Samsung Galaxy A21 Launched: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए21 को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है और यह लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन Android 10 पर चलता है। इस फोन की अन्य खूबियां और कीमत क्या है, आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy A21 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए21 में 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी ओ स्क्रीन दी गई है। बता दें कि 720p+ रिजॉल्यूशन के साथ आती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Samsung ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आखिर कौन से प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।

फोन का केवल सिंगल वेरिएंट उतारा गया है और यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

Samsung Galaxy A21 में 4,000 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सॉफ्टवेयर की बात करें को यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, ए-जीपीएस और ग्लोनॉस है।

Samsung Galaxy A21 Camera

फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

Samsung Galaxy A21 Price

सैमसंग गैलेक्सी ए21 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 डॉलर (लगभग 18,900 रुपये) है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन का केवल एक ही कलर वेरिएंट उतारा गया है, ब्लैक।

Vodafone Idea का खास ऑफर, अब हर रीचार्ज पर पाएं 6 प्रतिशत तक का कैशबैक

Samsung ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, मिलेगी 4,500 mAh की बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा