scorecardresearch
 

ब्लैक टिकट बेचने वालों से सख्ती से निपटेगा रेलवे, पैसेंजर्स से भी होगी पूछताछ

रेलवे ने एसी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा इन 200 ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों में जनरल बोगी के लिए भी टिकट बुक करवाया जा सकता है. बिना कन्फर्म टिकट इन ट्रेनों में यात्रा की इजाजत नहीं होगी.

Advertisement
X
फाइल फोटो-पीटीआई
फाइल फोटो-पीटीआई

  • रेल मंत्री बोले- ब्लैक टिकट बेचने वालों की करें शिकायत
  • एक जून से देश में 200 पैसेंजर्स ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं

लॉकडाउन के बीच रेलवे ने एक जून से 200 पैसेंजर्स ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. वहीं, टिकटों की कालाबाजारी को लेकर भी सरकार पूरी सख्ती बरत रही है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगर किसी सॉफ्टवेयर के जरिए कोई अवैध तरीके से टिकट बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रेल मंत्री ने कहा कि हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि यदि कोई भी टिकट ब्लैक करने वाला उनके पास जाए या बुकिंग टिकट दे तो उसकी हेल्पलाइन पर शिकायत करें. हम टिकट दलालों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

बता दें कि रेलवे ने एसी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा इन 200 ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के लिए गुरुवार यानी आज सुबह 10 बजे बुकिंग शुरू हुई और महज एक घंटे के अंदर करीब डेढ़ लाख टिकट बुक हो गए.

Advertisement

इन ट्रेनों में जनरल बोगी के लिए भी टिकट बुक करवाया जा सकता है. बिना कन्फर्म टिकट इन ट्रेनों में यात्रा की इजाजत नहीं होगी.

एक जून से चलेंगी 200 पैसेंजर्स ट्रेनें, आज सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों ने महज एक घंटे में 1 जून से चलने वाली 73 ट्रेनों के लिए 1,49,025 टिकटों की बुकिंग कर डाली. इसके तहत 2,90,510 लोगों की टिकट बुक की गई.

Advertisement
Advertisement