scorecardresearch
 

1943 में रामायण पर बनी थी हिट फिल्म 'राम राज्य', इकलौती फिल्म जिसे महात्मा गांधी ने देखा

महात्मा गांधी ने अगर अपनी जिंदगी में कोई फिल्म देखी है तो वह है राम राज्य है. यह इकलौती हिंदी फिल्म है जिसे उन्होंने देखा है.

Advertisement
X
राम राजय फिल्म पोस्टर
राम राजय फिल्म पोस्टर

लॉकडाउन के कारण टीवी के कई शोज की शूट‍िंग बंद हो गई है. इस बीच लोगों की डिमांड पर दूरदर्शन ने पुराने हिट शोज रामायण, महाभारत, शक्त‍िमान आदि सीरियल्स को दोबारा टेलीकास्ट कर दिया है. सीरियल रामायण काफी चर्चा में है. लेकिन क्या आपको पता है कि नब्बे के दशक के इस सीरियल से पहले भी राम-सीता पर कई फिल्में बन चुकी है. बल्क‍ि आजादी से पहले राम-सीता की पौराण‍िक कथा पर एक हिट फिल्म 'राम राज्य' का भी निर्देशन किया जा चुका है. इस फिल्म का निर्माण आजादी से पहले किया गया था.

भगवान राम और सीता के 14 वर्षों के वनवास पर आधारित फिल्म राम राज्य 1943 में रिलीज हुई थी. विजय भट्ट द्वारा निर्देशित यह फिल्म उस जमाने में बहुत हिट साबित हुई थी. यह 1943 की तीसरी सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्म थी. यह 88 हफ्तों तक चली. फिल्म में प्रेम अदीब ने राम का, शोभना समर्थ ने सीता का और उमाकांत ने लक्ष्मण का रोल निभाया था.

महात्मा गांधी द्वारा देखी गई इकलौती हिंदी फिल्म

महात्मा गांधी ने अगर अपनी जिंदगी में कोई फिल्म देखी है तो वह राम राज्य है. यह इकलौती हिंदी फिल्म है जिसे उन्होंने देखा है. इसके अलावा महात्मा गांधी ने एक हॉलीवुड फिल्म 'मिशन टू मॉस्को' देखी थी. फिल्म रिलीज के 24 साल बाद 1967 में इसका कलर रीमेक बना.

Advertisement

लॉकडाउन से पहले न्यूयॉर्क में थे बॉबी देओल के बेटे आर्यमन, ऐसे लौटे भारत

लॉकडाउन: फार्महाउस में सलमान के साथ हैं उनकी गर्लफ्रेंड? वायरल वीडियो

अमेरिका में प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय फिल्म है राम राज्य

राम राज्य अमेरिका में दिखाए जाने वाली पहली भारतीय फिल्म है. 5 मई को न्यूयॉर्क के म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. 6 और 7 मई को भी द इंडियन सोसायटी द्वारा इसकी दो और स्क्रीनिंग रखी गई थी. लोगों के मन में फिल्म ने कई सवाल भी पैदा किए. फिल्म देखने के बाद एक अमेरिकन महिला ने विजय भट्ट से पूछा कि राम ने सीता को अग्न‍िपरीक्षा के बाद भी क्यों छोड़ा. इसपर विजय ने जवाब देते हुए कहा कि अपनी प्रजा के लिए क्योंकि लोगों के मन में सीता के प्रति अब कई बातें घर कर गईं.

Advertisement
Advertisement