Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. Post update

    हमारा ये लाइव पेज यहीं ख़त्म हो रहा है. गुरुवार को दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 15.9 लाख को पार कर गए हैं. जबकि 95 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    भारत में दिल्ली और यूपी के कई हॉटस्पॉट इलाक़ों को पूरी तरह सील किया गया है. और भारत सरकार ने कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने और आपातकालीन सुविधाओं के लिए 15000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

    शुक्रवार को भी कोरोना वायरस पर दुनिया भर से लाइव ख़बरों का सिलसिला जारी है. इसके लिए आप यहां क्लिक करें.

  2. कोरोना वायरस: मेलानिया ट्रंप ने लोगों को दी मास्क पहनने की सलाह

    अमरीका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है.

    कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने कहा कि सीडीएस लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर शोध कर रहा है और उन्होंने लोगों को कपड़े के मास्क पहनने की हिदायत दी है.

    उनके अनुसार, जिन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना मुश्किल हो वहां ज़रूर मास्क पहनें.

    लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि याद रखिए, मास्क पहनना किसी भी सूरत में सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व का स्थान नहीं ले सकता.

    View more on twitter
  3. कोरोना वायरस: अमरीका में हर रोज़ हो रहे हैं एक लाख टेस्ट

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज प्रेस ब्रीफ़िग के दौरान बताया कि दवा बनाने वाली कंपनी फाइज़र ने एक उम्मीदभरा नया उपचार खोजा है जो कोरोना वायरस को पुनरावृत्ति करने से रोक सकता है.

    इस उपचार के लिए क्लिनिकल ट्रायल भी बहुत जल्दी ही शुरू हो जाएगा.

    ब्रीफ़िंग के दौरान मौजूद रहे उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने बताया कि अमरीका हर रोज़ एक लाख अमरीकियों के टेस्ट कर रहा है. और प्रशासन लगातार इस प्रयास में लगा हुआ है कि कैसे टेस्ट की संख्या को बढ़ाया जाए.

    उन्होंने यूएसएनएस कंफर्ट (शिप हॉस्पिटल) के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि शिप की वजह से अस्पतालों का अतिरिक्त बोझ बंटा है.

    व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स के डॉ. एंथनी फाउची ने कहा कि अमरीका में भले ही मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हों लेकिन इस बात के भी प्रमाण हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग जैसे प्रतिबंध से अमरीका में असर ज़रूर हुआ है.

    कोरोना वायरस
  4. कोरोना वायरस: 101 साल के मरीज़ ने दी कोरोना वायरस को मात

    कोरोना वायरस

    कोरोना वायरस को लेकर एक बात जो काफी हद तक स्पष्ट है वो ये कि इससे सबसे अधिक बुज़ुर्ग प्रभावित हुए हैं. लेकिन 101 साल के कीथ वॉटसन कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं.

    वोरसेस्टरशायर के रहने वाले कीथ को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां उन्हें तेज़ बुख़ार हो गया और जब उनका टेस्ट कराया गया तो वो पॉज़ीटिव थे.

    उनकी बहू जो वॉटसन बताती हैं 'वो इस उम्र में भी कमाल है.'

    कीथ के ठीक हो जाने पर जब उन्हें घर ले जाया जा रहा था तो सबने उनके साथ तस्वीर खिंचवाई जिसे जो ने फ़ेसबुक पर शेयर भी किया.

    इस तस्वीर पर पांच सौ से अधिक कमेंट्स हैं और यह तीन हज़ार से अधिक बार शेयर हुई है.

    बीबीसी से बातचीत में जो वॉटसन ने बताया कि कीथ ठीक हो रहे हैं और उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई.

    वो कहती हैं "ऑपरेशन के लिए अस्पताल जाना एक अलग चीज़ है. वहां जाकर जब हमें ये मालूम हुआ कि वो कोरोना पॉज़ीटिव हैं तो हम बहुत डर गए थे. हमारे मन में बहुत बुरे बुरे ख़याल आने लगे थे. लेकिन अपनी उम्र के लिहाज़ से वो बेहतरीन हैं."

    View more on facebook
  5. कोरोना वायरस: रिलीज़ के लिए तैयार है कोरोना वायरस पर बनी पहली फ़िल्म

    कोरोना वायरस

    आपको यक़ीन करें या फिर ना करें लेकिन कोरोना वायरस पर बनी पहली फ़िल्म रिलीज़ के लिए तैयार है.

    ये बात अपने आप में आश्चर्यचकित करने वाली इसलिए है क्योंकि अभी तक दुनिया का कोई देश ना तो इस वायरस के बारे में पूरी तरह से जानता है और ना ही अभी तक इसकी कोई वैक्सीन ईजाद की जा सकी है.

    'कोरोना: फ़ीयर इज़ अ वायरस' नाम की यह फ़िल्म इस महीने के अंत तक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी.

    ये फ़िल्म एक लिफ़्ट में फंसे सात लोगों को केंद्र में रखकर बनायी गई है.

    लिफ़्ट में सात लोग फंसे हुए हैं और तभी उनमें से एक शख़्स को खांसी आ जाती है और इसके बाद शुरू होता है -संघर्ष.

    डायरेक्टर मोस्तफ़ा केशवानी ने इस फ़िल्म को तभी बनाना शुरू कर दिया था जब पहली बार चीन में इसका पता चला था लेकिन बीतते दिनों के साथ यह महामारी में तब्दील हो गया.

  6. ब्रिटेन में कोरोना वायरस से सीधा मुकाबला कर रहे लोगों के सम्मान में- "Clap for Carers"

    ब्रिटेन में कोरोना वायरस से सीधा मुक़ाबला कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार ज़ाहिर करने के लिए लोगों ने 'तालियां', 'वाद्य यंत्र' और बर्तन बजाकर उन्हें धन्यवाद कहा.

    इस दौरान ब्रिटेन में ट्विटर पर #ClapForTheNHS और #clapforourkeyworkers ट्रेंडिग रहे.

    इसके साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आईसीयू से बाहर आ जाने से भी लोग काफी खुश हैं. हालांकि प्रधानमंत्री अभी अस्पताल में ही रहेंगे.

    कोरोना वायरस
  7. कोरोना वायरस: इसरायली प्रधानमंत्री बिन्यमिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को कहा- धन्यवाद

    View more on twitter

    इसरायली प्रधानमंत्री बिन्यमिन नेतन्याहू ने इसरायल को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है. उन्होंने इसरायल के सभी नागरिकों की ओर से आभार प्रकट किया.

    लंबे समय से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल मलेरिया के बुखार को कम करने में किया जा रहा है और उम्मीद है कि यह कोरोना वायरस को भी रोकने में सक्षम हो सकती है.

  8. कोरोना वायरस: बिहार में संक्रमण के सात नए मामले

    बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं.

    संक्रमण के इन सात नए मामलों में से पांच मामले महिलाओं के हैं जबकि दो पुरुषों की जांच रिपोर्ट पॉज़ीटिव आयी है और वे संक्रमित पाए गए हैं.

    ये सभी नए मामले सिवान के उसी परिवार या गांव के हैं जहां ओमान से लौटे एक शख़्स को पॉज़ीटिव पाया गया था. ये लोग उस शख़्स के संपर्क में आए थे.

    View more on twitter
  9. कोरोना वायरस: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू से बाहर आए

    कोरोना वायरस
    Image caption: कोरोना वायरस

    बीबीसी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सेहत से जुड़ी ताज़ा अपडेट मिली है.

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने बताया "प्रधानमंत्री को आज शाम (स्थानीय समयानुसार) आईसीयू से वापस वॉर्ड में ले जाया गया है. जहां वे डॉक्टरों की देखरेख में री-कवर करेंगे."

  10. न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कोरोना वायरस की तुलना 9/11 के हमले से की

    कोरोना वायरस

    न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कोरोना वायरस से मची तबाही की तुलना 9/11 के हमले की तबाही से की है.

    उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस उनके राज्य में उसी तरह की तबाही मचा रहा है जैसी उन्होंने 9/11 के दौरान देखी थी.

    आज प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान उन्होंने कहा कि 11 सितंबर 2001 में जो हमला हुआ था वो विनाशकारी था. बेहद दुखद था लेकिन इस 'साइलेंट किलर' ने और भी अधिक न्यूयॉर्कवासियों की जान ले ली है.

    क्योमो ने कहा कि कोरोना वायरस से मरे लोगों के अंतिम संस्कार के लिए ज़रूरी क़दम उठाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से अभी तक न्यूयॉर्क में सात हज़ार से अधिक लोगों का मौत हो चुकी है जोकि 9/11 हमले में मारे गए लोगों की संख्या (2,753) से लगभग तीन गुना अधिक है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या लगभग 8,000

    डोमिनिक राब

    ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अभी भी आईसीयू में हैं मगर उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.

    देश की मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बुधवार तक ब्रिटेन में 7,978 लोगों की मौत हुई है.

    पिछले दिन की संख्या के हिसाब से ब्रिटेन में और 881 लोगों की जान गई है.

  12. चीन का जानकारी छिपाने से इनकार, WHO का किया बचाव

    चीनी प्रवक्ता

    चीन सरकार ने इन आरोपों को “अनुचित और अन्यायपूर्ण“ बताया है कि उसने कोरोना वायरस की महामारी पर “पर्दा डालने“ की कोशिश की.

    चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि चीन दुनिया को महामारी की जानकारी देने के मामले में “खुला, पारदर्शी और ज़िम्मेदार“ रहा है.

    प्रवक्ता ने कहा कि ”इस वायरस के बारे में और ज़्यादा जानकारी हासिल करने में हमें वक़्त लगा” जिसका पहली बार पता पिछले साल के अंत में चीन के हुबेइ प्रांत के वुहान शहर में लगा था.

    समझा जाता है कि चीन ने महामारी के शुरुआती दौर में कोरोना की गंभीरता और इसके अस्तित्व को ही छिपाए रखा.

    बुधवार को अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने चीन पर आरोप लगाया कि वो वुहान में महामारी की गंभीरता को लेकर पारदर्शी नहीं था.

    गुरुवार को चीनी प्रवक्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि ये वायरस हो सकता है कि वुहान में ना जन्मा हो और हो सकता कि ये किसी भी शहर, देश या दुनिया के किसी भी इलाक़े से आया हो.

    प्रवक्ता ने विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी बचाव किया जिसपर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने "चीन-परस्त" होने का आरोप लगाया था.

  13. कोरोना वायरस: दिल्ली में गुरुवार को तीन लोगों की मौत, 51 नए मामले

    दिल्ली सरकार ने गुरुवार को हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि गुरुवार को तीन लोगों की मौत कोविड 19 से हुई है.

    वहीं, गुरुवार को 51 नए लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसमें से 35 लोगों के विदेश यात्रा करने वाले हैं.

    इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 720 हो चुकी है.

    View more on twitter
    कोरोना वायरस
  14. युगांडा के राष्ट्रपति ने ऑफ़िस में की एक्सरसाइज़

    युगांडा के 75 वर्षीय राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने अपने नागरिकों को व्यायाम के लिए प्रोत्साहित करने के मक़सद से अपना एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो अपने दफ़्तर में दौड़ लगा रहे हैं.

    View more on twitter
  15. वुहान का क्या है ताज़ा हाल?

    वुहान

    बीबीसी के चीन मामलों के विश्लेषक केरी ऐलन ने बताया है कि चीन के वुहान शहर में लॉकडाउन को ख़त्म हुए 24 से ज़्यादा घंटे हो गए हैं और ऐसा लगता है कि लोग 77 दिन बाद मिली आज़ादी का लुत्फ़ उठा रहे हैं.

    चीनी मीडिया के अनुसार 65,000 लोगों ने ट्रेन और विमान के सहारे बुधवार को शहर छोड़ दिया.

    शहर के भीतर भी 6 लाख 20 हज़ार लोगों ने लगभग ढाई महीने बाद कार, टैक्सी, बोट और मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल किया.

    हालाँकि चीन के सरकारी अख़बार चाइना डेली का कहना है कि वुहान में सख़्त निगरानी जारी रहेगी और लोगों के तापमान मापने के अलावा मास्क पहनने जैसी चीज़ें जारी रहेंगी.

    चीन सरकार ऐसे उपाय कर रही है जिससे कि संदेह होने की सूरत में दो घंटे के भीतर ऐसे मामलों को रिपोर्ट किया जा सके.

    हालाँकि वुहान के लोग अभी भी सिनेमा और दूसरे मनोरंजन स्थलों पर नहीं जा सकेंगे.

    इन्हें कुछ दिन पहले खोला गया था मगर सरकार के आदेश पर इन्हें दोबारा बंद कर दिया गया है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़दुनिया भर में कोरोना मामलों की संख्या 15 लाख हुई

    अमरीका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 15 लाख हो गई है.

    इसका मतलब है कि पिछले छह दिनों के भीतर संक्रमित रोगियों की संख्या में 5 लाख की वृद्धि हुई है.

    पिछले शुक्रवार को ये आँकड़ा 10 लाख तक पहुँचा था.

    लेकिन वास्तविक संख्या कहीं ज़्यादा हो सकती है क्योंकि सामान्य लक्षणों वाले लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है.

    अमरीकी यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में अब तक लगभग 90,000 लोगों की मौत हो चुकी है और 337,000 लोग ठीक हो चुके हैं.

    संक्रमित लोगों की सबसे ज़्यादा संख्या अमरीका में है जहाँ 432,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

    अमरीका के बाद स्पेन, इटली और जर्मनी का नंबर आता है.

    सबसे ज़्यादा लोग इटली में मारे गए हैं जहाँ 17,000 से ज़्यादा लोग कोरोना से जान गँवा चुके हैं.

    स्पेन में 15,000 से ज़्यादा और फ़्रांस में लगभग 10,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

    ब्रिटेन में 7,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

  17. बोरिस जॉनसन की सेहत में सुधार जारी

    View more on twitter

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में "अच्छे से रात बिताई" और उनकी "स्थिति में सुधार जारी है".

  18. अमरीकाः कोरोना फैलाने की धमकी देने पर आतंकवाद का मामला दर्ज

    अमरीका में दो लोगों ने कोरोना फैलाने की धमकी दी थी जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ आतंकवाद का मामला दायर किया गया है.

    अमरीका सरकार ने कोरोना वायरस को एक जैविक हथियार घोषित किया हुआ है और अफ़वाह फैलाने पर पाँच साल तक की सज़ा हो सकती है.

    पहली घटना में फ़्लोरिडा में एक व्यक्ति पर उन पुलिसकर्मियों पर खांसने और थूकने का आरोप है जो उसे घरेलू हिंसा की शिकायत पर गिरफ़्तार करने पहुँचे थे.

    अदालत में दायर दस्तावेज़ों के अनुसार 31 साल के इस व्यक्ति ने एक पुलिसवाले से कहा, “मुझेकोरोना है.” बाद में उसका टेस्ट निगेटिव निकला.

    दूसरा मामला टेक्सस का है जहाँ एक व्यक्ति ने फ़ेसबुक पर ग़लत दावा किया कि उसने सैन एंटोनियो शहर के सुपरमार्केट्स में कोरोना फैलाने के लिए किसी को पैसे दिए हैं.

  19. सरकार ने कोविड 19 के लिए आवंटित किए 15000 करोड़ रुपये

    कोरोना वायरस

    केंद्र सरकार ने कोविड 19 बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने और आपातकालीन सुविधाओं के लिए 15000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

    डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़ार्मास्युटिकल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ये सूचना दी है.

    View more on twitter
  20. जापानः एक दिन में सबसे ज़्यादा संक्रमण

    टोक्यो

    जापान में बुधवार को 500 से भी ज़्यादा संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि हुई.

    गुरुवार को जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आपदा के बाद से किसी एक दिन में ये अब तक के संक्रमण की सबसे बड़ी संख्या है.

    इन 503 मामलों में 144 राजधानी टोक्यो के हैं.

    जापान में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 5000 से ज़्यादा हो गई है.

    एक दिन पहले ही कोरोना संकट की वजह से जापान में आपातकाल की घोषणा की गई थी.