Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. Post update

    ये लाइव पेज यहीं समाप्त होता है. इससे आगे देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखने और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. कोरोना वायरस: यमन में पहले कोरोना वायरस मामले की पुष्टि, सहायक संस्थाओं ने जताई चिंता

    कोरोना वायरस

    यमन में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि होने के बाद सहायता एजेंसियों ने चिंता ज़ाहिर की है.

    सालों से हो रहे गृह युद्ध की वजह से यमन में स्वास्थ्य सुविधाएं लगभग तबाह हो चुकी हैं.

    गैरसरकारी संस्था ऑक्सफैम ने कहा कि यह एक बहुत ही बड़ा झटका है. जबकि इंटरनेशनल रेस्क्यू कमिटी ने इसे एक बुरा सपना कहा.

    यमन दुनिया के सबसे बड़े मानव संकट से जूझ रहा है और लाखों की संख्या में लोग खाद्य सहायता पर आश्रित हैं. हैजा, डेंगू और मलेरिया सहित कई बीमारियां यहां पहले से हैं और यहां के आधे ही अस्पताल काम करने की स्थिति में हैं.

  3. कोरोना वायरस: एपल और गूगल आए साथ

    कोरोना वायरस

    कोरोना वायरस का मुक़ाबला करने के लिए एपल और गूगल साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

    ये दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर एक ऐसी तकनीक पर काम कर रही हैं जिससे लोगों को सचेत किया जा सकेगा.

    अगर कोई शख़्स किसी ऐसे व्यक्ति या लोगों के संपर्क में आता है जो कोरोना संक्रमित हैं जो यह टेक्नॉलजी उन्हें सतर्क करने का काम करेगी.

  4. कोरोना वायरस: इटली के प्रधानमंत्री ने मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया

    कोरोना वायरस

    इटली के प्रधानमंत्री जूज़ेप्पे कॉन्टे ने देश में लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है.

    इटली में इससे पहले 9 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. पहले यह लॉकडाउन 3 अप्रैल तक के लिए था जिसे बाद में 13 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया. और अब इसे तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

    ऐसा माना जा रहा है कि इटली में लॉकडाउन की वजह से असर पड़ा है.

    बीते 24 घंटे में इटली में मौत के 570 नए मामले सामने आए हैं जो कि बीते हफ़्ते की तुलना में कम है. बावजूद इसके इटली दुनिया का सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है. यहां अब तक सबसे अधिक मौतें हुई हैं. इटली में अब तक 18,849 मौतें हुई हैं.

  5. कोरोना वायरस : फ्रांस में मरने वालों की संख्या 13 हज़ार के पार

    फ्रांस में मरने वालों के 987 नए मामले सामने आए हैं.

    इन नए आंकड़ों के साथ ही फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 13,197 हो गई है.

    हालांकि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीज़ों की संख्या बीते दिनों की तुलना में ज़रूर घटी है.

    फ्रांस के एक स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम साल्मन ने बताया कि लगातार दूसरे दिन आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीज़ों की संख्या में कमी देखी गई है. उन्होंने कहा कि वे इसे 'उम्मीद की किरण' के तौर पर देख रहे हैं.

    कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जिन देशों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं उनमें से एक फ्रांस है. मरने वालों की संख्या के आधार पर यह दुनिया का तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है.

    कोरोना वायरस
  6. कोरोना वायरस: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज प्रेस ब्रीफ़िंग में क्या कुछ कहा

    कोरोना वायरस

    रोज़ाना होने वाली प्रेस ब्रीफ़िंग में आज अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई अहम बातें मीडिया के सामने रखीं.

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमरीका में अब तक बीस लाख से अधिक लोगों को टेस्ट किया जा चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में अमरीका में ब्लड बेस्ड सेरोलॉजी टेस्ट भी शुरू करने की योजना है ताकि अमरीकी यह निर्धारित कर सकें कि क्या वो संक्रमित हैं या नहीं और उनकी रोग प्रतिरक्षा कैसी है.

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह स्पष्ट कर दिया कि देश में फिलहाल जो प्रतिबंध लगाए गए उनमें तब तक ढील नहीं दी जाएगी, जब तक की देश में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती.

    उन्होंने कहा कि हमारे ज़हन में तय तारीख़ है और हम उम्मीद भी कर रहे हैं कि उस तारीख़ तक सबकुछ ठीक हो जाए लेकिन हम तब तक कुछ भी नहीं करेंगे जब तक कि पूरा देश स्वस्थ नहीं हो जाता.

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मौजूद अमरीकी सर्जन जनरल डॉ. जेरोम एडम्स ने बताया कि आख़िर क्यों अल्पसंख्यक अमरीका में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हैं.

    उन्होंने कहा, "ये बिल्कुल चिंता की बात है लेकिन चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं कि आख़िर क्यों अफ्रीकी अमरीकी इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं."

    उन्होंने कहा, "अफ्रीकी अमरीकी लोगों को तुलनात्मक रूप से युवावस्था में ही उच्च-रक्तचाप की समस्या हो जाती है." उन्होंने कहा कि गहरे अश्वेत बच्चों के अस्थमा से मरने की आशंका श्वेत बच्चों की तुलना में तीन गुना अधिक होती है.

    वहीं ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को फंड देने के मसले पर कहा कि वो इस संबंध में अगले सप्ताह घोषणा करेंगे.

  7. कोरोना वायरस: ओडिशा से आई अच्छी ख़बर, 10 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

    कोरोना वायरस

    ओडिशा में 10 मरीज़ों का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है.

    इन सभी मरीज़ों का इलाज राज्य के अलग अलग अस्पताल में चल रहा था.

    ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के आधार पर बीबीसी के सहयोगी सुब्रत कुमार पति ने बताया कि इनमे से 5 मरीज़ भुबनेश्वर, 2 भद्रक, 1 कटक ,1 जाजपुर और 1 पुरी से थे.

    इससे पहले 2 और मरीज़ों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी थी. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 48 मामले सामने आ चुके हैं और एक आदमी की मौत की पुष्टि हुई है.

  8. पंजाब के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर बढ़ने के संकेत: अमरिंदर सिंह

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के हवाले से पंजाब में कोरोना वायरस के ताज़ा हालात की जानकारी दी है.

    पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, “पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं जो ये बताते हैं कि उनका राज्य कम्युनिटी ट्रांसमिशन की ओर बढ़ रहा है."

    हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि उनकी सरकार हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.

    भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों में ख़ूब चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि अभी भारत में ऐसी स्थिति नहीं है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि भारत तीसरे फ़ेज़ में दाख़िल हो चुका है.

    हालांकि शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "फ़िलहाल देश कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में नहीं है. देश में अगर कम्युनिटी ट्रांसमिशन होगा तो हम सबसे पहले आपको बताएंगे."

    अमरिंदर सिंह ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात कर रहे हैं, इसलिए कम से कम पंजाब में इसका ख़तरा बढ़ता हुआ दिख रहा है.

    View more on twitter
  9. दक्षिण कोरियाः ठीक हो चुके 91 मरीज़ फिर से संक्रमित

    दक्षिण कोरिया

    दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि ऐसे 91 लोगों का कोरोना टेस्ट पोज़िटिव निकला है जो समझा जा रहा था कि संक्रमण से उबर चुके हैं.

    कोरिया सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा है कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये रोगी दोबारा कैसे पोज़िटिव पाए गए.

    सेंटर के निदेशक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हो सकता है कि ये वायरस इन रोगियों में फिर से सक्रिय हो गया हो.

    वहीं कुछ अन्य जानकारों ने कहा कि हो सकता है कि उनका टेस्ट ठीक से नहीं हो पाया हो.

    इस बारे में आगे क्या निष्कर्ष निकलता है इसपर अंतरराष्ट्रीय जगत की नज़र रहेगी क्योंकि दुनिया भर में ये माना जाता है कि कोविड-19 से संक्रमित हुए व्यक्तियों में इस बीमारी से लड़ने की प्रतिरोधी क्षमता विकसित हो जाती है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़ब्रिटेनः एक और बुरा दिन, 900 से ज़्यादा की मौत

    ब्रिटेन में स्वास्थ्य विभाग ने मारे जाने वाले लोगों के नए आँकड़े जारी किए हैं.

    • इंग्लैंड में और 866 लोगों की मौत हुई है.
    • स्कॉटलैंड में 48, वेल्स में 29 और नॉर्दर्न आयरलैंड में 10 लोगों की मौत हुई है.
    • इंग्लैंड में अब तक 8,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
    • स्कॉटलैंड में लगभग 500, वेल्स में 300 और नॉर्दर्न आयरलैंड में 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

    (ब्रिटेन सरकार पूरे देश में हुई मौतों की सम्मिलित संख्या बाद में जारी करेगी)

  11. बेल्जियमः एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत

    बेल्जियम में पिछले 24 घंटे में 496 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

    इसके साथ ही वहाँ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 3,019 हो गई है.

    1 करोड़ 14 लाख की आबादी वाले बेल्जियम में ये संख्या बहुत बड़ी समझी जा रही है.

    मगर इनमें से आधे से ज़्यादा लोगों की मौत अस्पतालों के बाहर मुख्य तौर पर केयर होम्स में हुई.

    बेल्जियन सोसायटी ऑफ़ इंटेंसिव केयर मेडिसीन का कहना है केयर होम्स में सामान्य तौर पर जितने लोगों की मौत होती है उस हिसाब से इस संख्या को बहुत अधिक नहीं माना जाना चाहिए.

    उन्होंने संख्या ज़्यादा होने की एक वजह ये भी बताई कि बेल्जियम में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध रोगियों की मौतों को भी उनकी पुष्टि के बिना ही कोरोना से होने वाली मौतों में गिन लिया जाता है.

  12. कोरोना वायरस: पंजाब सरकार ने 1 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

    अमरिंदर सिंह

    पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन और कर्फ़्यू को आगामी एक मई तक के लिए बढ़ा दिया है.

    इससे पहले ओडिशा भी लॉकडाउन को 1 मई तक बढ़ाने का फ़ैसला कर चुकी है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आ रही पुष्ट जानकारी के मुताबिक़, पंजाब में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 132 हो चुकी है. इसके साथ ही 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 लोग ठीक हो चुके हैं.

    वहीं, देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6761 हो चुकी है.

    View more on twitter
  13. विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी

    भारतीय रिज़र्व बैंक ने शुक्रवार को बताया है कि बीते कुछ दिनों में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, "तीन अप्रैल तक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 902 मिलियन डॉलर की कमी आई है जिसके बाद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 474.66 अरब डॉलर रह गया है.”

    इससे कुछ महीनों पहले भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 481 अरब डॉलर तक पहुंच गया था.

    View more on twitter
  14. जापान में सूमो पहलवान हुआ संक्रमित

    सूमो

    जापान में पहली बार एक सूमो पहलवान के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

    देश के सूमो एसोसिएशन ने कहा है कि पिछले सप्ताह इस पहलवान को बुख़ार हुआ था.

    जापान के प्राचीन खेल पर इस महामारी का असर पहले ही पड़ना शुरु हो गया था जब पिछले महीने एक प्रतियोगिता को बंद इमारत में करवाना पड़ा. अन्य सभी आयोजनों को रद्द कर दिया गया है.

    जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके के मुताबिक़ देश में अब तक 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    ये संख्या हालाँकि जापान के पड़ोसी देशों के मुक़ाबले काफ़ी कम है.

    लेकिन जापान सरकार ने संक्रमण की संख्या बढ़ने के बाद देश के सात क्षेत्रों में आपातकाल लागू कर दिया है.

  15. रेलगाड़ियां दोबारा शुरू होने की ख़बरें ग़लत - रेल मंत्रालय

    रेल सेवा

    रेल मंत्रालय ने आने वाले दिनों में रेलगाड़ियां के फिर से शुरू होने की ख़बरों का खंडन किया है.

    रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीते दो दिनों में कुछ ख़बरों में रेल सेवा को दोबारा शुरु करने की बातें सामने आई हैं और कुछ ख़बरों में ट्रेनों के नंबर और उनके चलने की तारीख़ें भी दी गई हैं.

    रेल मंत्रालय

    रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसी ख़बरों को मिथ्या बताते हुए एक नोटिस जारी किया है.

    इस नोटिस में बताया गया है कि फिलहाल रेल मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई भी फ़ैसला नहीं लिया गया है.

    View more on twitter
  16. दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पास

    ताबूत

    अमरीका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के जुटाए ताज़ा आँकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से अब तक लगभग 96,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

    इटली में सबसे अधिक 18,300 लोगों की जान गई है.

    अमरीका दूसरे नंबर पर है जहाँ 16,686 लोगों की मौत हुई है. इनमें 5000 से ज़्यादा लोग केवल न्यूयॉर्क में मारे गए हैं.

    स्पेन में 15,447 लोगों की मौत हुई है.

    हालाँकि दुनिया भर में हुई मौतों की संख्या और ज़्यादा हो सकती है क्योंकि कई देशों ने अस्पताल के बाहर हुई मौतों को आँकड़ों में शामिल नहीं किया है.

  17. कोरोना वायरस: भारत में हाइड्रोक्सिलक्लोरोक्विन की मात्रा कम या पर्याप्त?

    लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय
    Image caption: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय

    बीते दिनों अमरीका ने कोविड 19 से निपटने के लिए भारत से हाइड्रॉक्सिलक्लोरोक्विन नाम की एक दवा निर्यात करने की मांग की थी.

    मीडिया रिपोर्ट्स में इस दवा की मात्रा को लेकर सवाल उठाए गए थे.

    शुक्रवार की प्रेस ब्रीफ़िंग में लव अग्रवाल ने बताया है कि फिलहाल ये दवा पर्याप्त मात्रा में मौजूद है.

    उन्होंने कहा है, "हमें ये दवाई उन स्वास्थ्य कर्मियों को देनी है जो कि कोविड 19 के मरीज़ों की देखभाल कर रहे हैं, जो आईसीयू के मामलों को देख रहे हैं. इसके साथ ही संक्रमित लोगों के फर्स्ट कॉन्टेक्ट वाले हाइ रिस्क वाले मामलों को ये दवा देनी है. हमारे आकलन के मुताबिक़, इस वर्ग को देने के लिए अगले एक हफ़्ते के लिए हमें एक करोड़ टैबलेट की ज़रूरत होगी. हमारे पास फिलहाल हमारी ज़रूरत के मुक़ाबले तीन गुना ज़्यादा टैबलेट्स हैं."

  18. कोरोना वायरस: भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 6412, कुल 199 लोगों की मौत

    कोरोना वायरस

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में बताया है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 6412 हो चुकी है. वहीं, पिछले एक दिन में नए मामलों की संख्या 678 है.

    स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है, “अब तक कोरोना वायरस की वजह से कुल 199 लोगों की मौत हुई है. इसमें से 33 लोगों की मौत बीते एक दिन में हुई हैं.”वहीं, 503 लोग अब तक ठीक हुए हैं.

  19. 101 साल के बुज़ुर्ग ने कोरोना को हराया

    View more on facebook

    उम्रदराज़ लोगों के लिए कोरोना वायरस को थोड़ा ज़्यादा गंभीर माना जाता है मगर ब्रिटेन में 101 साल के एक बुज़ुर्ग ने कोरोना को मात देकर उम्मीद की किरण दिखाई है.

    वूरसेस्टरशायर के कीथ वाटसन गिर गए थे जिसके बाद दो सप्ताह पहले उन्हें सर्जरी के लिए भर्ती किया गया था मगर वहाँ उन्हें बुख़ार हो गया और जाँच के बाद उन्हें कोरोना पोज़िटिव पाया गया.

    उनकी बहू ने बताया कि इस ख़बर से घर के लोग काफ़ी चिंता में पड़ गए थे.

    लेकिन कीथ वाटसन अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं और अपने केयर होम लौट गए हैं.

  20. दक्षिण कोरिया में महामारी के बीच मतदान

    दक्षिण कोरिया में एक मतदान केंद्र

    दक्षिण कोरिया में कोरोना महामारी के बावजूद लोग अपने लोकतंत्र को लेकर अपनी ज़िम्मेदारी से पीछे नहीं हटे हैं.

    अगले सप्ताह बुधवार को वहाँ संसदीय चुनाव होना है. मगर इसके पहले दो दिन वोटिंग कराई जा रही है और इसके लिए बड़ी संख्या में मतदाता बाहर निकल पड़े.

    हालाँकि सभी वोटरों का तापमान जाँचा जा रहा है और उनसे मास्क और दस्ताने पहनने के लिए कहा जा रहा है.

    दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को 27 नए मामलों की पुष्टि हुई जिसके बाद वहाँ पोज़िटिव पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 10,450 हो गई है

    मगर संकट का केंद्र बताए जा रहे दाएगु शहर से पहली बार किसी नए संक्रमण की ख़बर नहीं आई.