scorecardresearch
 

कोरोना के चलते रक्तदान में कमी दर्ज, अब मोदी सरकार उठाएगी ये कदम

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण रक्तदान में कमी आई है. हमने निर्णय लिया है कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए जहां-जहां संभव हो, रक्तदान करने वालों से ब्लड उनके घर पर जाकर लिया जाए. साथ ही रक्तदान करने वालों को उनके घर से सुविधाजनक तरीके बुलाकर लाया जाए और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाए.

Advertisement
X
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (फोटो- ANI)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (फोटो- ANI)

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन बोले- रक्तदान को देंगे बढ़ावा
  • टॉवल या फिर हाथ से बने मास्क का करें इस्तेमालः स्वास्थ्य मंत्री
  • राज्यों से लॉकडाउन का 100 फीसदी पालन कराने की अपील

कोरोना वायरस के संकट के बीच हिंदुस्तान में रक्तदान में कमी दर्ज की गई है. लिहाजा लॉकडाउन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाने का फैसला लिया है.

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण रक्तदान में कमी आई है. हमने निर्णय लिया है कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए जहां-जहां संभव हो, रक्तदान करने वालों से ब्लड उनके घर पर जाकर लिया जाए. साथ ही रक्तदान करने वालों को उनके घर से सुविधाजनक तरीके बुलाकर लाया जाए और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाए.

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों से लॉकडाउन का 100 फीसदी पालन सुनिश्चित करने की अपील की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री अपने-अपने सूबों में लॉकडाउन का पूरा पालन कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने चेताया कि अगर लॉकडाउन का 100 फीसदी पालन नहीं किया गया, तो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतना मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सभी के लिए सर्जिकल मास्क पहनना जरूरी नहीं है. इसकी जगह लोग टॉवल से फेस कवर कर सकते हैं या फिर हाथ से बने मास्क को पहन सकते हैं. यह भी बताया कि हम दूसरे देशों के साथ मिलकर कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जब तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती है, तब तक सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन देश के लिए सबसे बड़ी सोशल वैक्सीन है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं. सड़कें, गलियां, मॉल, दुकान और सार्वजनिक स्थानों पर वीरानी छा गई है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर दिया है. इसके बावजूद भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

Advertisement
Advertisement