scorecardresearch
 

कोरोना संकट में बने मिसाल, मां के निधन के बाद भी अस्पताल में रहे तैनात

राममूर्ति पर अस्पताल की पूरी टीम की जिम्मेदारी है. डॉक्टर दो दिनों में दो बार आते हैं. लेकिन बाकी समय में मेडिकल स्टाफ ही कोरोना मरीजों की देखभाल करते हैं. यानी कि 24 घंटे मरीजों के साथ रहकर उनकी देखभाल करते हैं.

Advertisement
X
मां के निधन के बाद भी मरीजों की देखभाल में लगे हैं राममूर्ति
मां के निधन के बाद भी मरीजों की देखभाल में लगे हैं राममूर्ति

  • मां के निधन के बाद भी कर रहे हैं सेवा
  • अंतिम संस्कार के लिए परिवार को भेजा गांव

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं. जहां पर मेडिकल टीम 24 घंटे कोरोना संक्रमितों की देखभाल में लगी रहती है. सीनियर नर्सिंग स्टाफ राममूर्ति सोमवार को भी अन्य दिनों की तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहे थे. तभी समाचार मिला कि उनकी मां चल बसीं. मां की निधन की खबर सुनकर राममूर्ति का दिल बैठ गया. मन बेचैन हुआ कि वो यहां रहकर मरीजों की सेवा करें या अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए गांव पहुंच जाएं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आखिरकार उन्होंने फैसला लिया कि वो अस्पताल में ही रहकर मरीजों की सेवा करेंगे. जहां तक मां का सवाल है, परिवार के अन्य सदस्य गांव जाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर देंगे.

राममूर्ति पर अस्पताल की पूरी टीम की जिम्मेदारी है. डॉक्टर दो दिनों में दो बार आते हैं. लेकिन बाकी समय में मेडिकल स्टाफ ही कोरोना मरीजों की देखभाल करती है. करौली जिले के रानोली गांव के रहने वाले राममूर्ति को मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचने का दुख तो है लेकिन कहते हैं कि उनके ऊपर ईश्वर ने बड़ी जिम्मेदारी डाल दी है. वो ऐसी हालत में मरीजों को छोड़कर कहीं नहीं जा सकते हैं.

Advertisement

आजतक से बातचीत करते हुए राममूर्ति ने कहा, 'हमारे घर वाले बहुत डरे हुए हैं. मगर मैंने उनसे कहा कि इन कोरोना मरीजों की देखभाल मैं नहीं करूंगा तो फिर कौन करेगा.'

जाहिर है हम सब कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए अपने-अपने घरों में बंद हैं लेकिन राममूर्ति जैसे कई स्टाफ अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को तिलांजलि देकर दिन-रात मरीजों की देखभाल में लगे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें, देशभर के विभिन्न राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राजस्थान में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 288 पहुंच गई है. वहीं, देशभर में अब तक 4076 पॉजिटिव मामलों की पु्ष्टि हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement