Please enable javascript.Coronavirus Live Updates From India & World: कोरोना वायरस इन वर्ल्ड और भारत लाइव अपडेट्स

कोरोना वायरस LIVE अपडेट्सः पाक पीएम इमरान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई

Written ByNBT NEWS DESK | नवभारतटाइम्स.कॉम | 23 Apr 2020, 7:27 am
LIVE NOW
कोरोना वायरस LIVE अपडेट्सः पाक पीएम इमरान खान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई

दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से अब भी हाहाकार मचा हुआ है। भारत में भी केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार से ऊपर है। वहीं अब तक 659 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के हर अपडेट के लिए जुड़े रहें....

हाइलाइट्स

  • कोरोना की स्थिति को देखते हुए ग्रेटर मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने अस्पतालों के प्रमुखों को अधिकार दिया है कि वे अपने कर्मचारियों की अनुबंध अवधि बढ़ा सकते हैं।
  • पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि सरकार की तरफ से 3 मई तक फ्री इंटरनेट देने की योजना नहीं है। इस तरह का वायरल मेसेज झूठा है।
  • दिल्लीः आजादपुर सब्जी मंडी। यहां सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन होते नहीं दिखा जबकि एक सब्जी विक्रेता की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। 21 अप्रैल से मार्केट को 24 घंटे खुले रहने की इजाज़त है।
  • कोरोनाः पीएम मोदी के मुरीद हुए बिल गेट्स, चिट्ठी लिखकर की तारीफ
  • 27 अप्रैल को फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे पीएम मोदी, और बढ़ेगा लॉकडाउन?
  • मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। जिले में कुल कोरोना के केस 945 हो चुके हैं। 53 लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैः सीएमएचओ, इंदौर
  • दिल्लीः कोरोना के एक मरीज का आरोप है कि एलएनजेपी अस्पताल उन्हें तुरंत इलाज के लिए भर्ती नहं कर रहा है। आरोप लगाने वाले शख्स का कहना है कि वे 3 अन्य लोगों के साथ आज पैदल अस्पताल पहुंचे हैं और उनके घर में 7 मरीज और हैं।
  • महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए 431 नए मामले, 18 लोगों की मौत
  • लॉकडाउन में नोएडा से जैसे-तैसे गांव पहुंचा इकलौता बेटा, मां-बाप ने घर में नहीं दी एंट्री
  • पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आईः जफर मिर्जा, स्वास्थ्य राज्य मंत्री, पाकिस्तान
  • मैं कोरोना के मरीजों को प्रणायाम करने की सलाह दूंगा। यह रिकवरी में काफी कारगर होता है। मरीजों के सकारात्मक रहना चाहिए, डॉक्टरों और सरकार पर भरोसा करना चाहिए। मैं कोरोना ठीक होने के बाद पहले से ज्यादा आध्यात्मिक हो गया हूंः दिल्ली के पहले कोरोना मरीज
  • एम्स रायपुर से 2 और कोरोना पीड़ित आज डिस्चार्ज। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 36 मामले सामने आए हैं, जिनमें से केवल 8 ऐक्टिव केस हैं।
  • मध्य प्रदेशः भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज से 22 पुलिसकर्मियों समेत 44 कोरोना पीड़ित रहे लोगोंको डिस्चार्ज किया गया। भोपाल में अब तक सामने आ चुके हैं कोरोना के 303 मामले।
  • जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने आतंक निरोधी कार्रवाई में अफसरों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बोले- कोरोना के वैश्विक संकट के बीच केंद्र शासित प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश में हैं असामाजिक तत्व।
  • तेरंगानाः भारत में फंसे 100 अमेरिकी नागरिक हैदराबाद से दिल्ली के लिए रवाना, दिल्ली से अमेरिका भेजे जाएंगे सभी अमेरिकी नागरिक। हैदराबाद से ही 72 यूएई के नागरिक शारजाह के लिए विमान से रवाना।
  • कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के जींद की अनाज मंडी में लॉकडाउन के बीच किसानों को किया संबोधित।
  • राजस्थान में 153 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल केस 1888 हो गए हैंः स्वास्थ्य विभाग राजस्थान
