शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex rises by more than 900 points
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (10:38 IST)

सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी फिर 9000 के स्तर पर

सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी फिर 9000 के स्तर पर - Sensex rises by more than 900 points
मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 900 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली, जिसकी अगुवाई वित्त, आईटी और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों ने की।कोरोना वायरस (Corona virus)महामारी के अपने चरम पर पहुंचने और आगे स्थितियों में सुधार के अनुमानों के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी हुआ।

सेंसेक्स 30,847.10 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद खबर लिखे जाने तक 925.67 अंक या 3.10 प्रतिशत बढ़कर 30,819.63 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 270.05 अंक या 3.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,018.80 पर था।

सेंसेक्स में एचडीएफसी सबसे अधिक 5 प्रतिशत बढ़ा, जिसके बाद मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प और आईसीआईसीआई बैंक रहे। सेंसेक्स में एकमात्र एचयूएल में गिरावट देखने को मिली।

पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 173.25 अंक या 0.58 प्रतिशत गिरकर 29,893.96 पर बंद हुआ था और निफ्टी 43.45 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,748.75 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 1,943.41 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
न्यूयॉर्क में कहर बरपाता Corona virus, 1 दिन में 779 लोगों की मौत, कुल 6268 मृत