scorecardresearch
 

WhatsApp: WHO अब हिंदी में दे रहा है कोरोना से जुड़ी जानकारियां

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की वॉट्सऐप मैसेजिंग सेवा अब हिंदी में भी उपलब्ध करा दी गई है. यहां जानें इसे एक्सेस करने का तरीका.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

कोरोना से जुड़ी जानकारियों को सभी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने वॉट्सऐप और फेसबुक की साझेदारी में एक डेडिकेटेड मैसेजिंग सर्विस को हाल ही में लॉन्च किया था. यहां अलग-अलग भाषाओं में COVID-19 से जुड़े फैक्ट्स लोगों को दिए जाते हैं. अब WHO की ये सेवा हिंदी भाषा में भी उपलब्ध करा दी गई है.

इस सर्विस का उद्देश्य लोगों तक कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां, इसके लक्षण और इससे बचाव के तरीके को लोगों तक पहुंचाना है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के जरिए वॉट्सऐप पर हिंदी में अपडेट पाने के लिए यूजर्स को केवल मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म में +41 22 5017341 नंबर को सेव करना है और 'hi' या नमस्ते लिखकर मैसेज करना है. हेल्थ आर्गेनाइजेशन की ये सेवा अंग्रेजी समेत कई और भाषाओं में भी उपलब्ध है.

who-hindi_041020041246.jpg

ये भी पढ़ें: Voda-Idea ऑफर: रिचार्ज करें दूसरों का अकाउंट और कमाएं पैसा

ये WHO की ओर से जारी की गई टैचबॉट ऑपरेटेड सर्विस है. यहां नमस्ते लिखकर मैसेज करने के बाद आपको जो विकल्प दिखाई देंगे उनके बारे में आगे जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको न्यूमेरिक रिस्पॉन्स देना होगा. इससे यूजर्स मौजूदा संख्या, खुद का बचाव, यात्रा की सलाह और समाचार और प्रेस जैसी कई विकल्पों को ऐक्सेस कर खुद को अपडेट रख पाएंगे.

Advertisement

आपको बता दें कोरोना से जुड़ी भ्रामक जानकारियां तेजी से वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए फैल रही हैं. ऐसे में सही जानकारियां सीधे WHO से पाने का ये एक अच्छा जरिया है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. खबर लिखे जाने तक दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 95 हजार से भी ज्यादा हो गया है. वहीं, भारत में संक्रमितों की संख्या 6 हजार से भी पार हो गई है.

Advertisement
Advertisement