  • यूपी का प्रतापगढ़ जिला कोरोन फ्री हो चुका है। रिम्स सैफई में पूल टेस्टिंग शुरू की गई है। 3500 आरटी-पीसीआर टेस्ट हर दिन राज्य में किए जा रहे हैंः स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश
  • यूपी में कोरोना के 112 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 1449 हो गए हैं। 21 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हुई है और 173 लोग ठीक हुए हैंः स्वास्थ्य विभाग यूपी
  • हमलोगों ने सर्विलांस, स्क्रीनिंग, टेस्टिंग और इलाज में तेजी लाई है। हमने कोरोना के मरीजों के दोगुने होने की दर को कम करके 7.1 दिन किया है। हमारा लक्ष्य सबकी सुरक्षा और मत्यदुर जीरो करने का है। राज्य में प्लाजमा थेरेपी भी हमने शुरू की हैः राजेश टोपे, स्वास्थ्य मंत्री महाराष्ट्र
  • अमरनाथ यात्रा के आयोजन पर फैसला भविष्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद होगाः पीआरओ, राजभवन, जम्मू-कश्मीर
  • दिल्ली में आज कोरोना के 92 नए मामले सामने आए। राजधानी में अब तक कुल केस 2248 सामने आए हैं। ऐक्टिव केस 1476 हैं, जबकि 724 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 48 लोगों की मौत हुई हैः मुख्यमंत्री कार्यालय दिल्ली
  • आयरलैंड के पीएम लियो वरदकर से पीएम मोदी ने की फोन पर बात। कोरोना महामारी पर हुई चर्चा।
  • दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन संख्या बढ़ाकर 89 की गई, लाडो सराय के 2 इलाकों को किया गया शामिल।
  • पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को देशभर की ग्राम पंचायतों को करेंगे संबोधित। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर करेंगे संबोधित।
  • आईसीएमआर ने कोरोना रैपिड टेस्ट को लेकर राज्यों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश। कुछ राज्यों ने किट को लेकर जताई थी आपत्ति। मंगलवार को ही राज्यों को 2 दिनों तक रैपिड टेस्ट नहीं करने को कह चुका है आईसीएमआर।
  • हरियाणा में शराब की दुकानें 3 मई तक नहीं खुलेंगी, तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगीः डेप्युटी सीएम दुष्यंत चौटाला
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना से लड़ने में मदद के लिए एक्स्ट्रा वित्तीय भुगतान करने को कहा। आशा कार्यकर्ताओं को उपयुक्त प्रटेक्टिव गियर भी उपलब्ध कराने को कहा।
  • ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सरपंचों को कोरोना से लड़ने की शपथ दिलाई।
  • दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पीड़ित मिली।
  • गुजरात में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना के कुल मामले 2407 हुएः स्वास्थ्य विभाग गुजरात
  • तेलंगाना में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए और 1 शख्स की मौत हुई। राज्य में अब तक कुल 943 केस सामने आए हैंः स्वास्थ्य विभाग, तेलंगाना
  • झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना का एक नया मामला सामने आया, राज्य में कुल केस 46 हुएः स्वास्थ्य विभाग, झारखंड
  • जम्मू-कश्मीर सूचना निदेशालय ने इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द करने वाला बयान वापस लिया।
  • पश्चिम बंगाल में कोरोना के 300 ऐक्टिव मामले हैं। 79 मरीज ठीक हो चुके हैं और 15 की मौत हुई है। राज्य में 7037 सैंपल अब तक टेस्ट किए गए हैः स्वास्थ्य विभाग, पश्चिम बंगाल
  • उत्तराखंड में कोरोना का कोई या मामला सामने नहीं आया है। राज्य में अब तक कुल 46 केस सामने आ चुके हैं।
  • दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल के कोरोना पीड़ित मिलने के बाद उसके संपर्क में आए 71 अन्य पुलिसकर्मियों को क्वांरटीन में भेजा गया।
  • महाराष्ट्र में आज कोरोना के 431 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 5649 हो गए हैं और 269 लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैः स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र
  • पंजाब में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए। जालंधर और कपूरथला में नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के कुल केस 257 हुएः स्वास्थ्य विभाग, पंजाब
  • माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा उठाए कदमों की तारीफ की। गेट्स ने कोरोना हॉट स्पॉट की पहचान, लॉकडाउन जैसे सरकार के कदमों की तारीफ की। बोले- आपकी सरकार डिजिटल क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल कर रही है।
  • कोरोना की वजह से इस साल रद्द हुई अमरनाथ यात्रा।
  • पुणे में कोरोना से आज 2 लोगों की मौत, अब तक कुल 57 लोगों की मौत।
  • बिहार में कोरोना के 5 नए मामले, राज्य में कुल केस 141 हुएः प्रिसिपल सेक्रटरी, स्वास्थ्य विभाग
  • मुंबई के धारावी में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए, यहां कुल केस अब तक 189 हो चुके हैंः बीएमसी
  • भारत ने चाइना-इंडिया एयरोब्रिज के जरिए 300 टन मेडिकल कार्गो की ढुलाई की है। स्पाइस जेट और ब्लू डार्ट के साथ मिलकर एयर इंडिया अगल 2 दिमों में 220 टन और जरूरी कार्गो की ढुलाई करेगाः नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी
  • तमिलनाडु में कोरोना के 33 नए मामले, राज्य में कुल केस बढ़कर 1,629 हुए। कुल 662 मरीज ठीक हो चुके हैं और 18 की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग, तमिलनाडु
  • केरल में आज कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 5 का विदेश दौरे का इतिहास रहा है। 3 लोगों को स्थानीय स्तर पर संक्रमण हुआ है। राज्य में कुल केस 437 हैं इनमें से 127 ऐक्टिव केस हैंः केरल सीएम पिनरई विजयन
  • हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। राज्य में 23 ऐक्टिव केस हैं, 11 लोग ठीक हो चुके हैं और 1 पीड़ित की मौत हुईः स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश
  • 27 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे पीएम मोदी।
  • पैगंबर मोहम्मद ने कहा था कि मुसलमानों को अपनी संपत्ति का 2.5 फीसदी रमजान के दौरान दान करना चाहिए। रमजान शुरू होने वाला है, मैं अपने मुस्लिम भाइयों से निवेदन करता हूं कि गरीबों को खाना खिलाएं या फिर पीएम केर्यस या सीएम रिलीफ फंड में दान देंः एसार मर्दी, डीजीपी हिमाचल प्रदेश
  • देश में अब तक कोरोना के कुल 20471 मामले सामने आए, कुल 652 लोगों की मौत। पिछले 24 घंटे में 1486 नए मामले और 49 लोगों की मौतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
  • पीएम मोदी ने हेल्थकेयर वर्कर्स की सुरक्षा के लिए लाए गए कानून की सराहना की। बोले- इस कानून से हर हेल्थकेर वर्कर की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का पता चलता है। हम उनकी सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते हैं।
  • आप सांसद भगवंत मान ने पीएम मोदी के पत्र लिखकर विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मांग की।
  • हरियाणा में कोरोना के कुल 260 मामले सामने आए हैं। इनमें से 153 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रत्येक 10 लाख की आबादी पर 511 टेस्ट किए गए हैं। 3 जिलों में कोई मामला नहींः मनोहर लाल खट्टर, सीएम हरियाणा
  • दिल्लीः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विद्या दान 2.0 पोर्टल लॉन्च किया।
  • कर्नाटक में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए, बेंगलुरु में 2, कलबुर्गी में 5 और मैसूर में 2 मामले सामने आए। राज्य में कुल मरीज 427 हुएः स्वास्थ्य विभाग कर्नाटक
  • ओडिशा के जाजपुर में कोरोना का एक मामला सामने आया, राज्य में कुल केस 83 हुएः स्वास्थ्य विभाग
  • नेपाल में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं, वहां कुल मामले 45 हो चुके हैं।
  • मेरी बेटी मोना मिल्खा सिंह न्यू यॉर्क में डॉक्टर हैं। हमें उसपर काफी गर्व है। वह रोज हमसे बात करती है और अपना ध्यान रखने को कहती है। हम उसके बारे में चिंतित हैं, लेकिन उसे अपनी ड्यूटी करना जरूरी हैः मिल्खा सिंह, पूर्व धावक
  • जम्मू-कश्मीरः कश्मीर डिवीजन में आज कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हं। राज्य में कुल मामले 407 हुएः रोहित कंसल, प्रिंसिपल सेक्रटरी, जम्मू-कश्मीर सरकार
