scorecardresearch
 

इटली में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, 3 मई तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन

इटली में अभी तक कोरोना वायरस की वजह से 18 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में यहां की सरकार लॉकडाउन को मई तक बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.

Advertisement
X
इटली में कोरोना वायरस मचा रहा तांडव (फोटो: पीटीआई)
इटली में कोरोना वायरस मचा रहा तांडव (फोटो: पीटीआई)

  • इटली में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संकट
  • 3 मई तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन

कोरोना वायरस महामारी इस वक्त दुनियाभर में तांडव मचा रही है. इसका सबसे अधिक कहर इटली में देखने को मिला है, जहां सबसे अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसी संकट को देखते हुए इटली में अब लॉकडाउन को एक महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है. इटली में एक बार कोरोना के मामलों में तेजी आई है, ऐसे में प्रधानमंत्री ग्युसेपे कोन्ते ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन 3 मई तक हो सकता है.

इटालियन मीडिया के मुताबिक, इस वीकेंड को प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम संदेश देंगे, जिसमें लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है. जिसमें लोगों के पार्क या फिर वॉक पर जाने पर भी पाबंदी शामिल होगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इटली की सरकार लगातार वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स से लॉकडाउन को लेकर इनपुट ले रही थी. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर तक इटली में 1 लाख 43 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं, जबकि 18 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पिछले कुछ दिनों में इटली में रोजाना मौत का आंकड़ा घटा है, ऐसे में विपक्षी पार्टियों की ओर से दबाव बनाया जा रहा है कि लॉकडाउन में कुछ छूट दी जाए. जिसमें जरूरत की दुकानों को खोला जाए, इटली का मौजूदा लॉकडाउन 13 अप्रैल को खत्म होगा.

इटली में अब 4 मई के बाद ही लोगों को घर से बाहर आने की इजाजत दी जा सकेगी. लेकिन सरकार की ओर से कहा गया है कि वह रोजाना एक्सपर्ट्स की सलाह सुनने के बाद ही लॉकडाउन या अन्य फैसलों को लेंगे.

अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अभी तक कोरोना वायरस के कारण दुनिया में 16 लाख से अधिक लोग बीमार हैं, जबकि 90 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement