scorecardresearch
 

कोरोना का कहर: इंदौर में दूसरे डॉक्टर की मौत, अब तक 27 लोगों की गई जान

इंदौर में कोरोना वायरस की चपेट में आने से दूसरे डॉक्टर की मौत हो गई. दो दिन में दूसरे डॉक्टर ने इस बीमारी से दम तोड़ा है. अब इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है.

Advertisement
X
इंदौर में दूसरे डॉक्टर की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
इंदौर में दूसरे डॉक्टर की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

  • इंदौर दूसरे डॉक्टर की कोरोना से मौत, हॉस्पिटल में थे भर्ती
  • इंदौर में कोविड- 19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 27

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक और डॉक्टर की मौत हो गई. दो दिन में यह दूसरे डॉक्टर की मौत हुई है. वहीं इंदौर शहर में कोरोना मरीजों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

कोरोना मरीज डॉक्टर की मौत अरविंदो हॉस्पिटल में हुई. डॉक्टर ओम प्रकाश चौहान 169 ब्रह्मबाग कॉलोनी में रहते थे. उनकी आयु 65 वर्ष बताई जा रही है. वे बीते 7 दिनों से बीमार थे. दो दिन पहले उन्हें इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां कोरोना के अब तक 11 मरीज ठीक हुए हैं.

डॉक्टर ओम प्रकाश चौहान पिछले काफी समये से अपने प्राइवेट क्लिनिक के माध्यम से क्षेत्र के लोगों का इलाज कर रहे थे. डॉक्टर चौहान के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें सबसे पहले सुयश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लगातार इलाज के बाद भी डॉक्टर चौहान के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

इसके बाद उन्हें अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पर आज यानी शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टर की मौत के साथ आज इंदौर में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही अब तक यहां कोरोना बीमारी से 27 लोग दम तोड़ चुके हैं.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

इससे पहले कोरोना की चपेट में आए पहले डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की गुरुवार को मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया, डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पाजिटिव पाए गए थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था. इसके बाद उन्हें अरविंदों में शिफ्ट किया था, लेकिन गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई.

Exclusive: लॉकडाउन के चलते शिकंजे में आए वधावन ब्रदर्स, येस बैंक केस में CBI-ED को थी तलाश

Advertisement
Advertisement