scorecardresearch
 

5 मिनट के वीडियो में 5 संदेश, PM मोदी के मैसेज में छिपे हैं बड़े अर्थ

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने शुक्रवार की सुबह 9 बजे करीब 5 मिनट का वीडियो संदेश जारी किया. पीएम नरेंद्र मोदी के वीडियो मैसेज में कई बड़े अर्थ छिपे हैं.

Advertisement
X

  • PM नरेंद्र मोदी ने जारी किया 5 मिनट का वीडियो मैसेज
  • कहा- कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए देश होगा रोशन

कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने शुक्रवार की सुबह 9 बजे करीब 5 मिनट का वीडियो संदेश जारी किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना को हराने के लिए देश को रोशन करने की अपील की. 5 अप्रैल की रात 9 बजे पूरा देश 9 मिनट तक जगमग रहेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कोरोना संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ बढ़ना है. इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है. पीएम नरेंद्र मोदी के वीडियो मैसेज में कई बड़े अर्थ छिपे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

1. लोगों का हौसला बढ़ाना

वीडियो मैसेज के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन को आज नौ दिन हो रहे हैं. इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है. शासन प्रशासन और जनता ने इस स्थिति को अच्छे ढंग से संभालने का पूरा प्रयास किया है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

2. माहौल में सकारात्मकता लाना

दिन ब दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2500 को पार कर गया है. पूरा देश चिंतित है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने माहौल में सकारात्मकता लाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का.

PM मोदी बोले- रविवार की रात देशवासी देंगे संदेश 'हम अकेले नहीं हैं'

3. लॉकडाउन पर समर्थन जुटाना

कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का आज नौवां दिन है. लॉकडाउन के कारण गरीब-मजदूर समेत कई तबका परेशान हुआ है और कई जगह पर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन भी कर रहे हैं, लेकिन अगर बड़े स्तर पर देखें तो लॉकडाउन सफल साबित हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा भी कि आप सभी ने लॉकडाउन के दौरान जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है. आगे हमें इसे जारी रखना है.

PM मोदी ने चेताया- दीप जलाते वक्त थाली वाली गलती मत कर बैठना

4. उत्सव का माहौल क्रिएट करना

22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पूरे प्रदेश में थाली और ताली पीटा गया था. कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफजाई के लिए किए गए इस प्रयास की जमकर सराहना हुई थी. इसे लोगों ने उत्सव की तरह मनाया. अब कोरोना को पराजित करने के लिए देश में दीपावली जैसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. दीपावली को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व माना जाता है. 5 अप्रैल की रात 9 बजे को देशवासी मोमबत्ती, दीप या टॉर्च जलाकर कोरोना को हराने की संकल्प लेंगे.

5. दुनिया को देश की एकजुटता दिखाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया वो भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है. आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं. 5 अप्रैल को चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब पूरे देश की एकजुटता दिखेगी. दिखेगा 130 करोड़ देशवासी, एक ही संकल्प के साथ कृतसंकल्प हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement