Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. रिएलिटी चेक टीम

    बीबीसी न्यूज़

    लहसुन

    सोशल मीडिया पर लहसुन खाना और गर्म पानी से नहाने को कोरोना वायरस के उपचार के तौर पर बताया जा रहा है, ये बातें कितनी सही हैं?

    और पढ़ें
    next
  2. Post update

    हमारा ये लाइव पेज यहीं ख़त्म हो रहा है. बुधवार को दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 15 लाख को पार कर गए हैं. जबकि 88 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में दिल्ली और यूपी के कई हॉटस्पॉट इलाक़ों को पूरी तरह सील किया गया है.

    गुरुवार को भी कोरोना वायरस पर दुनिया भर से लाइव ख़बरों का सिलसिला जारी है. इसके लिए आप यहां क्लिक करें.

  3. कोरोना वायरस: दुनियाभर में 15 लाख के पार पहुंचे संक्रमण के मामले

    कोरोना वायरस

    चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस संक्रमण अब तक दुनिया के अधिकतर देशों को अपनी चपेट में ले चुका है.

    दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 15,11,104 हो चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड 19 के कारण 88,338 लोगों की मौत हो चुकी है.

    अमरीका में संक्रमण के मामले सबसे अधिक हैं. अमरीका में संक्रमण के 4,29,052 मामलों की पुष्टि हुई है. अमरीका में कोरोना वायरस की वजह से 14 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

    कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित इटली है, जहां अभी तक 17 हज़ार से अधिक लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. स्पेन भी सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है. जहां मरने वालों की संख्या 14 हज़ार के पार है.

    भारत में संक्रमण के मामले पांच हज़ार के पार हैं जबकि 149 लोगों के मौत की पुष्टि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने की है.

  4. कोरोना वायरस: राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया,कोरोना वायरस से लड़ने के लिए क्या कुछ किया जा रहा है

    कोरोना वायरस

    अमरीका में मंगलवार को सबसे अधिक 1858 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14,262 हो गई है. अमरीका में संक्रमण के 4,23,135 मामले हैं.

    न्यूयॉर्क कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक़, न्यूयॉर्क में अभी तक चार हज़ार से अधिक मौतें हुई हैं.

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर डॉ. टेडरोस ने कहा कि कोरोना वायरस का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. इस समय सबसे ज़रूरी है कि हम अपने लोगों के बारे में सोचें. बुधवार को ट्रंप ने कहा था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) चीन परस्त रवैया अपना रहा है. अपने संबोधन में उन्होंने अमरीका की तरफ़ से WHO को दिए जाने वाले फंड का भी ज़िक्र किया और कहा था, ''अमरीका WHO को सबसे ज़्यादा फंड देता है और आने वाले समय में हम इस फंड पर रोक लगाने जा रहे हैं.'' हालांकि आज ब्रीफ़िंग में उन्होंने कहा कि अमरीका को WHO को फंड देना जारी रखना चाहिए या नहीं, इसे निर्धारित करने के लिए अमरीका एक 'जांच' करने जा रहा है.

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस ब्रीफ़िग के दौरान कहा उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की सेहत के बारे में उनके प्रतिनिधि से बात की. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अभी आईसीयू में हैं. ट्रंप ने कहा "प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज काफी ठीक हैं कम से कम ठीक तो हैं ही."

    ट्रंप ने अपनी प्रेस ब्रीफ़िंग में बताया कि उनकी सरकार वेंटिलेटर और मास्क की ज़रूरत को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. नौकरशाही से जुड़ी बाधाओं को भी दूर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि क़रीब 300 मिलियन नए मास्क का ऑर्डर दिया गया है, जो मई तक मिल जाएंगे.

    ट्रंप ने बताया कि उनके प्रशासन ने बड़े पैमाने पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का वितरण शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि देश के पास हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की 30मिलियन ख़ुराक मौजूद है. उन्होंने कहा "मुझे उम्मीद है कि यह काम करेगी."

    ट्रंप ने इस बात से अनभिज्ञता जताई कि उनके दामाद कुशनर कोई कोरोना वायरस ट्रैकिंग सिस्टम बना रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये ज़रूर कहा कि ये आइडिया बिल्कुल भी बुरा नहीं है.

  5. कोरोना वायरस: इटली में घटी मरने वालों की संख्या लेकिन अब भी है चिंता

    इटली में रविवार के बाद से कोविड19 के कारण मरने वालों की संख्या में कमी आई है.

    इसके अलावा गहन देखभाल के मामलों में भी कमी आई है.लेकिन संक्रमण के मामले हर रोज़ बढ़ रहे हैं.

    देश में पहले की तुलना में टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है.

    जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक़, इटली में एक लाख 39 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित हैं. इटली में मरने वालों की संख्या 17 हज़ार के पार पहुंच चुकी है. हालांकि राहत की बात ये है कि देश में 26 हज़ार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं.

    कोरोना वायरस
  6. कोरोना वायरस: WHO ने दिया ट्रंप की चेतावनी का जवाब

    अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी से हो रही तबाही के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा था, "जब हमने ट्रैवल पर बैन लगाया था, तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसकी आलोचना की थी. उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत सारी ग़लतियां की हैं. उन्हें और पहले इस बीमारी के बारे में चेतावनी जारी करनी चाहिए थी."

    इतना ही नहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) चीन परस्त रवैया अपना रहा है. अपने संबोधन में उन्होंने अमरीका की तरफ़ से WHO को दिए जाने वाले फंड का भी ज़िक्र किया और कहा, ''अमरीका WHO को सबसे ज़्यादा फंड देता है और आने वाले समय में हम इस फंड पर रोक लगाने जा रहे हैं.''

    इस पर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी जवाब दिया है.

    जेनेवा में एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने कहा कहा कि कोरोना वायरस का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने ऐसा ना किए जाने की अपील की. डायरेक्टर जनरल टेडरोस ने ये बात अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फंड पर रोक लगाए जाने के एक सवाल के जवाब में कही. उन्होंने कहा, "अभी सभी राजनीतिक दलों का ध्यान अपने लोगों को बचाने पर केंद्रित होना चाहिए."

    डायरेक्टर जनरल टेडरोस ने कहा कि राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर दरारें ही वायरस और संक्रमण को सफल बनाती हैं. उन्होंने कहा, "भगवान के लिए, हम दुनिया के 60 लोगों को खो चुके हैं. हम क्या कर रहे हैं? अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के लिए कोविड 19 का इस्तेमाल करने की कोई आवश्यकता नहीं."

    कोरोना वायरस
  7. कोरोना वायरस: अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा, शुक्रिया

    अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन पर भारत के फ़ैसले का स्वागत किया है. इसके लिए उन्होंने भारत, भारत के लोगों को और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है.

    View more on twitter
  8. ब्रेकिंग न्यूज़पीएम बोरिस की सेहत सुधर रही हैः ऋषि सुनक

    ब्रिटेन के वित्तमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू में हैं जहाँ उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.

    सुनक ने कहा, "प्रधानमंत्री बिस्तर में बैठ रहे हैं और चिकित्सकों की टीम के साथ सकारात्मक होकर बात कर रहे हैं."

    प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना संक्रमित होने की वजह से वित्तमंत्री सुनक ने ब्रिटिश सरकार की ओर से ताज़ा स्थिति से अवगत कराया.

    ब्रिटिश वित्तमंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन में किसी एक दिन में सर्वाधिक 938 लोगों की जान गई है और कोरोना वायरस से मारे जाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,097 हो गई है.

    ऋषि सुनक
  9. कोरोना वायरस: दिल्ली सरकार का आदेश, मास्क पहनना अनिवार्य

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि चेहरे पर मास्क पहनकर कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है.

    उन्होंने लिखा है, “दिल्ली में घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनना अनिवार्य करने का फ़ैसला किया गया है. दिल्ली वासी कपड़े से बना हुआ मास्क भी पहन सकते हैं.”

    इसके साथ ही केजरीवाल ने लिखा है, “दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को सैलेरी के अलावा सभी ख़र्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी ख़र्चों के अलावा कोई अन्य ख़र्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा. रेवेन्यू की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने ख़र्चों में भारी कटौती करनी होगी.”

    View more on twitter
  10. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में किस ज़िले में सील होंगे कितने हॉटस्पॉट?

    मनीष सिसोदिया

    दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हॉटस्पॉट इलाक़ों को सील करने का फ़ैसला किया है.

    दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में बीस इलाक़ों को सील किया जाएगा और सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि इन इलाक़ों तक ज़रूरी सामान पहुंचता रहे.

    View more on twitter

    वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 ज़िलों में हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए इलाक़ों को सील करने के निर्देश जारी किए हैं.

    इन इलाक़ों में ग़ाज़ियाबाद के 13, नोएडा के 12, कानपुर के 12 और वाराणसी के 4 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं.

    इसके साथ ही आगरा में सबसे ज़्यादा 22 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं.

    वहीं, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फ़िरोज़ाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 5 छोटे हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं.

    आगे पढ़ें...

  11. ब्रेकिंग न्यूज़अमरीकाः बर्नी सैंडर्स ने राष्ट्रपति चुनाव का नामांकन अभियान टाला

    अमरीका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार होने का दावा पेश कर रहे नेता बर्नी सैंडर्स ने अपना नामांकन अभियान स्थगित करने की घोषणा की है.

    View more on twitter
  12. अमरीकाः मेयर के सख़्ती के आदेश के बाद उनकी ही पत्नी गिरफ़्तार

    अमरीका के इलिनॉय राज्य के एक मेयर ने लोगों के सोशल डिस्टैंसिंग के आदेश का पालन ना करने की रिपोर्टें मिलने के बाद पुलिस को सख़्ती बरतने का निर्देश दिया था.

    शुक्रवार को ऐल्टन शहर के मेयर ब्रैंट वॉकर ने कहा, "ये बहुत गंभीर समय है और मैं आपसे हाथ जोड़ विनती करता हूँ कि आप अपने घर पर ही रहें."

    इसके दो दिन बाद ही ऐल्टन पुलिस ने एक लोकल बार में छापा मारा जहाँ एक पार्टी चल रही थी.

    और उस ग़ैरक़ानूनी पार्टी में स्वयं मेयर की पत्नी मौजूद थीं.

    बाद में मेयर ने एक बयान जारी कर कहा," मैं इस घटना के लिए शर्मिंदा हूँ और माफ़ी माँगता हूँ. मेरी पत्नी एक वयस्क है और अपने फ़ैसले लेने में सक्षम है. मगर इस बार उन्होंने भूल कर दी."

  13. दक्षिण अफ़्रीकाः लॉकडाउन नियम तोड़ने पर मंत्री निलंबित

    दक्षिण अफ़्रीका की संचार मंत्री को लॉकडाउन के दौरान एक साथी सांसद के साथ लंच करने की वजह से दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.

    पिछले दिनों स्टेला एन्दाबेन अब्राहम्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही उनको लेकर देश भर में चर्चा चल रही थी.

    इस तस्वीर में वे सांसद एम्दुदुज़ी मनाना के घर उनके परिवार के साथ लंच करती देखी जा रही थीं.

    ये तस्वीर सांसद के सोशल मीडिया पन्ने पर लगी और इसके बाद इसे कई लोगों ने री-पोस्ट किया था.

    View more on twitter
  14. ब्रिटेनः 24 घंटों में 900 से ज़्यादा लोगों की मौत

    ब्रिटेन में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और नॉर्दर्न आयरलैंड ने अपने-अपने इलाक़ों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का शिकार होने वाले लोगों की संख्या जारी की है -

    • इंग्लैंडः828
    • वेल्सः 33
    • स्कॉटलैंडः 70
    • नॉर्दर्न आयरलैंडः 5

    इन आँकड़ों के बाद ब्रिटेन के इन चारों प्रदेशों में मृतकों की कुल तादाद 7000 से ऊपर चली गई है -

    • इंग्लैंडः 6,483
    • वेल्सः 245
    • स्कॉटलैंडः 366
    • नॉर्दर्न आयरलैंडः 78
  15. लंदनः विशाल स्क्रीन पर महारानी का संदेश -"... हम फिर मिलेंगे"

    लंदन के पर्यटक स्थल पिकैडिली स्क्वायर की जानी-मानी स्क्रीन पर ब्रिटेन की महारानी की तस्वीर दिखने लगी है.

    वहाँ उनके रविवार को दिए गए राष्ट्र के नाम संदेश की पंक्तियाँ लिखी हैं.

    इसमें उन्होंने एनएचएस स्वास्थ्यकर्मियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को शुक्रिया कहा था.

    एक और संदेश में लिखा हैः "हम फिर से दोस्त बनेंगे; हम फिर से अपने परिवार के साथ होंगे; हम फिर मिलेंगे."

    पिकैडिली स्क्वायर
  16. एम्स अस्पताल के 30 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारांटीन की दी गई सलाह

    दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में तैनात 30 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारांटीन की सलाह दी गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ न्योरोलॉजी विभाग में अपनी जाँच कराने आए 72 साल के एक व्यक्ति को कोरोना टेस्ट में पॉज़िटिव पाए जाने के बाद एम्स के स्वास्थ्यकर्मियों को ये सलाह दी गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी एडावाइज़री में कहा है कि कोरोना के बीमार लोगों या क्वारांटीन में रह रहे लोगों के नाम और पते की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें.

    ताज़ा आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 5274 लोगों के संक्रमित होने और 149 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

    View more on twitter
  17. ब्रेकिंग न्यूज़ब्रिटेनः पीेएम बोरिस जॉनसन रहेंगे आईसीयू में, इलाज का हो रहा है असर

    बीबीसी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के स्वास्थ्य की जानकारी दी गई है जो लगातार दो दिनों से कोरोना संक्रमण की वजह से आईसीयू में हैं.

    प्रधानमंत्री निवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने बताया है कि "प्रधानमंत्री की हालत स्थिर है और उनपर इलाज का असर हो रहा है."

    प्रवक्ता ने कहा, "उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती रखा गया है".

    प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री का हौसला मज़बूत है.

    बोरिस जॉनसन
  18. स्पेनः लगातार दूसरे दिन मरनेवालों की संख्या बढ़ी

    स्पेन में रोज़ाना होने वाली मौतों की संख्या में लगातार दूसरे दिन वृद्धि हुई है.

    बुधवार को स्पेन में 757 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हुई. एक दिन पहले भी 743 लोगों की मौत हुई थी.

    ये संख्या 2 अप्रैल को हुई रिकॉर्ड 950 मौतों की संख्या से कम है. मगर दो दिनों में लगातार मौतों की संख्या बढ़ना बताता है कि संकट अभी भी समाप्त नहीं हुआ है.

    स्पेन में संक्रमण की संख्या में भी पिछले चार दिनों में सबसे ज़्यादा तेज़ी आई है जब पिछले 24 घंटों में 6,180 नए लोगों के संक्रमण का पता चला है.

    स्पेन में अब तक 1 लाख 47 हज़ार लोग संक्रमित हो चुके हैं. यूरोप में संक्रमित रोगियों की संख्या के हिसाब से स्पेन सबसे ऊपर है.

    स्पेन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,000 के क़रीब पहुँच गई है.

    स्पेन में सुरक्षाकर्मी
  19. भारत में पिछले 24 घंटों में 773 नए मामले – स्वास्थ्य मंत्रालय

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुत्त सचिव लव अग्रवाल ने भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों पर ताजा जानकारी दी है.

    उन्होंने कहा है, “बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 773 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5190 हो चुकी है.अब तक कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 149 हो चुकी है. इनमें से 32 लोगों की मौत मंगलवार को हुई है. इसके साथ ही 402 लोग ठीक होकर घर भेजे गए हैं.”

    अब तक कितने टेस्ट हुए?

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अब तक 1,12,271 टेस्ट किए गए हैं.

    View more on twitter
  20. ईस्टर के दिन भी लॉकडाउन में कोई राहत नहीं: डब्ल्यूएचओ

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप क्षेत्र के निदेशक डॉक्टर हैन्स क्लूग ने कहा है कि ईस्टर के दिन भी लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जा सकती.

    उनका कहना था, "ये समय किसी तरह की छूट देने का नहीं है. ये समय हमारे सामूहिक क़दमों को दोहराने और तिहराने की ज़रूरत है."

    उन्होंने कहा कि ये सोचना बहुत ख़तरनाक होगा कि हम अब लॉकडाउन की समाप्ति की तरफ़ आ रहे हैं. उनके अनुसार ये वायरस किसी भी तरह की लापरवाही बरतने की इजाज़त नहीं देता.