scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: स्वास्थ्य विभाग के कई अफसर कोरोना पॉजिटिव, ट्रैवल हिस्ट्री की होगी जांच

प्रशासन को अफसरों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री और इसकी पूरी चेन की जांच के निर्देश दिए गए हैं. जैसे जैसे अफसरों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी मिलेगी, वैसे-वैसे अफसरों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
अफसरों की कांटैक्ट हिस्ट्री की जांच के निर्देश (फोटो-PTI)
अफसरों की कांटैक्ट हिस्ट्री की जांच के निर्देश (फोटो-PTI)

  • स्वास्थ्य विभाग के कई अफसर कोरोना संक्रमित
  • संक्रमण से प्रभावित होने के कारणों की जांच जारी

स्वास्थ्य विभाग के कई अफसरों के एक साथ कोरोना संक्रमित होने को मध्य प्रदेश स्वास्थ्य आयुक्त ने गंभीरता से लिया है. स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने कहा है कि स्वास्थ्य संचालनालय में अधिकारियों-कर्मचारियों के बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने के कारणों की जांच की जा रही है.

किदवई ने कहा कि ज़िला प्रशासन को अफसरों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री और इसकी पूरी चेन की जांच के निर्देश दिए गए हैं. जैसे जैसे अफसरों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी मिलेगी, वैसे-वैसे अफसरों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने कहा कि परस्पर सम्पर्क से ही कोरोना संक्रमण फैलता है. इसलिए संक्रमण प्रभावित अफसर और कर्मचारी किन लोगों से कब-कब मिले थे और अफसरों में कोरोना फैलना कहां से शुरू हुआ, उसको ट्रेस किया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

फ़ैज़ अहमद किदवई के मुताबिक जब तक संबंधित अफसर और कर्मचारी अपनी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं देंगे, तब तक ये जान पाना कठिन है कि एक साथ स्वास्थ्य विभाग के इतने सारे लोग कोरोना पॉजिटिव कैसे हुए?

Advertisement

हेल्थ कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि अफसरों और कर्मचारियों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री सामने आने के बाद ही जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि अभी तक भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के कुल 40 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिसके बाद मंत्रालय तक हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement
Advertisement