सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Coronavirus in World Live Updates Hindi News Covid 19 3rd April Positive cases and death in America Britain Italy Spain France Iran China Pakistan

कोरोना वायरस: अमेरिका और फ्रांस की स्थिति गंभीर, 24 घंटे में हजार से अधिक मौतें

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: देव कश्यप Updated Sat, 04 Apr 2020 06:57 AM IST
सार

कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया त्राहिमाम कर रही है। इस वायरस से मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दूसरी बार निगेटिव आई है। वहीं, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1169 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक 59 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और दस लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। चीन ने मृतकों की याद में आज शोक दिवस मनाने का फैसला किया है तो सिंगापुर में एक महीने के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट...

Coronavirus in World Live Updates Hindi News Covid 19 3rd April Positive cases and death in America Britain Italy Spain France Iran China Pakistan
कोरोना वायरस - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरोना वायरस से दुनियाभर में तबाही मची हुई है। दुनियाभर के 204 देशों में फैल चुके इस वायरस से करीब 10 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 52 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दो लाख 12 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। इस महामारी से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है। यहां 24 घंटे में 29 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1169 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 6000 से ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 44 हजार हो गई है। 

कोरोना वायरस अपडेट्सः

अमेरिका में 7000 मौतें
  • अमेरिका में 24 घंटे में रिकॉर्ड 1480 मौतें, मृतकों की संख्या 7000 के पार।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चिकित्सा उपकरणों के निर्यात के खिलाफ रक्षा उत्पादन अधिनियम लागू किया।
मास्क लगाकर निकलें अमेरिकी
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकियों से मास्क लगाकर बाहर निकलने को कहा है। कोरोना से रोकथाम के लिए ट्रंप सरकार ने लोगों को सलाह दी है।
फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप 2020 स्थगित
  • भारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप 2020 स्थगित कर दिया गया है। दो से 21 नवंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट को अब आगे बढ़ा दिया गया है, लेकिन फिलहाल अभी नई तारीखों का एलान नहीं हुआ है।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
दुनियाभर में 58000 मौतें
  • कोरोना की वजह से दुनियाभर में मौतों की संख्या बढ़कर 58000 से ज्यादा हो गई है। इसमें इटली में 14 हजार और स्पेन में 10 हजार से अधिक जानें गई हैं।
  • विज्ञापन
मार्च में अमेरिका में 7,01,000 रोजगार छिने
  • कोरोना वायरस संकट के बीच लॉकडाउन के चलते अमेरिका में मार्च में 7,01,000 रोजगार छिन गए। वहीं बेरोजगारी दर 4.4 प्रतिशत पर पहुंच गई।
  • अमेरिका के श्रम विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आधिकारिक आंकड़े जारी किए। रपट के अनुसार मार्च 2009 के बाद यह सबसे बुरा वक्त है जब इतने लोगों का रोजगार छिना है। वहीं बेरोजगारों की संख्या में 45 साल बाद इतना अधिक उछाल देखा गया है।
  • हालांकि, श्रम विभाग का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी का रोजगार पर कितना असर पड़ा है वह इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकता।

कोविड-19: ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 684 लोगों की मौत
  • ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 684 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा वायरस से संक्रमण के 4,450 नए मामले सामने आए हैं।
  • विज्ञापन
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'तीन अप्रैल को सुबह नौ बजे तक 1,73,784 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 38,168 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।'
ब्रिटेन के मशहूर हास्य कलाकार एडी लार्ज की कोरोना से मौत
  • कोरोना वायरस संक्रमण से ब्रिटेन के मशहूर हास्य कलाकार एडी लार्ज (78) की मौत हो गई। लार्ज के बेटे रियान मैक्गिन्स ने फेसबुक पर यह जानकारी साझा की। मैक्गिन्स ने कहा कि उनके पिता हृदय रोग से पीड़ित थे और अस्पताल में वह संक्रमण की चपेट में आए। 
  • फेसबुक पोस्ट में उनके बेटे ने लिखा, बड़े दुख के साथ मैं और मां आपको यह सूचित कर रहे हैं कि आज सुबह मेरे पिता का निधन हो गया। उन्हें हृदयाघात हुआ था और दुर्भाग्य से अस्पताल में वह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में भी आ गए।

नाइजीरिया में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर युवक को गोली मारी
  • नाइजीरिया में कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का कथित तौर पर उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। पुलिस और एक स्थानीय जनप्रतिनिधि ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
  • नाइजीरिया में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़े शहरों में बंद लागू करने समेत कई कदम उठाए गए हैं। देश में अब तक 184 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि इनमें से दो की मौत हो चुकी है।

स्पेन में लगातार दूसरे दिन 900 से अधिक लोगों की मौत
  • स्पेन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। देश में ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है जब इस संक्रमण ने 900 से अधिक लोगों की जान ले ली है।
  • सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इटली के बाद स्पेन में इस वायरस से सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है। स्पेन में पिछले 24 घंटों में 932 लोगों की मौत हो गई। देश में अभी तक इस संक्रमण से 10,935 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,17,710 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
  • हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इस बात की पुष्टि होती है कि नए मामलों और मृतक संख्या के बढ़ने की दर में लगातार कमी आ रही है।

ईरानी संसद के अध्यक्ष अली लारीजानी कोरोना से संक्रमित
  • ईरानी संसद के अध्यक्ष अली लारीजानी को घातक कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ के सलाहकार सहित कम से कम सात अधिकारियों और सांसदों की वायरस से मौत हो गई है।

‘द योगी बीयर शो’ को आवाज देने वाली अभिनेत्री जूली बेनेट की कोरोना से मौत
  • हैन्ना-बारबरा कार्टून सीरीज ‘द योगी बीयर शो’ में सिंडी बीयर की आवाज के लिए पहचानी जाने वाली अनुभवी कलाकार जूली बेनेट की कोरोना वायरस के कारण 88 साल की उम्र में मौत हो गई।
  • उनके टैलेंट एजेंट मार्क श्रोग्स ने फॉक्स न्यूज को बताया कि बेनेट की लॉस एंजिलिस में सेडार्स-सिनाई मेडिकल सेंटर में 31 मार्च को मौत हो गई।
  • हाल ही में बेनेट ने ‘गार्फील्ड एंड फ्रेंड्स’ और ‘स्पाइडर-मैन : द एनिमेटेड सीरीज’ में अपनी आवाज दी थी।

पाकिस्तान में संक्रमित लोगों की संख्या 2,400 के पार
  • पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले शुक्रवार को 2,400 से ज्यादा हो गए।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2,450 हो गए। देश में इस वैश्विक महामारी से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 126 लोग अब तक स्वस्थ हो गए हैं।
  • देश के सबसे बड़े पंजाब प्रांत में 920 मामले, सिंध में 783, खैबर पख्तूनख्वा में 311, बलूचिस्तान में 169, गिलगित-बाल्टिस्तान में 190, इस्लामाबाद में 68 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ मामले सामने आए हैं।
  • एक हफ्ते से अधिक समय के आंशिक लॉकडाउन के बावजूद मामलों की संख्या रोज बढ़ रही है।

सिंगापुर में एक महीने का लॉकडाउन
  • कोरोना वायरस के चलते सिंगापुर में एक महीने का लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
  • पीएम ली सियन लूंग ने बताया कि बंद सात अप्रैल से शुरू होगा। जरूरी चीजें के अलावा सब कुछ बंद रहेगा।

दक्षिण कोरिया में 86 नए मामले, कुल संख्या 10,000 के पार
  • दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 86 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या 10,000 के पार हो गई है।
  • दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (केसीडीसी) ने शुक्रवार को बताया कि इनमें से करीब आधे मामले घनी आबादी वाले सियोल महानगरीय क्षेत्र से आए हैं, जहां बाहर से आए लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के संक्रमित होने के मामले बढ़ रहे हैं।
  • संक्रमण के अन्य 22 मामलों की जानकारी हवाई अड्डे पर हुई जहां कर्मी बुखार और सांस लेने में तकलीफ के लक्षण वाले यात्रियों को अलग कर रहे हैं।
  • दक्षिण कोरिया ने देश के बाहर से आने वाले संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार से यहां आए यात्रियों के लिए दो सप्ताह पृथक (क्वारंटीन) रहना अनिवार्य कर दिया है।
  • केसीडीसी ने कहा कि देश में संक्रमित 10,062 लोगों में से कम से कम 647 बाहर से आए यात्री हैं। 

चीन मृतकों की याद में चार अप्रैल को शोक दिवस मनाएगा
  • चीन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले व्हिसलब्लोअर डॉक्टर ली समेत अन्य शहीदों तथा इस संक्रामक रोग से देश में 3,300 लोगों की मौत पर शनिवार को राष्ट्रीय शोक दिवस मनाएगा।
  • आधिकारिक मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान देशभर तथा विदेशों में सभी चीनी दूतावासों तथा वाणिज्य दूतावासों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और देशभर में सार्वजनिक मनोरंजन की गतिविधियां स्थगित रहेगी।
  • शनिवार को सुबह दस बजे देशभर में चीन के लोग मृतकों की याद में तीन मिनट का मौन रखेंगे।


अमेरिकी पोत से 180 कोरोना निगेटिव नौसैनिकों को हटाया

  • अमेरिकी पोत रूजवेल्ट से 180 कोरोना निगेटिव नौसैनिकों को हटाया गया।
  • नेवी कमांडर जॉन मेनोनी ने बताया कि पोत से अन्य 300 से 500 नौसैनिकों को अगले 12 से 24 घंटे में हटा लिया जाएगा।
  • इस पोत पर गुरुवार को 114 नौसैनिक कोरोना संक्रमित मिले थे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव किया अंगीकार
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से भारत समेत दुनिया के 188 देशों का समर्थन प्राप्त करने वाले प्रस्ताव को अंगीकार कर लिया। इस प्रस्ताव में कोविड-19 की महामारी को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग तेज करने का प्रस्ताव दिया गया था और कहा गया था कि वायरस से समाज और अर्थव्यवस्था को भीषण खतरा है।
  • इस प्रस्ताव का शीर्षक ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक एकजुटता’ है।
  • इस वैश्विक महामारी पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंगीकार किया गया यह पहला दस्तावेज है।
  • पूरी दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार तक पहुंच गई है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अब तक इस वैश्विक महामारी पर चर्चा नहीं हुई है।
  • इसमें यह भी कहा गया है कि इस वायरस से निपटने में मानवाधिकार का पूरी तरह से सम्मान होना चाहिए और किसी भी तरह के भेदभाव की इसमें कोई जगह नहीं है।
  • इस प्रस्ताव का घाना, इंडोनेशिया, नॉर्वे, सिंगापुर और स्विट्जरलैंड ने समर्थन किया है।


दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले दस लाख के पार

  • दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले दस लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
  • एएफपी द्वारा गुरुवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।
  • विश्वभर के देशों द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के आधार पर एएफपी द्वारा की गई की गणना के अनुसार, दुनियाभर के 188 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 10,00,036 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 51,718 लोगों की मौत हो चुकी है।

इटली में 13 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

  • कोरोना वायरस से यूरोप में 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। सिर्फ इटली में 13 हजार 915 लोगों की जान गई है।
  • जबकि यहां संक्रमण के एक लाख 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
  • कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने 13 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।


फ्रांस में 5000 मौतें 

  • फ्रांस में 24 घंटे में हजार से अधिक मौतों के साथ यहां मृतकों की संख्या 5387 हो गई।


अमेरिका में 24 घंटे में हजार से अधिक मौतें

  • अमेरिका में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1169 मौतें, मृतकों की संख्या 6000 के पार।


ट्रंप का कोरोना टेस्ट नेगेटिव

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अनुसार दूसरी बार भी उनका कोरोना का टेस्ट नेगेटिव निकला है।

यहां पढ़ें 02 अप्रैल (गुरुवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 01 अप्रैल (बुधवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 31 मार्च (मंगलवार) के सारे अपडेट्स

यहां पढ़ें 30 मार्च (सोमवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़े 29 मार्च (रविवार) के सभी अपडेट्स
यहां पढ़ें 28 मार्च (शनिवार) के सभी अपडेट्स 
यहां पढ़ें 27 मार्च (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स  

यहां पढ़ें 26 मार्च (गुरुवार) के सभी अपडेट
यहां पढ़ें 25 मार्च (बुधवार) के सभी अपडेट
यहां पढ़ें 24 मार्च (मंगलवार) के सभी अपडेट
यहां पढ़ें 23 मार्च (सोमवार) के सभी अपडेट
यहां पढ़ें 22 मार्च (रविवार) के सभी अपडेट
 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed