Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

time_stated_uk

  1. जेम्स गैलहर

    स्वास्थ्य और विज्ञान संवाददाता

    कोरोना वायरस

    कोरोना के 85% मरीज़ों में तीन मुख्य लक्षणों में से कम से कम एक लक्षण देखा जाता है. कैसे बच सकते हैं कोरोना से, जानिए.

    और पढ़ें
    next
  2. अनंत प्रकाश

    बीबीसी संवाददाता

    जालंधर

    सड़कें सूनी पड़ी हैं. कामकाज ठप पड़ा है. और लोग घरों में लॉकडाउन खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन इस सबके बीच एक अच्छी ख़बर आई है.

    और पढ़ें
    next
  3. ब्रेकिंग न्यूज़भारत पर कार्रवाई कर सकता है अमरीका?

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर अपनी ब्रीफिंग में कहा कि भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा के निर्यात पर से रोक नहीं हटाता है तो ठीक है, इसके बदले अमरीका भी बदले में कार्रवाई कर सकता है. हालांकि वो कार्रवाई किस तरह की हो सकती है, इस पर ट्रंप ने कुछ नहीं कहा है.

    उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत में उन्होंने कहा था वे इस बात की प्रशंसा करेंगे अगर भारत अमरीका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा की आपूर्ति करता है.

    हालांकि भारत ने इस दवा के निर्यात पर रोक लगाई हुई है. इस दवा का मुख्य रूप से इस्तेमाल गठिया, मलेरिया और ल्यूपस के मरीज़ों के लिए होता है. अमरीका में इस दवा के ज़रिए कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि यह कोरोना वायरस की कोई प्रभावी दवा नहीं है.

    डोनाल्ड ट्रंप
  4. दादाराव यादवराव केचे

    महाराष्ट्र के वर्धा ज़िले के अर्वी से बीजेपी विधायक दादाराव केचे ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है.

    और पढ़ें
    next
  5. कोरोना वायरस

    भारत में महाराष्ट्र वो राज्य है जहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 868 मामले सामने आए हैं.

    और पढ़ें
    next
  6. सत सिंह

    रोहतक से, बीबीसी हिंदी के लिए

    मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वे अपने घर की बत्ती बुझाएं और बालकनी में दीया जलाएं.

    और पढ़ें
    next
  7. ब्रेकिंग न्यूज़बोरिस जॉनसन आईसीयू में भर्ती

    ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लंदन के अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में दाख़िल कराया गया है.

    बताया जा रहा है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री होश में हैं लेकिन उनकी स्थिति बिगड़ गई थी.

    10 दिन पहले बोरिस जॉनसन कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद रविवार को रूटीन चेकअप के लिए उन्हें सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    बोरिस जॉनसन अस्पताल में दाख़िले से पहले तक प्रधानमंत्री पद की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन अब उन्होंने विदेश मंत्री डोमिनिक राब को इसके लिए डिप्यूट किया है.

    प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक ब्रिटिश एनएचएस स्वास्थ्यकर्मी प्रधानमंत्री की पूरी प्रतिबद्धता के साथ देखभाल कर रहे हैं.

    बोरिस जॉनसन
  8. ब्रेकिंग न्यूज़भारत का ताज़ा अपडेट

    भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 4281 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 111 मरीज़ों की मौत हो चुकी है जबकि इलाज के बाद 318 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.

    बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 704 नए मामले सामने आए हैं जबकि 28 लोगों की मौत हुई है.

    इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक छह अप्रैल को रात नौ बजे तक देश भर में 1,01,068 लोगों की जांच हुई है.

    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 120 नए मामले सोमवार को सामने आए हैं जबकि सात मरीजों की मौत भी हुई है. राज्य में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल मरीजों की संख्या 868 तक पहुंच गई है.

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल 525 हो गई है, जबकि सात मरीज़ों की मौत हो चुकी है.

    मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 63 नए मामले सामने आए हैं. इनमें अकेले भोपाल ज़िले के 43 मामले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 256 तक पहुंच गई है.

    सोमवार को तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना संक्रमण के 308 एक्टिव मरीज़ हैं जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

    आंध्र प्रदेश में सोमवार को 37 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अभ तक 303 मरीज़ हो चुके हैं.

    वहीं केरल में सोमवार को 13 नए मरीज़ों का पता चला है, राज्य में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 327 हो चुकी है.

    कोरोना वायरस
  9. ब्रेकिंग न्यूज़फ्रांस के लिए सोमवार भयावह

    फ्रांस में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 833 लोगों की मौत हुई है.

    जब से कोरोना वायरस का संक्रमण फ्रांस में फैला है तब से यह एक दिन में सबसे ज़्यादा मौतों का दिन साबित हुआ है.

    फ्रांस में अब तक कोरोना वायरस से 8,911 लोगों की मौत हो चुकी है.

    यूरोपीय देशों में इटली और स्पेन के बाद सबसे ज़्यादा असर फ्रांस में ही दिख रहा है.

    कोरोना वायरस
  10. ब्रेकिंग न्यूज़इटली में अब तक 16,523 मौतें

    इटली में उम्मीद की जा रही थी कि मरने वालों की संख्या कम होगी, लेकिन सोमवार को यहां रविवार की तुलना में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

    सोमवार को इटली में कोरोना वायरस से 636 लोगों की मौत हुई है. जबकि रविवार को इसकी चपेट में 525 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही इटली में अब तक इस महामारी से 16,523 लोगों की मौत हो चुकी है.

    कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत इटली में ही हुई है.

    इसके अलावा यहां एक लाख तीस हज़ार से ज़्यादा संक्रमित हैं. सोमवार को संक्रमण के 3,599 नए मामले सामने आए हैं.

    इटली के डॉक्टर
  11. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से की अपील, 15 अप्रैल के बाद भी जारी रहे लॉकडाउन

    इन दिनों देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. इस बीच ये चर्चा शुरू हो गई है कि 15 अप्रैल के बाद देश में क्या होगा.

    क्या लॉकडाउन पूरी तरह हटाया जाएगा या चरणबद्ध तरीके से हटेगा या फिर बिलकुल भी नहीं हटाया जाएगा.

    इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि लॉकडाउन 15 अप्रैल के बाद भी जारी रहना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि इसे आगे भी जारी रखा जाए क्योंकि कोरोना वायरस से जंग में भारत के पास यही एक हथियार है.

    उन्होंने कहा कि अगर इससे इकोनॉमी का कोई नुकसान होता है, तो उसकी भरपाई कर ली जाएगी लेकिन जानें गईं तो उन्हें नहीं लौटाया जा सकता.

    View more on facebook
  12. कोरोना से निपटने के लिए सांसदों की तनख्वाह काटी जाएगी

    सांसदों की तनख़्वाह और पेंशन से जुड़े अधिनियम में भारत सरकार एक अहम बदलाव करने जा रही है जिसके बाद प्रधानमंत्री समेत सभी सांसदों की तनख़्वाह में 30 फ़ीसदी की कटौती की जाएगी.

    सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई जिसके बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इससे संबंधित एक प्रस्ताव को कैबिनट ने मंज़ूरी दी है.

    उनका कहना था, " 'संसद सदस्य (वेतन, भत्ता और पेंशन) अधिनियम 1954' में बदलाव किया जाएगा ताकि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के साथ-साथ सभी सांसदों की तनख़्वाह में 30 फ़ीसदी कटौती की जाएगी."

    पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  13. विश्वभर में कोरोना से क़रीब 13 लाख लोग संक्रमित

    दुनिया भर में कोरोना वायरस कोविड 19 के कारण हुई मौतों का आंकड़ा 70,300 से अधिक हो चुका है.

    वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब क़रीब 13 लाख तक पहुंच चुकी है.

    जॉन हॉप्किन्स युनिवर्सिटी के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक मौतें इटली में हुई हैं जिसके बाद स्पेन, अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन में सबसे अधिक मौतें हुई हैं.

    जहां इटली में अब तक 15,887 मौतें हुई हैं, वहीं स्पेन में अब तक 13,055, अमरीका में 9,653, फ्रांस में 8,093 और ब्रिटेन में 4,943 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है.

    कोरोना वायरस
  14. छत्तीसगढ़ में कोरोना के 10 मरीज़ों में से 9 हुए ठीक

    आलोक प्रकाश पुतुल

    रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 में से 9 मरीज़ों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 18 मार्च को सामने आया था.

    4 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित 16 वर्षीय एक किशोर के अलावा सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

    एम्स के अधीक्षक डॉ. किरण पिपरे का कहना है “छत्तीसगढ़ में एक भी संक्रमण का मामला ऐसा नहीं था, जिसमें किसी मरीज़ को वेंटिलेटर पर रखने की ज़रुरत पड़ी हो.“

    चिकित्सकों का कहना है कि अधिकांश मरीज़ों को सामान्य दवाएं दी गईं थीं.

    छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 18 मार्च को सामने आया था.

    लंदन से 15 मार्च को भारत लौटी रायपुर की 23 साल की युवती को कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के बाद रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था. लगभग 15 दिनों के इलाज के बाद उन्हें 3 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दी गई.

    19 मार्च को एक मरीज़ के कोरोना पाज़िटिव आने के बाद 25 मार्च को एक साथ पांच नये कोरोना मरीज़ों की पहचान की गई.

    इनमें तीन मरीज ऐसे थे, जो विदेश से लौटे थे. लंदन से लौटी रायपुर के बैरन बाजार इलाके की 27 वर्षीय युवती को इलाज के लिये रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया. इसी तरह थाइलैंड से लौटे राजनांदगांव के 24 वर्षीय युवक को भी उसी दिन अस्पताल में भर्ती किया गया.

    एक अन्य महिला मरीज बिलासपुर में मिली. 64 वर्षीय यह महिला सउदी अरब से लौटी थी. उन्हें बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    अगले दिन यानी 26 मार्च को राजधानी रायपुर में 68 वर्षीय एक ऐसे व्यक्ति को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया, जिनकी कोई 'ट्रैवल हिस्ट्री' नहीं थी. आम तौर पर घर पर ही रहने वाले इस बुजुर्ग में संक्रमण के बाद छत्तीसगढ़ में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका जताई गई थी. हालांकि इस बुजुर्ग को 31 मार्च को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन यह आज भी रहस्य ही बना हुआ है कि बुजर्ग में कोरोना का संक्रमण कहां से आया.

    इसी दौरान दो और मरीज़ कोरबा और रायपुर से भर्ती कराये गये.

    राज्य में कोरोना से संक्रमित एक मामला 4 अप्रैल को कोरबा से आया, जहां महाराष्ट्र से आए तबलीगी जमात के एक 16 वर्षीय किशोर को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया. आज की तारीख़ में कोरोना वायरस से संक्रमित एकमात्र मरीज़ 16 साल का किशोर है, जिसका इलाज एम्स में चल रहा है.

    एम्स के अधीक्षक डॉ. किरण पिपरे का कहना है कि किशोर की हालत स्थिर बनी हुई है.

    View more on twitter
  15. बीते 24 घंटों में संक्रमण के 693 नए मामले

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण के 693 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 4,067 तक पहुंच गया है.

    कुल संक्रमितों में 1,445 मामलों का संबंध दिल्ली के निज़ामुद्दीन में हुए तबलीग़ी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों से है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल संक्रमितों में 76 फीसदी पुरुष हैं जबकि 24 फीसदी महिलाएं हैं. वहीं मृतकों में 73 फीसदी पुरुष और 27 फीसदी महिलाएं हैं.

    अब तक भारत में कोरोना के कारण कुल 109 लोगों की मौत हुई है जिनमें 63 फीसदी की उम्र 60 साल से अधिक बताई जा रही है.

    View more on twitter
    View more on twitter
  16. अफ़ग़ानिस्तान में कोरोना से पहले डॉक्टर की मौत

    कोरोना अफ़ग़ानिस्तान

    अफ़ग़ानिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों की जान बचा रहे एक डॉक्टर की मौत हो गई है. अफ़ग़ानिस्तान में संक्रमण से किसी डॉक्टर की मौत का यह पहला मामला है.

    अफ़ग़ानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि डॉक्टर काबुल में एक निजी अस्पताल में काम करते थे. अब उनके साथ काम करने वाले 20 अन्य लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

    अफ़ग़ानिस्तान में कोरोना संक्रमण के 367 मामले सामने आ चुके हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान की सीमा से लगे हेरात प्रांत में हालात सबसे ख़राब हैं.

  17. भोपाल: पांच पुलिसकर्मी और चार स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए हैं. इनमें से पांच पुलिसकर्मी हैं और चार लोग स्वास्थ्यकर्मी हैं.

    भोपाल में अब तक 54 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और एक की मौत हो चुकी है.

    View more on twitter
  18. नरेंद्र मोदी

    कोरोना महामारी के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

    और पढ़ें
    next
  19. ‘मैं कहूंगा कि आपको घर में भी मुंह ढंककर रखना चाहिए’

    View more on twitter

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस पर लोगों को सलाह दी है कि वो जब भी घर से बाहर जाएं तो अपने मुंह को ढंककर रखें.

    उन्होंने कहा कि वो लोगों को सलाह देंगे कि उन्हें घर के अंदर भी मुंह को ढंककर रखना चाहिए.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए आज एक ही मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग और अनुशासन.

  20. कनिका कपूर को दो हफ़्ते बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

    View more on facebook

    समीरात्मज मिश्र

    लखनऊ से, बीबीसी हिंदी के लिए

    लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में पिछले क़रीब दो हफ़्ते से भर्ती कनिका कपूर को आज सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

    कनिका कपूर को 20 मार्च को अस्पताल में तब भर्ती कराया गया था जब लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

    उसके बाद पीजीआई में उनका पांच बार परीक्षण हुआ और सोमवार को जब लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि उन्हें घर पर ही दो हफ़्ते तक क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.

    गायिका कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर ने राजधानी लखनऊ को तो सकते में डाल ही दिया था, पूरे प्रदेश में और देशभर में इसकी चर्चा होने लगी. इसकी वजह एक तो यह थी कि बॉलीवुड में किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला था तो दूसरी वजह यह कि तब तक लखनऊ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दहाई में भी नहीं था लेकिन इस घटना के बाद लोगों में आशंका बढ़ गई और तमाम हाई प्रोफ़ाइल लोग भी भयभीत हो गए.

    दरअसल, कनिका कपूर कुछ दिन पहले ही लंदन से लौटी थीं और उसके बाद वो अपने गृहनगर लखनऊ पहुंची थीं. लखनऊ में उन्होंने कई पार्टियों में हिस्सा लिया जिनमें शहर के न सिर्फ़ तमाम प्रतिष्ठित लोग थे बल्कि कई मंत्री और दूसरे राज्यों के मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री तक शामिल रहे.