scorecardresearch
 

राहुल गांधी बोले- कोरोना के खिलाफ एक होना जरूरी, भूल जाएं धर्म-जाति

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक तस्वीर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस की जंग में एक होने की जरूरत है. राहुल ने कहा कि इस वक्त सभी अंतरों को भूलकर एक साथ आया जाए.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साझा की ये तस्वीर (फोटो: Twitter.com/RahulGandhi)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साझा की ये तस्वीर (फोटो: Twitter.com/RahulGandhi)

  • कोरोना वायरस के संकट पर राहुल का ट्वीट
  • सारे मतभेद भूल कोरोना के खिलाफ एक हों: राहुल

कोरोना वायरस जैसी महामारी को हराने के लिए इसकी चेन को तोड़ना जरूरी है, ताकि ये फैल ना पाए. इसके लिए जरूरी है कि लोग एकजुट होकर अपने-अपने घरों में रहें. कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सोमवार को ट्विटर के जरिए इसी एकता का मंत्र दिया. राहुल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को हम एक साथ ही जीत सकते हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना वायरस का संकट हमारे लिए एक मौका है कि हम एक हों, सभी धर्म-जाति के अंतर को भूल जाएं और एक ही लक्ष्य के लिए एक साथ आएं.’ राहुल ने कहा कि इस खतरनाक वायरस को हराने के लिए करुणा, सहानुभूति और आत्म बलिदान को केंद्र में रखना होगा. एक साथ रहकर ही हम सभी इस जंग को जीत पाएंगे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

प्रधानमंत्री ने भी की थी अपील

गौरतलब है कि समाज के अलग-अलग तबकों से इस मसले पर अपील और लोगों से लॉकडाउन व कोरोना वायरस के मसले पर सख्ती बरतने की अपील की जा रही है.

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से बात की थी और अपील करते हुए कहा था कि वे अपने समुदाय के लोगों और अनुयायी को लॉकडाउन का पालन करने को कहें, क्योंकि इसी के दम पर कोरोना वायरस को हराया जा सकता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नेताओं, पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति से भी इसी मसले पर बात की.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राहुल गांधी से पहले प्रियंका गांधी की ओर से भी कोरोना वायरस के मसले पर ट्वीट किया गया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी इस आवाज को उठाएं कि सरकार कोरोना वायरस के टेस्ट में इजाफा करे. अभी देश में कम ही टेस्ट हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement