुरंत खोली जानी’ चाहिए. उन्होंने कहा, “अमरीका में हमें बहुत प्रार्थनाओं की ज़रूरत है.”
    • विज्ञान की शोध पत्रिका लैंसेट ने अपनी स्टडी में पाया है कि कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज में जहां हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्विन दवाई दी जा रही है वहां मरने का ख़तरा ज़्यादा है. स्टडी में पाया गया है कि इस दवाई से कोरोना संक्रमितों को कोई फ़ायदा नहीं हो रहा है. हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि वो कोविड 19 बीमारी से बचने के लिए हाइड्रॉक्सिक्लोरोक्विन ले रहे हैं.
    • भारत में शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,25,101 हो गई है. इस सप्ताह दूसरी बार एक दिन में 6,000 से ज़्यादा नए मामले आए हैं. शुक्रवार को यहां 6,088 मामलों की पुष्टि हुई थी.
    • भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अगले दस दिनों के लिए 2600 ट्रेनें शेड्यूल की गई हैं.
    • चीन में कोरोना महामारी फैलने के बाद पहली बार किसी दिन एक भी मामला सामने नहीं आया है. चीन में पिछले 24 घंटों में कोई नया संक्रमण नहीं दर्ज हुआ. हालाँकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि चीन में बाहर से आए लोगों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इनमें ज़्यादातर ऐसे चीनी नागरिक हैं जो विदेशों से लौट रहे हैं.
    • चीन ने पूरी दुनिया को चौंकाते हुए वुहान में एक ही दिन में 14,70,950 लोगों का कोरोना टेस्ट कर लिया है. लाखों की संख्या में टेस्ट होने के बाद राहत की बात यह है कि कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
    • ब्रिटेन ने एक नया आदेश जारी किया है जिसके अनुसार आठ जून से विदेश से आने वाले लोगों को अब दो हफ़्तों के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटीन में रहना होगा. नियम का उल्लंघन करने पर एक हज़ार पाउंड का जुर्माना लगाया जाएगा. हालांकि अनिवार्य क्वारंटीन का ये नियम आयरलैंड से आने वाले लोगों पर लागू नहीं होगा.
    • ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार डोमिनिक क्युमिंग्स विवादों में घिर गए हैं. उन पर लॉकडाउन के उल्लंघन करने का आरोप है. देश के परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स उनके बचाव में सामने आए हैं और कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री का पूरा समर्थन प्राप्त है.
    • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनिया गुटेरेश ने कोविड-19 की महामारी के मद्देनज़र दुनिया भर में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में संघर्ष विराम की अपील की थी ताकि इस बीमारी पर ध्यान दिया जा सके.
    • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि दक्षिण अमरीका कोरोना वायरस से फैली महामारी का नया केंद्र बन गया है. दक्षिण अमरीकी देश ब्राज़ील कोविड-19 की महामारी से सबसे ज़्यादा चपेट में है. जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार संक्रमितों की संख्या के मामले में अमरीका और रूस के बाद ब्राज़ील तीसरे नंबर पर है. यहां 3,30,890 लोग कोरोना संक्रमित हैं जबकि 21,048 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
    • स्पेनिश सरकार ने देश के सबसे बड़े प्रोफेशनल फुटबॉल लीग ला लीगा के मैचों को 8 जून से कराने की अनुमति दे दी है. ला लीगा को कोरोना वायरस के चलते मार्च में निलंबित किया गया था.
    • सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए रमज़ान के आख़िरी जुमे के दिन मस्जिदें बंद रहेंगी.
    • दुनिया की जानी-मानी कार रेंटल कंपनी हर्ट्ज़ ने कोरोना संकट के दौरान कारोबार ठप होने के बाद अमरीका में दिवालिया होने के लिए अर्ज़ी दी है.
  4. अमरीका में 16 लाख 11 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित

    अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 16 लाख 11 हजार से अधिक हो गए हैं.

    जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,11,691 हो गई है जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 96,479 पहुंच चुकी है.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़एक दिन में 14 लाख 70 हज़ार से ज़्यादा लोगों का टेस्ट

    वुहान

    चीन के वुहान में कोविड-19 का पहला मामला बीते साल सामने आया था. इसके बाद धीरे धीरे इसने पहले पूरे वुहान को अपनी चपेट में लिया और इसके बाद पूरी दुनिया इस महामारी का सामना कर रही है.

    वुहान में हालात अब बेहतर हैं लेकिन चीनी अधिकारियों ने दो सप्ताह के अंदर वुहान के प्रत्येक शख़्स यानी करीब 1.1 करोड़ लोगों को कोरोना टेस्ट करने का फ़ैसला लिया.

    चीनी अधिकारियों के मुताबिक कारोबार और स्कूल खोलने से पहले यह करना ज़रूरी है. इस बहाने उन मरीज़ों का पता भी चल जाएगा जिनमें कोरोना के कोई लक्षण मौजूद नहीं है.

    इस सिलसिले में वुहान में 18 मई को 4,67,847 लोगों के टेस्ट किए गए. गुरुवार को वुहान में 10 लाख से ज़्यादा लोगों का टेस्ट किया गया. शुक्रवार को चीन ने पूरी दुनिया को चौंकाते हुए एक ही दिन में 14,70,950 लोगों का कोरोना टेस्ट कर लिया है.

    लाखों की संख्या में टेस्ट होने के बाद राहत की बात यह है कि कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

    चीन में कोरोना मरीजों की संख्या 84000 है जबकि इसकी चपेट में आकर 4600 लोगों की मौत हुई है.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़स्पेनिश फुटबॉल लीग के मैचों की अनुमति

    फुटबॉल

    स्पेनिश सरकार ने देश के सबसे बड़े प्रोफेशनल फुटबॉल लीग ला लीगा के मैचों को 8 जून से कराने की अनुमति दे दी है.

    ला लीगा को कोरोना वायरस के चलते मार्च में निलंबित किया गया था. हालांकि बीते सप्ताह से कई टीम और उसके खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया था.

    कोरोना वायरस ने जिन देशों में सबसे ज़्यादा तबाही मचाई है, उसमें स्पेन शामिल है. लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से देश भर में पाबंदियों में ढील दी जा रही है.

    बीते सप्ताह जर्मन फुटबॉल लीग बुंडललीगा को शुरू करने की अनुमति मिल गई थी.

  7. महाराष्ट्र में 1,671 पुलिसकर्मी पॉज़िटिव, 18 की मौत

    कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र की पुलिस ने बताया है कि राज्य में 1,671 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

    इनमें 174 पुलिस अधिकारी हैं और 1497 पुलिस सेवा के कर्मचारी.

    राज्य में अब तक 18 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो चुकी है.

    View more on twitter
  8. उत्तर प्रदेश में 214 नए मामले, कुल रोगियों की संख्या 5,819

    उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की ताज़ा स्थिति बताई -

    • नए मामले - 214
    • कुल मामले - 5,819
    • ऐक्टिव मामले - 2332
    • मौत - 152

    वहीं प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब तक विभिन्न प्रदेशों से ट्रेनों, बसों को मिलाकर 21 लाख श्रमिक और कामगार प्रदेश में आ चुके हैं.

    अब तक 1018 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 13 लाख 54 हज़ार से अधिक लोग राज्य में आ चुके हैं.

    View more on twitter
    View more on twitter
  9. ब्रेकिंग न्यूज़बर्लिन की चर्च में मुसलमानों ने पढ़ी नमाज़

    बर्लिन की चर्च

    जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक चर्च ने कोरोना संकट की वजह से अपने दरवाज़े मुसलमानों के लिए खोल दिए हैं.

    शहर की दारस्सलाम मस्जिद में आम तौर पर रमज़ान के महीने में जुमे की आख़िरी नमाज़ के लिए सैकड़ों नमाज़ी आते हैं.

    मगर लॉकडाउन की वजह से इस बार लोगों को आपस में डेढ़ मीटर की दूरी रखना अनिवार्य है और इस वजह से मस्जिद में लगभग 50 ही लोग आ सकते थे.

    इसलिए शहर की मार्था लुथरन चर्च के पादरियों ने नमाज़ियों को चर्च में नमाज़ पढ़ने देने का फ़ैसला किया.

    दारस्सलाम मस्जिद के इमाम ने कहा,"महामारी ने हमें एकजुट कर दिया है. संकट में लोग क़रीब आते हैं."

    बर्लिन
  10. ब्रेकिंग न्यूज़अगले दस दिनों में चलेंगी 2600 ट्रेनें

    स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अगले दस दिनों के लिए 2600 ट्रेनें शेड्यूल की गई हैं. हमारा अनुमान है कि हम अगले दस दिनों में 36 लाख यात्रियों को यात्रा कराने में समर्थ होंगे.

    इसके अतिरिक्त अगर राज्य सरकारें चाहें तो हम किसी भी स्टेशन पर ट्रेन उपलब्ध करा सकते हैं. हमारे पास एक राज्य की सीमा के अंदर भी ट्रेन चलाने की तैयारी है. चेयरमैन ने ये भी कहा है कि ये सेवाएं तब तक चलती रहेंगी जब तक कि श्रमिक भाई अपने गंतव्य स्थानों तक नहीं पहुंच जाते.

    रेलवे के रिज़र्वेशन के लिए आरक्षित टिकट की खिड़कियां खोलने का फ़ैसला किया है. रेलवे कोच जिन्हें कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया था उनमें से पचास फीसदी कोचों को श्रमिक ट्रेन में इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया गया है.

    भारतीय रेल
    भारतीय रेल
    भारतीय रेल
  11. दिल्ली में 591 नए मामले, संख्या 13 हज़ार के पास पहुँची

    दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में कोरोना की आज की स्थिति ये बताई है -

    • 24 घंटे में नए मामले - 591
    • कुल मामले - 12910
    • मारे गए लोगों की संख्या - 231
    दिल्ली सरकार का कोरोना बुलेटिन
  12. ब्रेकिंग न्यूज़अगस्त से पहले अच्छी संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें - हरदीप सिंह पुरी

    हरदीप सिंह पुरी

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि सरकार अगस्त से पहले अच्छी संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर सकेगी.

    केंद्रीय मंत्री ने आज घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने की योजना पर फ़ेसबुक लाइव में सवालों के जवाब दिए.

    देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें फिर से शुरू की जा रही हैं जिसकी घोषणा इस सप्ताह की गई.

    View more on twitter
  13. Video content

    Video caption: लॉकडाउन में मनोरंजन का नया अंदाज़

    लॉकडाउन के बीच दक्षिण अफ़्रीका में टीवी कलाकार कैसे कर रहे लोगों का मनोरंजन

  14. सऊदी अरब में ईद कल, बंद रहेंगी मस्जिदें

    ईद सऊदी

    सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए कल यानी रमज़ान के आख़िरी जुमे के दिन मस्जिदें बंद रहीं. ये रमज़ान के महीने का आख़िरी जुमा था. खाड़ी के देशों में ईद रविवार को मनाई जाएगी. सऊदी अरब के सरकारी टीवी चैनल पर देश के इस्लामी मामलों के मंत्री अब्दुल लतीफ़ अल-शेख़ ने मस्जिदों में नमाज़ नहीं पढ़े जाने के निर्देश दिए.

    सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार मदीना की मस्जिद के इमाम शेख़ अब्दुल बारी अल-थुबैती ने अपने जुमे के भाषण में कहा,"महामारी की वजह से मुस्लिम लोग अपने घरों में नमाज़ पढ़ेंगे."

    रमज़ान के महीने में सऊदी अरब की दो मुख्य मस्जिदों - मक्का और मदीना - में वहाँ के इमामों ने ख़ाली मस्जिदों में नमाज़ पढ़ी. संयुक्त अरब अमीरात या यूएई में दुबई सरकार के मीडिया ऑफ़िस ने ट्विटर पर मस्जिदों के बंद रहने की सूचना दी और कहा कि इस बार ईद के दौरान लोगों को मिलने-जुलने और बच्चों को ईदी या तोहफ़े देने से बचना चाहिए.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़चीन में पहली बार संक्रमण की संख्या शून्य

    कोरोना

    चीन में कोरोना महामारी फैलने के बाद पहली बार किसी दिन एक भी मामला सामने नहीं आया है. चीन में पिछले 24 घंटों में कोई नया संक्रमण नहीं दर्ज हुआ.

    पिछले साल के अंत में चीन के वुहान शहर से ही संक्रमण शुरू हुआ था जिसने कुछ ही महीनों के भीतर सारी दुनिया को चपेट में ले लिया.

    मगर मार्च से चीन में संक्रमण के मामलों में तेज़ गिरावट आई जिसकी वजह वहाँ पाबंदियों का सख़्ती से पालन बताया जा रहा है.

    हालाँकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि चीन में बाहर से आए लोगों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इनमें ज़्यादातर ऐसे चीनी नागरिक हैं जो विदेशों से लौट रहे हैं.

    हाल के हफ़्तों में पूर्वोत्तर चीन के सीमावर्ती जिलिन और हेइलॉन्गजियांग प्रांत संक्रमण का केंद्र बनते जा रहे हैं. वुहान में भी इस महीने पहली बार कुछ इलाक़ों में संक्रमण के मामले मिले. वहाँ आठ अप्रैल को लॉकडाउन हटा लिया गया था.

    इसके बाद वहाँ अधिकारियों ने चेतावनी दी कि महामारी को रोकने के लिए लागू किए गए उपायों में ढील नहीं देनी चाहिए. उन्होंने वुहान के एक करोड़ 10 लाख बाशिंदों के टेस्ट के लिए अभियान शुरू करने की भी बात की.

  16. ईवा ओंटीवेरोस

    बीबीसी न्यूज़

    कोरोना वायरस

    जिन देशों ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और लॉकडाउन पर जोर दिया वहां महामारी पर लगाम लगती दिखी. लेकिन जहां टेस्ट कम हुए वहां नतीजे चिंता में डालने वाले हैं.

    और पढ़ें
    next
  17. ब्रेकिंग न्यूज़भारत में एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा 6,654 नए मामले, सवा लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित

    भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले 24 घंटों के भीतर रिकॉर्ड 6,654 नए मामले दर्ज किए गए.

    शनिवार को आए स्वास्थ्य मंत्रालय के इन आँकड़ों के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या सवा लाख से ऊपर (125,101) हो गई है.

    इस सप्ताह दूसरी बार ऐसा हुआ है जब एक ही दिन में 6,000 से ज़्यादा नए मामले आए हैं.

    शुक्रवार को 6,088 मामलों की पुष्टि हुई थी.

    पिछले 24 घंटों में 137 लोगों की मृत्यु हुई है जिसके बाद भारत में महामारी से मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 3,720 हो गई है.

    कोविड-19 से ठीक होने की दर 41% है. अब तक 51,783 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.

    कोविड-19 ट्रैकर
  18. इंडोनेशिया में ईद से पहले ग़ैर-क़ानूनी तौर पर यात्रा करने की कोशिशों से सरकार परेशान

    इंडोनेशिया

    इंडोनेशिया में ईद से पहले कई हज़ारों लोग तस्करों और ज़ाली काग़ज़ातों के ज़रिए अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे दुनिया की सबसे ज़्यादा मुस्लिम आबादी वाले इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से ऊपर जा सकते हैं.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी को इंडोनेशिया की कोविड टास्क फ़ोर्स के प्रमुख डोनी मोनार्डो ने बताया,"ये एक चिंताजनक बात है. जो लोग दूसरे इलाक़ों में जा रहे हैं वो संक्रमित होकर लौटेंगे तो हमारी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा."

    भारत में होली-दिवाली या चीन के लुनर नव वर्ष या कई देशों में क्रिसमस की ही तरह ईद के मौक़े पर इंडोनेशिया में लाखों यात्री यात्राएँ करते हैं.

    इसी से चिंतित सरकार ने पिछले महीने देश में लंबी दूरी की यात्राओं पर पाबंदी लगा दी थी.

    बाद में अर्थव्यवस्था डूबने की आशंका से उसने कुछ ढील दी और बहुत ज़रूरी मामलों में ही स्वस्थ लोगों को यात्रा करने की छूट देने का फ़ैसला किया.

  19. Video content

    Video caption: कोरोना: कब लौटेंगे अमरीका में फंसे भारतीय?

    कोरोना संक्रमण के दौर में अमरीका फंसे कई भारतीय वतन वापस नहीं आ पा रहे हैं. क्या है उनकी दिक्कत?

  20. पाब्लो ओचोआ

    बीबीसी न्यूज़

    ब्राज़ील

    ब्राज़ील के राष्ट्रपति के बारे में कहा जा रहा है कि वो आग से खेल रहे हैं लेकिन फिर भी वो अपनी ही धुन में हैं. संक्रमण के मामले में ब्राज़ील अमरीका के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है.

    और पढ़ें
    next