Bihar Coronavirus News Updates, Bihar Corona Cases District-Wise Update: बिहार में शनिवार को कोरोना के 228 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2394 हो गई। इससे पहले शुक्रवार (22 मई) को कोरोना के कुल 179 नए मरीजों की पहचान हुई थी। इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2166 हो गया था। ये मरीज राज्य के 25 जिलों से मिले हैं। इस आंकड़े के बाद बिहार पंजाब को पीछे छोड़ते हुए कोरोना प्रभावित टॉप 10 राज्यों में शामिल हो गया है। दो दिनों को मिला दें तो गुरुवार और शुक्रवार को मिलाकर राज्य में 390 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से अधिकांश प्रवासी मजदूर हैं।

राजधानी पटना टॉप पर है। शुक्रवार को भी यहां 9 नए मरीज मिले। इनमें सात अथमलगोला के हैं। इस तरह पटना जिले में कुल मरीजों की संख्या 186 हो गई है। राज्य में अब तक 629 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। शुक्रवार को 36 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई।

क्वारेंटाइन सेंटर्स फुल: देश के अलग-अलग राज्यों से लौट रहे प्रावसी मजदूरों की  बढ़ती संख्या के चलते बिहार में क्वारेंटाइन सेंटर्स फुल हो गए हैं। ऐसे में प्रशासन ने सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, कोलकाता और बेंगलुरु को छोड़कर अन्य शहरों से वापस आ रहे प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन करने का फैसला किया है। प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने इस आशय का पत्र सभी जिला पदाधिकारियों को भेज दिया है।

Coronavirus in India Live Updates

पटना में अब सातों दिन दुकानें खुलेंगी लेकिन इसके लिए ऑड-ईवन फार्मूला अपनाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने अलग-अलग दिन अलग-अलग दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। ये दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुली कहेंगी। अब शॉपिंग कॉम्पप्लेक्स और मार्केट भी सातों दिन खोलने की मंजूरी दी गई है। हालांकि, कुछ दुकानों को रोज खोलने की अनुमति होगी। ऐसे दुकानों में किराना, डेयरी, मेडिकल, ई-कॉमर्स, पशु चारा, अनाज मंडी, मीट-मछली की दुकानें, सभी अस्पताल, व ऑटो गैरेज भी शामिल है।

प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि अब उन्हें प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर पर भेजा जाएगा जो 11 चिन्हित शहरों से लौटे हैं। यानी जो प्रवासी श्रमिक सूरत, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, कोलकाता, नोएडा और बेंगलुरु जैसे हाई रिस्क और मध्यम जोखिम वाले शहरों से लौटे हैं, उन्हें ही क्वारंटीन सेंटर पर रखा जाएगा। बाकी सभी लोग अपने-अपने घर जा सकेंगे।

Live Blog

06:15 (IST)24 May 2020
संक्रमण के नए मामलों में सर्वाधिक 13 बक्सर जिले में आए

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में सर्वाधिक 13 मामले बक्सर से हैं। वहीं, खगड़िया में नौ, गया में सात,पूर्वी चंपारण में छह, भागलपुर ,पश्चिमी चंपारण और सीमामढ़ी में पांच-पांच, बेगूसराय,मुजफ्फरपुर और मुंगेर में तीन-तीन और अरवल,कैमूर में एक-एक मामले सामने आए हैं।

05:41 (IST)24 May 2020
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 629 लोग स्वस्थ

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 629 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में संक्रमण का पहला मामला 22 मार्च को सामने आया था और चार सप्ताह बाद सौ का आंकड़ा पार हुआ था, लेकिन राज्य में प्रवासी श्रमिकों के लौटने के बाद से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।

04:56 (IST)24 May 2020

कानून मंत्री ने ज्योति को प्रशिक्षण दिलाने का अनुरोध किया

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को खेल मंत्री किरण रिजिजू से 15 वर्षीय ज्योति कुमारी पासवान को साइकिलिंग का प्रशिक्षण दिलाने में मदद का अनुरोध किया जो लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से 1,200 किलोमीटर दूर बिहार के दरभंगा ले कर गई थी।

04:20 (IST)24 May 2020
दिल्ली से बिहार पहुंचे प्रवासी श्रमिक की संक्रमण से मौत


दिल्ली से बिहार पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद एक प्रवासी श्रमिक की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार वह खगड़िया जिले का रहने वाला था और मंगलवार को एक विशेष ट्रेन से आया था। उसे तेज बुखार था और स्टेशन पर कुछ ही घंटे के भीतर उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसका नमूना लिया गया और जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

03:00 (IST)24 May 2020
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले, कुल मामले बढ़ कर 2,166 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,166 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में सर्वाधिक 13 मामले बक्सर से हैं। वहीं, खगड़िया में नौ, गया में सात,पूर्वी चंपारण में छह, भागलपुर ,पश्चिमी चंपारण और सीमामढ़ी में पांच-पांच, बेगूसराय,मुजफ्फरपुर और मुंगेर में तीन-तीन और अरवल,कैमूर में एक-एक मामले सामने आए हैं। शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘61 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,166 हो गए। वे किस तरह संक्रमित हुए, इस बात का हम पता लगा रहे हैं।’’  

22:10 (IST)23 May 2020
21 जिलों में 179 केस

बिहार के 21 जिलों में शनिवार को 179 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2345 हो गई।  इनमें पटना से 3, दरभंगा से 9, मधेपुरा से 19, रोहतास से 31, बक्सर एक, अरवल से 2, औरंगाबाद से एक, भागलपुर से एक, बांका से 6, मधुबनी से 4 और सुपौल जिले से 5 मामले भी शामिल हैं।

21:49 (IST)23 May 2020
किस राज्य में कितने मरीज

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक संक्रमण से मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। देश में संक्रमण के सर्वाधिक 44,582 मामले महाराष्ट्र में, तमिलनाडु में 14,753, गुजरात में 13,268 और दिल्ली में 12,319 मामले हैं। राजस्थान में संक्रमण के 6,494 मामले, मध्य प्रदेश में 6,170 मामले, उत्तर प्रदेश में 5,735 मामले हैं। पश्चिम बंगाल में 3,332 मामले, आंध्र प्रदेश में 2,709 मामले और बिहार में 2,177 मामले हैं। पंजाब में संक्रमितों की संख्या 2,029, तेलंगाना में 1,761, कर्नाटक में 1,743, जम्मू-कश्मीर में 1,489 और ओडिशा में यह संख्या 1,189 है। हरियाणा में कोविड-19 के 1,067 मामले, केरल में 732 मामले, झारखंड में 308 मामले और असम में 259 मामले अब तक सामने आए हैं। चंडीगढ़ में 218, त्रिपुरा में 175 और छतीसगढ़ में संक्रमण के 172 मामले हैं। हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 168 मामले, उत्तराखंड में 153 मामले, गोवा में 54 मामले, लद्दाख में 44 मामले, अंडमान-निकोबार में 33 मामले सामने आए हैं। 

20:53 (IST)23 May 2020
बिहार के क्वारनटीन सेंटर फुल, होम क्वारेंटाइन पर जोर

देश के अलग-अलग राज्यों से लौट रहे प्रावसी मजदूरों की  बढ़ती संख्या के चलते बिहार में क्वारेंटाइन सेंटर्स फुल हो गए हैं। ऐसे में प्रशासन ने सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, कोलकाता और बेंगलुरु को छोड़कर अन्य शहरों से वापस आ रहे प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन करने का फैसला किया है। प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने इस आशय का पत्र सभी जिला पदाधिकारियों को भेज दिया है।

20:00 (IST)23 May 2020
बिहार में कोरोना के 82 और मामले आए सामने

बिहार में कोरोना के 82 और नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2345 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग इन लोगों में फैले संक्रमण के बारे में पता लगा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि अबतक 61 हजार 220 सैंपल की टेस्टिंग हुई है।

19:19 (IST)23 May 2020
पटना में अब सातों दिन दुकानें खुलेंगी लेकिन इसके लिए ऑड-ईवन फार्मूला

पटना में अब सातों दिन दुकानें खुलेंगी लेकिन इसके लिए ऑड-ईवन फार्मूला अपनाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने अलग-अलग दिन अलग-अलग दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। ये दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुली कहेंगी। अब शॉपिंग कॉम्पप्लेक्स और मार्केट भी सातों दिन खोलने की मंजूरी दी गई है। हालांकि, कुछ दुकानों को रोज खोलने की अनुमति होगी। ऐसे दुकानों में किराना, डेयरी, मेडिकल, ई-कॉमर्स, पशु चारा, अनाज मंडी, मीट-मछली की दुकानें, सभी अस्पताल, व ऑटो गैरेज भी शामिल है।

प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि अब उन्हें प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर पर भेजा जाएगा जो 11 चिन्हित शहरों से लौटे हैं। यानी जो प्रवासी श्रमिक सूरत, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, कोलकाता, नोएडा और बेंगलुरु जैसे हाई रिस्क और मध्यम जोखिम वाले शहरों से लौटे हैं, उन्हें ही क्वारंटीन सेंटर पर रखा जाएगा। बाकी सभी लोग अपने-अपने घर जा सकेंगे।

18:34 (IST)23 May 2020
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले, कुल मामले बढ़ कर 2,166 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,166 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में सर्वाधिक 13 मामले बक्सर से हैं। वहीं, खगड़िया में नौ, गया में सात,पूर्वी चंपारण में छह, भागलपुर ,पश्चिमी चंपारण और सीमामढ़ी में पांच-पांच, बेगूसराय,मुजफ्फरपुर और मुंगेर में तीन-तीन और अरवल,कैमूर में एक-एक मामले सामने आए हैं।

18:20 (IST)23 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: प्रवासी श्रमिकों के घर चले जाने से परिधान क्षेत्र पर विशेष असर नहीं

तिरुपुर के होजरी अब से प्रवासी श्रमिकों के अपने घर चले जाने से सिलेसिलाए परिधान क्षेत्र पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है। निर्यातक इकाइयां प्रमुख उपभोक्ता देशों से ऑर्डरों का इंतजार कर रही है जिससे वे उत्पादन शुरू कर सकें। तिरुपुर में करीब 9,000 परिधान विनिर्माण और इससे संबद्ध मसलन डाइंग, कटिंग और एम्ब्रॉयडरी इकाइयां हैं। इनमें 1,500 निर्यात इकाइयां हैं। इन इकाइयों को छह लाख श्रमिक काम करते हैं। इनमें से 25 प्रतिशत यानी करीब 1.7 लाख ओड़िशा, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से इकाइयों ने मार्च अंत से विनिर्माण बंद कर दिया है। इससे श्रमिक पिछले दो माह से बेरोजगार हो गए हैं।

17:43 (IST)23 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: देश में 1 साल के भीतर कोरोना का टीका बनने की उम्मीद कम- विशेषज्ञ

कोरोना वायरस का टीका तैयार करने के लिए कई भारतीय कंपनियां प्रयास कर रही हैं लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि देश में शोध अब भी शुरुआती चरण में है और अगले एक साल में किसी ठोस सफलता की संभावना कम ही है। कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए टीका विकसित करने की दिशा में भारत सरकार और निजी कंपनियों ने अपने प्रयास तेज किये हैं। इस बीमारी के कारण अब तक देश में 3700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,25,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स फंड) न्यास ने कोरोना वायरस का टीका विकसित करने के प्रयासों में मदद के लिए 100 करोड़ रुपये की रकम आवंटित की है।

17:30 (IST)23 May 2020
Coronavirus in India LIVE Updates: दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर लोगों की घर जाने के लिए जद्दोजहद

अपने सामान से भरा झोला और पीठ पर बैग लादे मोहम्मद सनी और उसका दोस्त मोहम्मद दानिश सभी विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए किसी भी तरह ईद के मौके पर बिहार के अररिया जिले में अपने घर पहुंचना चाहते हैं। शाहजहांपुर निवासी आदेश सिंह, उनकी पत्नी और तीन बच्चे तीन दिन पहले दक्षिण दिल्ली में अपने घर से निकले थे लेकिन गांव पहुंचने की कोशिश अब तक सफल नहीं हुई। टैक्सी चालकों से घर पहुंचाने के अनुरोध बेकार साबित हो रहे हैं क्योंकि वे जितना पैसा मांग रहे हैं, वो वाजिब नहीं है।

14:37 (IST)23 May 2020
25 मई से पटना से भरें उड़ान

लॉकडाउन के दो महीने बाद पटना एयरपोर्ट से भी 25 मई से उड़ान सेवा बहाल होने जा रही है। पटना को दो नई फ्लाइट मिली है। जयपुर और वाराणसी के लिए स्पाइसजेट सीधी नई उड़ानें शुरू कर रहा है। अब तक पटना से जयपुर और वाराणसी के लिए सीधी विमान सेवा नहीं थी। इसके अलावा स्पाइस जेट 25 मई से हीअमृतसर के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रही है। पटना से दिल्ली के लिए नौ जबकि मुंबई और बेंगलुरु के लिए तीन-तीन फ्लाइट 25 मई से उड़ान भरेंगी।

13:42 (IST)23 May 2020
इवांका ट्रम्प ने की तारीफ

बीमार पिता को साइकिल पर पीछे बैठाकर लागातार सात दिनों तक चलाते हुए गुड़गांव से बिहार के दरभंगा पहुंचने वाली 15 वर्षीय ज्योति की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने भी इसकी सराहना की है। ज्योति ने 1200 किमी साइकिल 7 दिनों में चलाई थी। साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उसे अगले महीने ट्रायल के लिए बुलाया है।

12:55 (IST)23 May 2020
144 नए मरीज मिले, कुल आंकड़ा 2310 हुआ

राज्य में आज (शनिवार, 23 मई) दोपहर तक कोरोना के 144 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2310 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि अबतक 61 हजार 220 सैंपल की टेस्टिंग हुई है, जिनमें 2310 पॉजिटिव पाए गए हैं। 1440 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

12:52 (IST)23 May 2020
144 नए मरीज, कुल आंकड़ा 2310

राज्य में कोरोना के 144 नए मरीजों की पुश्चि हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2310 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि अबतक 61 हजार 220 सैंपल की टेस्टिंग हुई है, जिनमें 2310 पॉजिटिव पाए गए हैं। 1440 सैंपल की रिपोर्ट आनी अबी बाकी है।

12:45 (IST)23 May 2020
वायरल वीडियो का दावा खारिज

वैशाली जिला प्रशासन ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें कौवों और आवारा कुत्तों द्वारा नोची जा रही एक अधजली लाश को लेकर दावा किया गया था कि यह कोविड-19 के मरीज का शव है। सोशल मीडया में वायरल एक वीडिया में दिखाया जा रहा था कि कौवें और आवारा कुत्ते एक लाश को नोच रहे हैं। इस वीडियो की खबर स्थानीय समाचार चैनलों द्वारा भी प्रसारित की गई और कहा गया कि यह लाश 35 वर्षीय व्यक्ति की है, जोकि पृथक-वास केंद्र में मृत पाया गया था। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा, '' ये भ्रामक और शरारती दावे हैं।''

