scorecardresearch
 

कोरोना: सोनिया गांधी देश भर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ करेंगी बैठक

कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पूरी तरह से एक्टिव हैं. सोनिया गांधी शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों के साथ शाम 4 बजे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगी. इस दौरान वे कोरोना से निपटने के लिए सभी से वार्ता करेंगी.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल-फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल-फोटो)

  • सोनिया गांधी आज शाम चार बजे कांग्रेस शासित CM के साथ करेंगी बैठक
  • कोरोना मुद्दे पर देश भर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों के साथ सोनिया करेंगी चर्चा

कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक ऐड़ी चोटी का जोर सभी लगा रहे हैं. देश की इस मुहिम में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पूरी तरह से एक्टिव हैं. सोनिया शुक्रवार को देश भर के सभी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों के साथ शाम 4 बजे वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगी. इस दौरान वो कोरोना से निपटने के लिए सभी से वार्ता करेंगी.

माना जा रहा है कि सोनिया गांधी इस बैठक में पार्टी नेताओं को कोरोना महामारी में जमीन पर उतरकर राहत बचाव कार्य करने की निर्देश दे सकती हैं. वहीं, कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोत्तरी करने की बात भी कह सकती हैं. इसके अलावा किसान, मजदूर और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा की दिशा में कदम उठाए जाने का निर्देश दे सकती हैं.

हालांकि, सोनिया गांधी कोरोना वायरस की महामारी में कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम को सख्त निर्देश पहले ही दे चुकी है. सोनिया कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्रियों से स्पष्ट कह चुकी हैं कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा पिछले दिनों सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान कोई भी आदमी भूखा न मरे यह जिम्मेदारी हम सबको लेनी होगी, जिसके बाद सोनिया गांधी इसको लेकर रणनीति बनाने में जुटी हैं.

Advertisement

कांग्रेस राज्यों का एक मॉडल बनाने की मंशा

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राजस्थान के भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में तारीफ हो रही है, जिसे देश के कई राज्य अपना रहे हैं. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी इसे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बाकी राज्यों के सामने एक मॉडल के तौर पर रखना चाहती हैं. ऐसे में कांग्रेस के बाकी सीएम को भी इस तरह से कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दे सकती हैं. हालांकि, राजस्थान छोड़कर बाकी कांग्रेस शासित राज्यों में अभी स्थित बहुत खराब नहीं है. महाराष्ट्र में कांग्रेस उद्धव सरकार में सहयोगी के तौर पर है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संकट पर विचार करने के लिए दूसरी बार देश भर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 11 अप्रैल शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. माना जा रहा है बैठक में लॉकडाउन के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी संवाद करेंगे. इसके बाद ही लॉकडाउन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ऐसे में पीएम की सीएम के साथ बैठक से पहले सोनिया गांधी की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक काफी अहम मानी जा रही है. ऐसे में सोनिया लॉकडाउन सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा कर सकती हैं. इसके अलावा सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पिछले दिनों पांच सलाह दी थी, जिन्हें वो अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों को भी दे सकती हैं कि इसी तर्ज पर अपने-अपने राज्यों में कदम उठाएं.

Advertisement
Advertisement