scorecardresearch
 

लॉकडाउन पर सेलेब्रिटीज की आलोचना, दीपिका बोलीं- हमें बेवकूफ मत समझो

दीपिका ने कहा कि लोगों को सेलिब्रिटीज को बेवकूफ समझना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि एक्टर्स आजकल के हालात को नहीं सोच रहे हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. ये लॉकडाउन साधारण जनता से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स पर भी भारी पड़ रहा है. ऐसे में स्टार्स इसमें समय बिताने और जनता को जागरूक करने के लिए कुछ ना कुछ कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये बात पसंद नहीं आ रही है.

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में सेलेब्स की आलोचना के बारे में बात की. अनुपमा चोपड़ा से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोगों को सेलिब्रिटीज को बेवकूफ समझना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि एक्टर्स आजकल के हालात को नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाकी लोगों की तरह स्टार्स भी अपनी बेस्ट कोशिश कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते दीपिका पादुकोण खुद भी कुकिंग, सफाई और चीजों को ठीक करते हुए समय बिता रही हैं. ऐसे में उन्होंने बताया कि डिप्रेशन जैसी मानसिक बीमारी से निकलने की वजह से उनके लिए लॉकडाउन में रहना बहुत ज्यादा मुश्किल बात नहीं है. इसके साथ ही दीपिका से सेलिब्रिटीज के बर्ताव के बारे में पूछा गया.

Advertisement

View this post on Instagram

Season 1:Episode 7: & while I was at it...💁🏽‍♀️ @ranveersingh #wannabemariekondo #thinkitookittoofar 🤦🏽‍♀️ Productivity in the time of COVID-19!😷

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

एक्टर्स को बेवकूफ मत समझो

उन्हें बताया गया कि एक मैगजीन के आर्टिकल में लिखा था कि दुनिया में फैली महामारी के समय सितारों को अपने मुंह बंद रखने चाहिए और अपनी सोच को ज्यादा जाहिर नहीं करना चाहिए. इसपर दीपिका से उनकी सोच पूछी गई. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अलग लोग चीजों को अलग तरह से लेते हैं. मुझे लगता है कि लोगों को ये सोचना बंद कर देना चाहिए कि एक्टर्स बेवकूफ होते हैं. मैं कहती हूं कि हममें से ज्यादातर लोग समझदार हैं और सोचने समझने की अच्छी क्षमता रखते हैं. मुझे लगता है कि हमें पता है कि क्या हो रहा है. हम हालात की गम्भीरता को समझते हैं.'

View this post on Instagram

Season 1:Episode 3 #drinkjuice #eatfruit Productivity in the time of COVID-19!😷

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

कोरोना को मात देकर घर लौटीं कनिका कपूर, ट्रोल्स ने नहीं छोड़ा पीछा

दीपिका ने आगे कहा, 'हम सभी घर में रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं, देश की ओर अपनी जिम्मेदारी को समझ रहे हैं कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इससे आगे हम और क्या कर सकते हैं?

प्र‍ियंका चोपड़ा के पति निक को पसंद हैं समोसे, बताया कौन सी डिश है फेवरेट

दीपिका ने कहा कि इस समय सभी को सहानुभूति की जरूरत है और सभी सहानुभूति जता रहे हैं. कोई सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट कर रहा है इस बात से क्या फर्क पड़ता है. दीपिका ने कहा कि ये सभी की अपनी सोच पर निर्भर करता है. सभी लोग कंटेंट नहीं चाहते लेकिन जो लोग मानसिक रूप से परेशान हैं वो अपनी सोच से भागने के लिए इसकी जरूरत रखते हैं.

Advertisement
Advertisement