Move to Jagran APP

Cyclone Amphan Updates: कैबिनेट सचिव का राज्यों को जल्द आवश्यक मदद प्रदान करने का निर्देश

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल के चक्रवात एम्फन से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति को लेकर संबंधित राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों से जानकारी ली।

By TaniskEdited By: Published: Thu, 21 May 2020 09:19 AM (IST)Updated: Thu, 21 May 2020 12:47 PM (IST)
Cyclone Amphan Updates: कैबिनेट सचिव का राज्यों को जल्द आवश्यक मदद प्रदान करने का निर्देश
Cyclone Amphan Updates: कैबिनेट सचिव का राज्यों को जल्द आवश्यक मदद प्रदान करने का निर्देश

नई दिल्ली, एजेंसियां। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल के चक्रवात एम्फन से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति को लेकर संबंधित राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों से जानकारी ली। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी भारत सरकार के हवाले से दी है। राहत और बचाव कार्यों के प्रयासों की समीक्षा करते हुए उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों को ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्य सरकारों के साथ संपर्क में रहने का और सभी आवश्यक सहायता शीघ्रता से प्रदान करने निर्देश दिया। 

loksabha election banner

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात एम्फन के कारण बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण कोलकाता एयरपोर्ट एक हिस्सा डूब गया है। गौरतलब है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में  एम्फन से भारी तबाही हुई है। बंगाल में इससे 12 लोगों की मौत हो गई है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और कुछ जगहों पर भारी बारिश की वजह से जल भराव भी हो गया। चक्रवात एम्फन बुधवार को दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा। इस दौरान 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई, बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ।

तूफान का प्रभाव कोरोना वायरस से भी बदतर - ममता बनर्जी

चक्रवात एम्फन को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस तूफान का प्रभाव कोरोना वायरस से भी बदतर था। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार ममता मंगलवार रात से राज्य सचिवालय नबन्ना में स्थिति की निगरानी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस महाविनाशकारी तूफान से दक्षिण बंगाल में भारी तबाही हुई है।

टास्क फोर्स की बैठक आज

एम्फन को लेकर गठित टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार दोपहर तीन बजे बुलाई गई है। इस बैठक में नुकसान और तत्काल लोगों तक राहत पहुंचाने और संपर्क स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने को लेकर चर्चा होगी। ममता ने कहा कि जिस तरह की सूचनाएं मिली है उससे ऐसा लग रहा है कि तूफान से एक लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। पीने का पानी से लेकर अन्य आवश्यक सामान संपर्क कटे क्षेत्रों तक पहुंचाना सरकार की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही पांच लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया था। जिससे काफी हद तक जनजीवन के नुकसान को नियंत्रित किया जा सका है। बताया गया है कि तीन घंटें में रिकार्ड 180 मिलीमीटर बारिश कोलकाता में दर्ज हुई है और महानगर तथा जिलों के कई इलाके जलमग्न हो चुके है।

पश्चिम बंगाल में ओडिशा की तुलना में ज़्यादा नुकसान

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) के प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लैंडफॉल हुआ है, वहां ओडिशा की तुलना में ज़्यादा नुकसान हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार उन्होंने कहा कि लैंडफॉल दक्षिणी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर में हुआ है। पहले गिरे हुए पेड़ों को काटकर रास्तों को साफ किया जा रहा है ताकि आवागमन शुरू हो सके।

वेंकैया नायडू ने जताया दुख

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को चक्रवात एम्फन के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया और लोगों की समय पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा  प्रशासन की सराहना की। '

कमजोर हुआ एम्फन

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात एम्फन पिछले छह घंटे में 27 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर- उत्तरपूर्व की ओर बढ़ा। एम्फन कमजोर होकर अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान (Extremely Severe Cyclonic Storm) से चक्रवाती तूफान में बदल गया है और कोलकाता से 270 किलोमीटर दूर उत्तर- उत्तरपूर्व में केंद्रीत रहा। अगले तीन घंटे में यह और कमजोर होगा। 

असम और मेघालय के लिए भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग ने असम और मेघालय के लिए भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि 21 मई को असम और मेघालय के पश्चिमी जिलों में तेज बारिश हो सकती है। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। अगले 12 घंटों के दौरान मेघालय और पश्चिम असम में 30 - 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 50 किमी प्रति घंटे की की रफ्तार से तेज हवा चलने की उम्मीद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.