Please enable javascript.Coronavirus Outbreak Live Updates: कोरोना वायरस लाइव अपडेट

कोरोना वायरस Live अपडेट: राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 179

Written ByNBT NEWS DESK | नवभारतटाइम्स.कॉम | Fri, 03 Apr 2020 23:47:52 +0530
LIVE NOW
कोरोना वायरस Live अपडेट: राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 179

भारत में कोरोना वायरस के अबतक 2547 मामले सामने आए हैं। इसमें 162 ठीक भी हुए हैं। वहीं 62 की मौत हो चुकी है। तबलीगी जमात की वजह से बीते 2 दिनों में देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें

हाइलाइट्स

  • खेती से जुड़ी मशीनों, स्पेयर पार्ट्स की दुकानों को लॉकडाउन से मिली छूट, हाइवेज पर ट्रक मरम्मत की दुकानें भी खुली रहेंगी
  • कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने रोकने के लिए सरकार ने प्रयासों को तेज करते हुए खास आइसोलेशन बनाने की घोषणा की है और तेजी से बढ़ रहे मामले वाले इलाकों में त्वरित जांच शुरू की गई है । पिछले 24 घंटे में 8,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई।
  • भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए सशस्त्र बलों के 51 अस्पतालों को तैयार किया जा रहा है। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के संदिग्ध मामलों की जांच के लिए सेनाओं की पांच प्रयोगशालाओं को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित जांच केंद्रों से जोड़ा गया है।
  • मध्य प्रदेश में कोेरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, अब यह आंकड़ा 154 तक पहुुंच गया है। एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति सामान्य है।
  • राजस्थान में कोरोना के 46 केस सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 179 हो गई।
  • आपको बता दें कि इस वायरस के संक्रमण से अब तक दुनियाभर में 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस संकट की शुरुआत से ही दोनों नेता एक दूसरे के संपर्क में हैं।
  • इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से फोन पर कोरोना वायरस महामारी से निपटने के विभिन्न कदमों को लेकर चर्चा की। दोनों नेताओं ने दवाओं की आपूर्ति में सुधार और उच्च तकनीक के अभिनव उपयोग के संबंध में द्विपक्षीय सहयोग पर भी बातचीत की।
  • इटली और स्पेन दुनिया में इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित देश हैं। इस वायरस से इटली में अबतक 14681 और स्पेन में 10,935 मौतें हुई हैं। वहीं, फ्रांस में इस बीमारी के 5,387 मरीज अपनी जान गंवा बैठे।
  • उसके अनुसार यूरोप में 40,768 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो गई। यूरोप महाद्वीप में इस वायरस के अबतक 574,525 मामले सामने आए।
  • यूरोप में कोरोना वायरस महामारी से 40,000 से अधिक लोगों की जान चली गयी। इनमें से तीन चौथाई से अधिक लोग इटली, स्पेन और फ्रांस में मारे गए। एएफपी ने आधिकारिक स्रोतों के आधार पर आंकड़ा तैयार किया।
  • उत्तर प्रदेश में सभी बैंक महावीर जयंती और गुड फ्राइडे को भी खुले रहेंगे।
  • कोरोना से पीड़ित थॉमस अब्राहम (93) और उनकी पत्नी मरियम्मा (88) कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 मार्च से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। इसमें उनकी जीत हुई है। आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
  • देश में कोरोना मरीजों की संख्या ढाई हजार के पार, तबलीगी जमात के सदस्यों की लापरवाही के चलते बढ़े आंकड़ें
    दुनियाभर में हजारों लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस का कहर भारत में भी बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक इस महामारी से 2547 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 62 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 478 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद कोरोना का संक्रमण पूरे देश में तेजी से बढ़ा है। नए पॉजिटिव मामलों में बड़ी संख्या तबलीगी जमात से जुड़े सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों की बताई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दो दिनों के दौरान 16 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े 647 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • कोरोना आपके धर्म को नहीं देखता है। लड़ाई इस महामारी के खिलाफ लड़नी है, एक-दूसरे के खिलाफ नहीं। हर धर्म के विद्वान, पुजारी, मौलाना आदि को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि उनके अनुयायियों के बीच गलतफहमी पैदा न हो। हमें इस लड़ाई में डॉक्टरों, पुलिस और उन लोगों का सम्मान करना चाहिए जो इस लड़ाई को फ्रंटलाइन से लड़ रहे हैं: अहमद पटेल, कांग्रेस
  • पश्चिम बंगाल में तबलीगी जमात से जुड़े 225 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया।
  • पंजाब: जालंधर में लांबा पिंड क्षेत्र से इस समय हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं को नग्न आंखों से देखा जा सकता है क्योंकि उद्योगों के बंद होने और गैर-जरूरी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के कारण प्रदूषण का स्तर काफी नीचे आ गया है।
  • कोरोना की वजह से आज दिल्ली में दो लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है।
  • कुल 386 मामलों में से 259 लोग ऐसे हैं जिन्होंने निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
  • दिल्ली में आज कोरोना के 93 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 386 हो गई है।
  • कोरोना वायरस: तबलीगी सदस्यों का गैरजिम्मेदार रवैया जारी, इलाज करने वाले डॉक्टरों ने लगाई सुरक्षा बढ़ाने की गुहार
  • दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम से महाराष्ट्र लौटे 1225 लोगों की पहचान की गई है, उनमें से 1033 को लोकेट किया गया। 738 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है जिनमें से अबतक 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • कोरोना की वजह से आज 6 मौतें हुई हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 26 हो गया है। हालांकि कुल मामलों में से 50 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
  • महाराष्ट्र में आज कोरोना के 67 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 490 हो गई है।
  • तेलंगाना में कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 मरीज ठीक होकर अपन घर जा चुके हैं। राज्य में कुल ऐक्टिव केसों की संख्या अब 186 है।
  • तेलंगाना में आज कोरोना संक्रमण के 75 नए केस दर्ज किए गए जो एक दिन में सर्वाधिक है।
  • जुमे पर कर्नाटक से लेकर यूपी तक बवाल, नमाज रोकने गए पुलिसवालों पर बरसाए पत्थर
  • गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अमित शाह ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों देखते हुए राज्यों में क्वारंटीन सेंटर स्थापित करने समेत दूसरे जरूरी कार्यों को लिए 11,092 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला लिया है। भारत सरकार की ओर से 2020-21 के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट फंड (SDRMF) के तहत राज्यों को पहली किस्त की मंजूरी दी गई है। सरकार ने ये कदम इसलिए उठाया है जिससे राज्य सरकारें इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा सकें।
  • मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान का समर्थन करें और कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रतीक के तौर पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद करके मोमबत्ती या 'दीया' जलाएं या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएंः देवेंद्र फडणवीस
  • बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 478 मामले सामने आए हैं।
  • कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्वारंटाइन स्थापित करने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को राज्य आपदा प्रबंधन निधि (एसडीएमआरएफ) के तहत शुक्रवार को 11,092 करोड़ रुपये की राशि दिए जाने को मंजूरी प्रदान दी।
  • देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2547 हुई जिनमें 2322 ऐक्टिव केस हैं, 162 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 62 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • कर्नाटकः हुबली के मंटूर में एक मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने से लोगों के एक समूह को मना करने पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया। इस हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
  • उत्‍तराखंड: जमातियों की संख्‍या इतनी बड़ी कि करना पड़ा पूरा गांव ही सील, भारी पुलिस फोर्स तैनात
  • दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से 1 लाख पीपीई, 50, 000 कोरोना टेस्टिंग किट और 200 वेंटिलेटर की तत्काल आपूर्ति की मांग की है।
  • अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन और कुष्ठावस्था पेंशन योजनाओं के 86 लाख 71 हजार 781 लाभार्थियों के खातों में 871.48 करोड़ रुपए की अग्रिम पेंशन राशि को ऑनलाइन ट्रांसफर किया। इसके अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी के खाते में वित्तीय वर्ष के प्रथम दो माह की एकमुश्त पेंशन ट्रांसफर की गई है।'
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विभिन्न पेंशन योजनाओं के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 871 करोड़ रूपए से अधिक की अग्रिम पेंशन राशि को ऑनलाइन ट्रांसफर किया।
  • ओडिशा में कोरोना के तीन नए केस सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 हो गई।
  • PM मोदी की '9 मिनट' अपील को कांग्रेस ने बताया बकवास, अधीर बोले- देशद्रोही कहा जाना मंजूर, नहीं जलाऊंगा मोमबत्ती
  • यूपी में 1203 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जिन्होंने दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इनमें से 897 लोगों के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया है जिनमें से अबतक 47 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • गुजरात: लॉकडाउन के बीच आज अहमदाबाद में एक रेजिडेंशल बिल्डिंग में एक गायक ने लाइव परफॉर्म किया।
  • बिहार में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है।
  • मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के 11 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 142 लोगों को पिछले कई दिनों से क्वारंटाइन में रखा गया है। 11 में से 4 लोग कल पॉजिटिव निकले हैं जबकि बाकी लोग आज पॉजिटिव निकले हैं।
  • राजस्थान में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 166 हो गई जिनमें से 29 तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग हैं।
  • केरल में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 295 हो गए हैंः पिनराई विजयन, सीएम
  • केरल में आज कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए जिनमें से 7 कासरगोड़ और एक-एक कन्नूर व त्रिशूर के हैं। इनमें से तीन लोगों ने दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया थाः पिनराई विजयन, सीएम
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 172 हुए जिनमें से 47 तबलीगी जमात के कार्यक्रम की वजह से बढ़ेंः प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन
  • कृषि कार्यों को कोरोना वायरस लॉकडाउन से छूट देने के लिए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को मुख्य सचिवों को एक नया पत्र लिखा है।
  • दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए कुल 1200 लोगों की राज्यभर में पहचान की गई है। इन सभी को क्वारंटाइन में रखा गया हैः बीला राजेश, स्वास्थ्य सचिव, तमिलनाडु
  • तमिलानाडु में आज कोरोना के 102 पॉजिटिव केस सामने आए जिनमें से 100 तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं। राज्य के कुल 411 मामलों में से 364 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैंः बीला राजेश, स्वास्थ्य सचिव
  • कोरोना वायरस: तेजी से बढ़ने लगा देश में संक्रमण का ग्राफ, नए मामलों में 65 प्रतिशत अकेले तबलीगी जमात से जुड़े
    देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। नए मामलों में सबसे बड़ी तादाद तबलीगी जमात के मुख्यालय निजामुद्दीन मरकज में पिछले महीने हुए जलसे में शामिल हुए लोगों की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 2 दिनों में ही तबलीगी जमात से जुड़े 647 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि को चुकी है। ये केस देश के 14 राज्यों में सामने आए आए हैं। पिछले 2-3 दिनों से देश में कोरोना के जितने नए केस सामने आ रहे हैं, उनमें आधे से ज्यादा मामले मरकज से जुड़े हुए हैं।
  • महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर उनसे पीपीई, मास्क और वेंटिलेटर जैसी चीजों को जीएसटी से छूट देने की मांग की है।
  • असम में 4 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम से जुड़े हुए थेः हेमंत बिस्वा शर्मा, मंत्री
  • जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 75 हो गई है जिनमें से 70 मामले ऐक्टिव हैं।
  • राज्य भर में संक्रमित और संभावित संक्रमित 1580 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैः सी. विजयभास्कर, तमिलनाडु स्वास्थ्य मंत्री
  • तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 411 हुई।
  • हमने 57,000 लोगों के लिए 328 रिलीफ कैंप तैयार किए हैं। कोई भी इन रिलीफ कैंपों में आ सकता है और यहां रह सकता है। हम उनकी देखभाल करेंगेः केजरीवाल
  • दिल्ली में अबतक कोरोना से 5 मौतें हुई हैं, इनमें से एक शख्स मरकज का थाः केजरीवाल
  • केरलः कोट्टयम जिले के इरत्तुपेट्टा में एक स्कूल में जुमे की नमाज अदा करने के लिए एकत्रित हुए 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • 384 मामलों में से 58 मरीजों ने विदेश यात्रा की थी। उनमें से कई दिल्ली के नहीं हैं, लेकिन यहां क्वारंटाइन में रखे गए हैं। इनमें से 259 लोग निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थेः अरविंद केजरीवाल
  • दिल्ली में अबतक कुल 384 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस पाए गए हैं। बीते 24 घंटों में 91 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है: अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम
    दिल्ली में अबतक कुल 384 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस पाए गए हैं। बीते 24 घंटों में 91 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है: अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम
  • 1 अप्रैल 2020 तक भारतीय रेलवे ने कुल 2,87,704 मास्क और 25,806 लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन किया है। ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मचारियों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ठेका मजदूरों को भी ये उपलब्ध कराए जा रहे हैंः रेल मंत्रालय
  • दो दिन में 14 राज्यों से कोरोना के 647 मरीज आए सामने, तबलीगी जमात की वजह से बढ़े केस
  • पंजाब में कोरोना के मामले बढ़कर 51 हुए। इनमें से 5 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गया।
  • इसे ग्राउंड ज़ीरो पर यानी वास्तविक लाभार्थियों तक बिना किसी परेशानी के पहुंचाने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के सभी जिलों के करीब 700 डिस्ट्रिक नोडल ऑफिसर (डीएनओ) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की।
  • इस संकट से लड़ने के लिए घोषित आर्थिक पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए मुफ्त राशन वितरण समेत उज्ज्वला के तीन मुफ्त सिलेंडर भी दिए जाने की घोषणा हुई थी।
  • कोरोना वायरस संकट के दौरान लोगों को ईंधन से जुड़ी किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कल से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडरों का वितरण शुरू हो रहा है।
  • भोपाल में कोरोना की 'जंग' में जुटे डॉक्टर और पुलिसवाले यूं दे रहे एक-दूसरे को सम्मान।
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूप में अब तक 7 हेल्पलाइन नंबर थे। अब हमने दो और हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं- 1930 (ऑल इंडिया टोल फ्री नंबर) और 1944 (नॉर्थ ईस्ट के लिए डेडिकेटेड): पुण्य सलिला श्रीवास्तव
  • इसके अलावा सभी राज्य सरकारों से कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया हैः पुण्य सलिला श्रीवास्तव
  • गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों पत्र लिखकर स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स पर हमले के मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा हैः पुण्य सलिला श्रीवास्तव
  • तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना मरीज देश के 14 राज्यों अंडमान-निकोबार, असम, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में मिले हैं।
  • देश में अबतक 66000 कोरोना मामलों की टेस्टिंग हुई है जिनमें से सबसे 8000 टेस्ट कल हुए हैंः आईसीएमआर
  • कोरोना की टेस्टिंग के लिए देशभर में 182 लैब हैं जिनमें से 130 सरकारी लैब हैंः आईसीएमआर
  • देश के 14 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय
  • बीते 2 दिनों में मिले कोरोना के 647 पॉजिटिव मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय
  • 360 ऐसे लोग भी हैं जो तबलीगी जमात से जुड़े हैं और वापस जा चुके हैं, उनके खिलाफ भी ब्लैकलिस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई हैः पुण्य सलिला श्रीवास्तव
  • तबलीगी जमात में 41 देशों से आए 960 विदेशी सदस्यों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया हैः पुण्य सलिला श्रीवास्तव, गृह मंत्रालय
  • 56 लोगों में से 12 लोगों की मौत कल रिपोर्ट की गई हैः लव अग्रवाल
  • कल से अभी तक कोरोना के 336 नए मामले सामने आए हैं। कुल कन्फर्म मामलों की संख्या 2306 हो गई है जिनमें से 56 लोगों की मौत हो चुकी हैः लव अग्रवाल
  • हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आज देशवासियों से अपने संदेश में कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दिए जलाकर अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने के प्रयासों को दर्शाएं।
  • डॉ. हर्षवर्धन ने मरीजों और उनके परिजनों से आग्रह किया है कि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए किसी भी तरह की परेशानी न खड़ी करेंः लव अग्रवाल
  • कोरोना को लेकर डेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्हीं की वजह से आज 156 लोग ठीक हुए हैं।
    कोरोना को लेकर डेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्हीं की वजह से आज 156 लोग ठीक हुए हैं।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर विभिन्न मार्केट्स के ट्रेडिंग आवर्स में बदलाव किए हैं। ऐसा कारोबारियों की पर्याप्त जांच और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
  • दिल्ली: RSS के कार्यकर्ताओं ने जीबी रोड में सेक्स वर्कर्स के बीच राशन वितरित किया।
  • राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 161 हो गई है।
  • सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों ने मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पीएम-केयर्स फंड में 10 करोड़ से ज्यादा की धनराशि दान की।
  • यूरोपीय देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर, क्या डॉ. हर्षवर्धन के इस दावे में दम है?
  • कोरोना से उबर नहीं रहा बाजार, शुक्रवार को सेंसेक्स 674.36 अंक (2.39%) लुढ़ककर 27,590.95 पर बंद, निफ्टी 170.00 अंक (2.06%) कमजोर होकर 8,083.80 पर बंद।
  • सभी 24 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में टेस्टिंग की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे: यूपी सरकार
  • टेस्टिंग लैब बढ़ाने, मास्क, वेंटिलेटर और सैनिटाइजर आदि की खरीदारी के लिए यूपी सरकार 1000 करोड़ रुपये का फंड बनाएगी।
  • तबलीगी जमात में आए थे 41 देशों के नागरिक, सरकार ने 960 को किया ब्लैक लिस्ट
  • महाराष्ट्र: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच राहुल तरुण मित्र मंडल असोसिएशन ने आज मुंबई में फ्लाईओवर के नीचे रहने वाले 250 से अधिक प्रवासी कामगारों को भोजन वितरित किया।
  • दिल्ली में लोक नायक हॉस्पिटल, जीबी पंत हॉस्पिटल की ओपीडी सर्विस बंद। दोनों की इमर्जेंसी सर्विस चालू रहेगी। 4 अप्रैल यानी कल से यह लागू।
  • दिल्ली: बाटला हाउस और जामिया नगर की मस्जिदें शुक्रवार की नमाज़ के लिए बंद हैं।
  • मध्य प्रदेश में पुलिस और मेडिकल स्टाफ एक दूसरे का ऐसे सम्मान करता दिखा। इससे पहले गुरुवार को इंदौर में मेडिकल टीम पर हमला हुआ था।
  • ओडिशा सरकार शुक्रवार रात आठ बजे से 48 घंटे के लिए भुवनेश्वर और भद्रक को करेगी बंद, केवल कुछ दवाइयों की दुकान रहेगी खुलीं
  • पीएम मोदी की अपील के पीछे है सांइस। पद्म पुरस्कार सम्मानित डॉक्टर केके अग्रवाल ने समझाया
  • ये ना कानून को मानेंगे,ना व्यवस्था को मानेंगे,ये मानवता के दुश्मन हैं। जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है वो जघन्य अपराध है।इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) लगाया जा रहा है,हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं- नर्सों के साथ दुर्व्यवहार पर यूपी CM योगी आदित्यनाथ
  • कोरोना वायरस के चलते सिंगापुर में एक महीने का लॉकडाउन, पीएम ली सियन लूंग ने बताया कि बंद 7 अप्रैल से शुरू होगा। जरूरी चीजें के अलावा सब रहेगा बंद
  • दिल्ली वसंत कुंज में एक 30 साल के बेटे ने अपने पिता की शिकायत पुलिस से की। कहा कि वह लॉकडाउन के बावजूद बार-बार बाहर जाते हैं। पुलिस ने FIR दर्ज की।