12:24 (IST)23 May 2020
पटना में अब सातों दिन दुकानें खुलेंगी

पटना में अब सातों दिन दुकानें खुलेंगी लेकिन इसके लिए ऑड-ईवन फार्मूला अपनाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने अलग-अलग दिन अलग-अलग दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। ये दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुली कहेंगी। अब शॉपिंग कॉम्पप्लेक्स और मार्केट भी सातों दिन खोलने की मंजूरी दी गई है। हालांकि, कुछ दुकानों को रोज खोलने की अनुमति होगी। ऐसे दुकानों में किराना, डेयरी, मेडिकल, ई-कॉमर्स, पशु चारा, अनाज मंडी, मीट-मछली की दुकानें, सभी अस्पताल, व ऑटो गैरेज भी शामिल है।

11:12 (IST)23 May 2020
95 साल में पहली बार ऐसा

1925 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से ऐला नहीं करने का फैसला लिया गया है। ईद नमाज कमिटी गांधी मैदान के सदर महमूद आलम और सचिव मौलाना मो. मिस्बहुद्दीन ने समुदाय के लोगों से अपील की है कि ईद उल फ़ित्र की नमाज अदा करने के लिए गांधी मैदान में नहीं आएं। उन्होंने सभी लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया है।

10:31 (IST)23 May 2020
बिहार सरकार ने पदली पॉलिसी

प्रवासी मजदूरों की ङर वापसी की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि अब उन्हें प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर पर भेजा जाएगा जो 11 चिन्हित शहरों से लौटे हैं। यानी जो प्रवासीश्रमिक सूरत, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, कोलकाता, नोएडा और बेंगलुरु जैसे हाई रिस्क और मध्यम जोखिम वाले शहरों से लौटे हैं, उन्हें ही क्वारंटीन सेंटर पर रखा जाएगा। बाकी सभी लोग अपने-अपने घर जा सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

09:37 (IST)23 May 2020
फिर टूटा रिकॉर्ड, देश भर में सवा लाख हुए संक्रमित

भारत में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 6654 नए केस मिले हैं। इसी के साथ देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 25 हजार के आंकड़े पर पहुंच गई है। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 3720 पर आ गई है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 44 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं, 24 घंटे में 63 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1517 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

09:06 (IST)23 May 2020
बक्सर-दानापुर के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन

बाहरी राज्यों से लौट रहे बिहारी प्रवासी श्रमिकों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल जोन ने दानापुर और बक्सर के बीच रोजाना दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। शुक्रवार से इसकी शुरुआत हो गई। यह हाड़ी बक्सर और दानापुर के बीच सिर्फ आरा स्टेशन पर ही रुकेगी। 03218 बक्सर-दानापुर श्रमिक स्पेशल रोज सुबह बक्सर से 09.00 बजे खुलेगी। 10.00 बजे आरा स्टेशन पर रूकते हुए 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 03217 दानापुर-बक्सर श्रमिक स्पेशल दानापुर से दोपहर 12.00 बजे खुलेगी। 12.45 बजे आरा और 14.00 बजे बक्सर पहुंचेगी।

08:07 (IST)23 May 2020
इन जिलों से मिले नए मरीज

शुक्रवार को सबसे अधिक मधुबनी में 34, बेगूसराय में 20, गोपालगंज में 8, सारण में 6, नवादा में 3, वैशाली और अरवल में 1-1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन के अलावा समस्तीपुर में 10, पूर्वी चंपारण में 6, पश्चिमी चंपारण में 5 और मुजफ्फरपुर में 5 संक्रमित मिले। कटिहार में भी 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। खगड़िया में 5, मुंगेर में 3, मधेपुरा में भी 2 नए मिले हैं।

07:28 (IST)23 May 2020
पटना जिले में 186 मरीज

राजधानी पटना टॉप पर है। शुक्रवार को भी यहां 9 नए मरीज मिले। इनमें सात अथमलगोला के हैं। इस तरह पटना जिले में कुल मरीजों की संख्या 186 हो गई है। राज्य में अब तक 629 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। शुक्रवार को 36 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई।

07:07 (IST)23 May 2020
2166 हुए कुल मरीज

बिहार में शुक्रवार (22 मई) को कोरोना के कुल 179 नए मरीजों की पहचान हुई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2166 हो गया।

00:20 (IST)23 May 2020
बिहार में 118 और मामले सामने आए

बिहार में शुक्रवार (22 मई) को कोरोना के कुल 179 नए मरीजों की पहचान हुई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2166 हो गया। ये मरीज राज्य के 25 जिलों से मिले हैं। इस आंकड़े के बाद बिहार पंजाब को पीछे छोड़ते हुए कोरोना प्रभावित टॉप 10 राज्यों में शामिल हो गया है।

21:57 (IST)22 May 2020
क्वारंटीन सेंटर पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश पर डीएम और एसपी होंगे जिम्मेदार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ-साफ कहा है कि प्रखंड स्तर पर बनाए गए क्वारंटीन सेंटर पर अगर किसी तरह की अव्यवस्था फैलाने की कोशिश होती है तो इसके लिए हरेक जिले के डीएम और एसपी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटर पर व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी इनकी ही होगी। इन अधिकारियों पर ही असामाजिक तत्वों से निपटने की जिम्मेदारी होगी। सीएम ने बुधवार को राज्य के क्वारंटीन सेंटर की स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन की योजनाओं, जन वितरण प्रणाली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी गरीब परिवारों को मिले यह भी उन्हें सुनिश्चित करना है।

20:48 (IST)22 May 2020
राज्य में कोरोना से 11वीं मौत

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति खगड़िया जिले का रहने वाला था। 

20:02 (IST)22 May 2020
बिहार में कोरोना मरीज के शव को अधजला छोड़ा

बिहार के वैशाली जिले के दिग्घी स्थित बालिका छात्रावास में बने क्वरंटाइन सेंटर में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। प्रशासन ने शव को कोनहारा घाट पर अन्तिम संस्कार के लिये कन्हाई मलिक नाम के शख्स को 1500 रुपये देकर पल्ला झाड़ लिया। उस शख्स ने भी शव को अधजली हालत में छोड़कर भाग निकला।

15:33 (IST)22 May 2020
सोनिया गांधी पर पटना में भी FIR

पटना में भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बीजेपी के एक नेता ने केस दर्ज कराया है। कर्नाटक के वकील की शिकायत की तर्ज पर ही पटना के कंकड़बाग थाने में केस दर्ज करया गया है, जिसमें ट्वीट के जरिए लोगों की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है। बीजेपी के पूर्व मीडिया प्रभारी पंकज सिंह की शिकायत पर कंकड़बाग थाने ने आईपीसी की धारा 504, 505, 502(2) के तहत केस दर्ज किया है। आरोप है कि कांग्रेस ने पीएम केअर्स फंड के दुरुपयोग पर टिप्पणी की थी, इससे जनभावना आहत हुई है।

15:04 (IST)22 May 2020
प्रवासियों से सीएम की अपील


सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के विभिन्न क्वरारंटीन सेंटर का मुआयना किया और वहां रह रहे लोगों से बातचीत की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी इच्छुक लोग बिहार में रहकर काम करकना चाहते हैंष उनका जॉब कार्ड बनाया जाय। सीएम ने कहा सभी को उनके स्किल के मुताबिक काम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिहार के विकास में भागीदार बनें।

14:40 (IST)22 May 2020
325 लोगों को क्वारंटीन सेंटर से मिली छुट्टी

पटना के क्वारंटीन सेंटर में 14 दिनों का समय पूरा करने के बाद शुक्रवार (22 मई) को 1325 लोगों को घर भेज दिया गया है। इन लोगों को अपने-अपने घरों में भी क्वरंटीन रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें हिदायत दी गई है कि अगर उन्हें किसी तरह की परेशानी होती है या कोरोना से जुड़े कोई लक्षण दिखते हैं तो तुरंत अस्पताल से संपर्क करें और जिला प्रशासन को सूचित करें। सभी मुखियाओं और थाना प्रभारियों को इसकी निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। अगर ये लोग घरों से बाहर घूमते पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

14:15 (IST)22 May 2020
ज्योति को साइकलिंग फेडरेशन से न्योता

साइकिल चलाकर गुड़गांव से बिहार के दरभंगा पहुंचने वाली 15 वर्षीय ज्योति को साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अगले महीने ट्रायल के लिए बुलाया है। ज्योति ने 1200 किमी साइकिल 7 दिनों में चलाई थी। वह अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के सिरहुल्ली गांव पहुंची थी। फेडरेशन के चेयरमैन ओंकार सिंह ने कहा कि ज्योति अगर ट्रायल में सफल रहती हैं तो उन्हें दिल्ली स्थित नेशनल साइक्लिंग एकेडमी में जगह दी जाएगी। उसका सारा खर्चा फेडरेशन उठाएगा।

13:05 (IST)22 May 2020
हाईकोर्ट में टली सुनवाई

राज्य के क्वारंटीन सेंटर की बदहाली पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है। सरकार की तरफ से मामले में स्टेटस रिपोर्ट तैयार नहीं हो सका था, इसलिए अब मामले की सुनवाई 2 जून को होगी। उस दिन एडवोकेट जनरल खुद स्टेटस रिपोर्ट लेकर इदालत जाएंगे। सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी। राज्यभर के क्वारंटीन सेंटर पर अनियमिततताओं की खबरें रोज आ रही हैं। कई जगह हंगामा और मारपीट हो चुकी है।

12:45 (IST)22 May 2020
पल्स पोलियो की तर्ज पर होगी स्क्रीनिंग

बिहार में अब सभी प्रवासी मजदूरों की पहचान पल्स पोलियो की तर्ज पर डोर-टू-डोर की जाएगी। ताकि कोरोना मरीजों की जल्दी से जल्दी पहचान की जा सके। गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि स्क्रीनिंग की इस प्रक्रिया को एक विशेष टीम के जरकिए करवाई जाय और इसका लगातार फॉलोअप भी किया जाय ताकि कोई प्रवासी मजदूर स्क्रीनिंग से नहीं छूटे।

11:57 (IST)22 May 2020
VC से क्वारंटीन सेंटर का जायजा लेंगे नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज क्वारंटीन सेंटर का जायजा लेंगे। पूर्णिया, मोतिहारी, बेतिया, बेगूसराय, गया, रोहतास, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी और शिवहर के क्वारंटीन सेंटर का आज जायजा लेंगे और अन्य राज्यों से वापस आये प्रवासी मजदूरों से बात करेंगे।

11:37 (IST)22 May 2020
हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी सरकार

राज्य के क्वारंटीन सेंटर की बदहाली पर पटना हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई होनी है। चीफ जस्टिस की अदालत में सरकार आज स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी। सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी। राज्यभर के क्वारंटीन सेंटर पर अनियमिततताओं की खबरें रोज आ रही हैं। कई जगह हंगामा और मारपीट हो चुकी है।

10:42 (IST)22 May 2020
24 घंटों में 274 नए केस

बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 274 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2000 के करीब पहुंच गई है। 21 मई (गुरुवार) को कुल 211 नए केस सामने आए। इससे पहले 20 मई को कुल 197 नए केस सामने आए थे। 19 मई को 96 जबकि 18 मई को 103, 17 मई को 142, 16 मई को 146 और 15 मई को 48 नए केस आए थे। बिहार में प्रवासी श्रमिकों के वापसी के साथ ही इस महामारी का कहर तेजी से बढ़ने लगा है ।