  • नेपाल के पीएम केी शर्मा ओली ने कोरोना से निपटने के लिए भारत की तरफ से मेडिकल राहत सामग्री भेजने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
  • 12500 जनरल नर्सिंग, मिडावाइफ और ऑक्जिलरी नर्स मिडवाइफ की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन कानूनी अड़चन की वजह से उनकी पोस्टिंग नहीं हो सकी थी। ए़डवोकेट जनरल से बात कर सीएम ने अभी ऐसे 9,000 स्टाफ की नियुक्ति को मंजूरी दी हैः रघु रघु शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान।
  • पिछले बजट में सीएम की घोषणा के बाद 2,000 डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम डेढ़ महीने में इस प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे। 735 डॉक्टरों को हाल में भर्ती किया गया है और अस्पतालों में नियु्क्त किया गया हैः राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा
  • यह सही नहीं है कि हम कम टेस्ट कर रहे हैं। कुल 7037 सैंपल अब तक टेस्ट किए गए हैं। टेस्टिंग किट को वापस लेने का नोटिस आया है, यह किसकी गलती हैः पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रटरी राजीव सिन्हा
  • गृह मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर हेल्थकेयर प्रफेशनल्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के खिलाफ हिंसा पर रोक सुनिश्चित करने को कहा। हिंसा करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।
  • केंद्र द्वारा डॉक्टरों पर हमले के दोषियों को सजा के ऐलान पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर सुमेध संदनशिव बोले, हम केंद्र के के फैसले का स्वागत करते हैं। यह फैसला डॉक्टर और हेल्थकेयर प्रफेशनल का हौसला बढ़ाएगा। भविष्य में भी इस ऐक्ट को लागू रखना चाहिए।'
  • पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, महाराजगंज, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी जिले में कोरोना का कोई भी ऐक्टिव मामल नहीं हैः अमित मोहन प्रसाद, प्रिंसिपल सेक्रटरी (चिकित्सा एंव स्वास्थ्य), यूपी
  • अब तक हम सुनते थे कि पाकिस्तान आतंकियों को एक्सपोर्ट करता था, अब पता चला है कि कश्मीर में कोरोना संक्रमितों को भेजकर कश्मीर के लोगों को कोरोना से संक्रमित करना चाहता हैः दिलबाग सिंह, डीजीपी, जम्मू-कश्मीर
  • राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाली 55 साल की कोरोना मरीज की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 20 अप्रैल को मौत।
  • विमानों के संचालन पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। समय पर ऐलान किया जाएगाः प्रकाश जावड़ेकर
  • अब हेल्थ ब्रीफिंग हफ्ते में चार दिन होगी और बाकी दिन प्रेस रिलीज या कैबिनेट ब्रीफिंग होगी।
  • अगर किसी को गंभीर चोट आती है तो जुर्माने की राशि 5 लाख तक और सजा की अवधि 7 साल तक हो सकती हैः प्रकाश जावड़ेकर
  • मोदी सरकार ने पहले ही स्वास्थ्य कर्मियों के 50 लाख के इंश्योरेंस का फैसला किया था। देश में कोई भी कोविड अस्पताल नहीं था और अब 723 नए कोविड अस्पताल हैंः प्रकाश जावड़ेकर
  • अगर कोई व्यक्ति संपत्ति या डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी के वाहन का नुकसान करता है तो कीमत की दोगुनी राशि वसूली जाएगीः प्रकाश जावड़ेकर
  • राष्ट्रीय महामारी कानून के तहत (बदलाव करके) अध्यादेश लागू किया जाएगा जिसके तहत डॉक्टरों पर हमला गैरजमानती अपराध होगा। 30 दिन में जांच पूरी होगी। एक साल में फैसला आ जाएगा और कड़ी सजा यानी 3 महीने से 5 साल कैद की सजा हो सकती है। 50 हजार से 2 लाख तक जुर्माना देना पड़ सकता है।
  • मुंबई के भाटिया अस्पताल में एक डॉक्टर समेत 6 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उनका इलाज चल रहा है।
  • राजस्थान में आज कोरोना के 133 नए मामले मिले हैं। राज्य में कुल संख्या 1868 हो गई है। अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 328 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
  • बिहार में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले। पांच और लोगों को पॉजिटिव पाया गया। इसका साथ ही राज्य में कुल संख्या 136 हो गई है।
  • हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कोरोना का डबलिंग रेट 14 दिन है जबकि देश में 7.5 है। रिकवरी रेट 57 फीसदी है जबकि देश में 16 प्रतिशत ही है।
  • असम के मंत्री ने कहा कि पिछले सात दिनों में राज्य में कोरोना का कोई मामला नहीं आया है।
  • गुरुग्राम के डीएम ने बताया कि मानेसर में मारुति सुजुकी का प्लांट मेंटिनेंस के काम के लिए खोल दिया गया है। अभी प्रोडक्शन शुरू नहीं होगा।
    गुरुग्राम के डीएम ने बताया कि मानेसर में मारुति सुजुकी का प्लांट मेंटिनेंस के काम के लिए खोल दिया गया है। अभी प्रोडक्शन शुरू नहीं होगा।
  • बताया जा रहा है कि इन संक्रमित पुलिसवालों में से 12 वरिष्ठ अधिकारी हैं।
  • महाराष्ट्र में 64 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 34 मुंबई से हैं।
  • पंजाब सरकार ने कहा है कि जो लोग खुद से प्राइवेट अस्पताल में कोविड का इलाज कराने जाएंगे उन्हें खुद ही खर्च वहन करना होगा। हालांकि अस्पताल एनसीआर दिल्ली के रेट से ज्यादा नहीं ले सकेंगे।
    पंजाब सरकार ने कहा है कि जो लोग खुद से प्राइवेट अस्पताल में कोविड का इलाज कराने जाएंगे उन्हें खुद ही खर्च वहन करना होगा। हालांकि अस्पताल एनसीआर दिल्ली के रेट से ज्यादा नहीं ले सकेंगे।
  • दिल्ली और महाराष्ट्र में बहुत सारे पत्रकारों के संक्रमित होने का मामला मिला है इसलिए हमने पत्रकारों का भी टेस्ट करने का फैसला किया हैः स्वास्थ्य मंत्री, राजस्थान
  • भदूरिया थाना के प्रभारी पर भी हमला, लोगों ने की पत्थरबाजी और इसके बाद पुलिस ने भांजी लाठी
  • ITBP ने सीआईएसएफ को 1000 पीपीई और मास्क दिए
  • बताया जा रहा है कि यहां के लोगों को कई दिनों से सुविधाएं नहीं मिल रही थीं। ऐसे में लोगों ने पुलिस पर भी हमला किया।
  • पश्चिम बंगाल- 24 नॉर्थ परगना जिले में पुलिस ने भांजी लाठी। लोगों को राशन बांटा जा रहा था।
  • बिहार में कोरोना के पांच नए मामले। राज्य में कुल संख्या बढ़कर 131
  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राजीव गांधी भवन को सील किया गया है। यहां एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
    नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राजीव गांधी भवन को सील किया गया है। यहां एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
  • उत्तराखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि जिन अस्पतालों में कोविड से लड़ने के लिए उपकरणों की कमी है उन्हें सात दिन के अंदर तैयार किया जाए।
  • आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ब्रीफिंग इसलिए कैंसल की गई है क्योंकि उसी समय कैबिनेट मीटिंग की ब्रीफिंग होनी है। इसमें बाकी जानकारियां भी दी जाएंगी। अतिरिक्त जानकारियां प्रेस रिलीज के माध्यम से दी जाएंगीः सरकार के सूत्र
  • कानपुरः लॉकडाउन तोड़ने वालों की आरती उतारती पुलिस
  • अलीगढ़ में पुलिस और कुछ लोगों के बीच हुई झड़प। पुलिस का कहना है कि सब्जी विक्रेता आपस में लड़ रहे थे। पुलिस ने जब दखल दिया तो उन्होंने पुलिस पर भी हमला किया।
  • रोज शाम 4 बजे होने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय की ब्रीफिंग आज नहीं होगी।
  • मध्य प्रदेशः नरोत्तम मिश्रा को बनाया गया स्वास्थ्य मंत्री।
  • मध्य प्रदेशः रायसेन के अल्ली गांव में लोगों के सैंपल लेने पहुंची चिकित्सा टीम को गांव के बाहर ही रोका गया। लोगों ने सैंपल देने से इनकार किया। यहां 10 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं जो कि जमात से संबंधित हैं।
  • गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने अपने सांकेतिक प्रदर्शन का फैसला वापस लिया।
  • मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के एक कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह आखिरी बार 15 अप्रैल को ऑफिस गए थे। उनके संपर्क में आए सभी कर्मचारियों को सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।