scorecardresearch
 
Advertisement

एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 150 पार, इंदौर में 112 पॉजिटिव

aajtak.in | 04 अप्रैल 2020, 5:18 AM IST

कोरोना वायरस का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो से तीन दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है और ये आंकड़ा 2500 के पार चला गया है. साथ ही 71 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा कि लोग रविवार की रात को नौ बजे अपने घर के बाहर दीया, टॉर्च या मोमबत्ती जलाएं. एकता का संदेश देकर हमें कोरोना के अंधकार को मिटाना है.

5:18 AM (4 वर्ष पहले)

ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस के 15 नए मामले

Posted by :- Himanshu Kothari
ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस के 15 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है.
4:37 AM (4 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में तीन और मरीज कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Himanshu Kothari
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से कोरोना वायरस के एक साथ तीन पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 13 हो गई. इनमें से दो लोग ठीक हो चुके हैं.
4:24 AM (4 वर्ष पहले)

देश का पहला कोरोना मेडिकल कॉल सेंटर तैयार

Posted by :- Himanshu Kothari
कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा में अत्याधुनिक कॉल सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. खास बात यह है कि ये देश का पहला कोरोना मेडिकल कॉल सेंटर है.
3:55 AM (4 वर्ष पहले)

असम में 3 और पॉजिटिव

Posted by :- Himanshu Kothari
असम में कोरोना वायरस से तीन और मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है.
Advertisement
3:20 AM (4 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 150 के पार

Posted by :- Himanshu Kothari
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 150 के पार पहुंच गई है. अब तक मध्य प्रदेश में 154 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. अकेले इंदौर में कोरोना वायरस के 112 मामले हैं. वहीं मध्य प्रदेश में 8 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है.
1:11 AM (4 वर्ष पहले)

काशीपुर क्वारंटीन सेंटर से दो जमाती फरार

Posted by :- Himanshu Kothari
उत्तराखंड के काशीपुर क्वारंटीन सेंटर से दो जमाती फरार हो गए हैं. खिड़की तोड़कर दोनों जमाती भाग निकले हैं. जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और नाकाबंदी कर रही है.
9:21 PM (4 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में कोरोना के 3 और मामले

Posted by :- Devang Gautam
गाजियाबाद में कोरोना वायरस के 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मसूरी इलाके से आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराये गए 3 मरीज में कोरोना की पुष्टि. तीनों जमात से जुड़े हैं. गाजियाबाद में अब तक कुल 13 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

7:16 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी में कोरोना के 48 नए केस

Posted by :- Devang Gautam
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 48 नए केस सामने आए हैं. यहां पर कोरोना के अब तक 174 मरीज हो चुके हैं, जिसमें से 50 नोएडा के हैं.
7:07 PM (4 वर्ष पहले)

CISF के 10 जवानों का टेस्ट पॉजिटिव

Posted by :- Devang Gautam
मुंबई में सीआईएसएफ के 10 जवानों का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है. बता दें कि इससे पहले 5 और जवान का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. 
Advertisement
6:25 PM (4 वर्ष पहले)

नोएडा में कोरोना के 2 नए केस

Posted by :- Devang Gautam
नोएडा में कोरोना वायरस के आज 2 केस सामने आए हैं. यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 42 हो गई है. नोएडा में कोरोना के मरीजों की ये जानकारी शाम 5 बजे तक की है.

5:42 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 384 मरीज

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के 384 मरीज हैं. कल तक ये 293 थे. 24 घण्टे में कोरोना के 91 मरीज बढ़ गए हैं. ये काफी चिंताजनक लगता है. सीएम ने कहा कि 384 में से 58 मरीज विदेश यात्रा वाले हैं. इनमें से बहुत से दिल्ली के भी नहीं हैं. 259 वो हैं जो मरकज में पहुंचे थे.  

5:10 PM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ का सदर बाजार इलाका सील

Posted by :- Devang Gautam
लखनऊ के सदर बाजार इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां पर किसी के भी आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. तबलीगी जमात के मरकज में पहुंचे लोग सदर बाजार की मस्जिद में रुके थे. कोरोना के संक्रमण की आशंका के चलते पूरे इलाके को सील किया गया है.लाउडस्पीकर से लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन के बीच राजधानी का एक इलाका सील किया गया.
4:52 PM (4 वर्ष पहले)

359 बाल कैदी छोड़े जाएंगे

Posted by :- Devang Gautam
उत्तर प्रदेश में करीब 359 बाल कैदी छोड़े जाएंगे. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद बालगृह से इन कैदियों की रिहाई होगी. इन कैदियों को तीन साल की तक सजा मिली है. प्रदेश के बालगृहों मे करीब 30,000 बच्चे बंद हैं. कोर्ट ने ये फैसला कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लिया है.
हाई कोर्ट के जज ने यूपी सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये निर्देश दिया.
4:40 PM (4 वर्ष पहले)

तबलीगी जमात से जुड़े 647 मरीज आए सामने-स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Devang Gautam
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 14 राज्यों में तबलीगी जमात से जुड़े 647 मरीज आए सामने आए हैं. एक गलती की वजह से इतने मामले बढ़ गए. अब अगर इस तरह की गलती हुई तो हम और पीछे चले जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि तबलीगी जमात की वजह से पिछले दो दिनों में 14 राज्यों में 647 केस कोरोना के मिले हैं.
Advertisement
3:13 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
2:41 PM (4 वर्ष पहले)

टोंक का दौरा करेगी WHO की टीम

Posted by :- Mohit Grover
राजस्थान के टोंक जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. इस बीच शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक टीम इलाके का  दौरा करेगी और यहां हालात का जायजा लेगी.
2:39 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
2:36 PM (4 वर्ष पहले)

नोएडा प्रशासन ने चार होटलों को टेकओवर किया

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश के नोएडा में अबतक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस बीच नोएडा प्रशासन ने शहर के कुछ होटलों को टेकओवर कर लिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल क्वारनटीन सेंटर के तौर पर किया जा सके. इसमें होटल मौजेक, होटल गोल्फ व्यू, रेडिसन ब्लू, होटल जिंजर शामिल हैं.
1:23 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दोपहर 1 बजकर 20 मिनट तक कोरोना वायरस से जुड़े ताजा आंकड़े इस प्रकार हैं.
Advertisement
1:21 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर और भद्रक में 48 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन किया है. इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. ये फैसला इसलिए किया गया है, ताकि कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोका जा सके.
12:28 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
गुजरात सरकार की हेल्थ सेक्रेटरी जयंती रावी के अनुसार, राज्य का एक व्यक्ति जो कि दिल्ली के मरकज से लौटा था, उसने चार अन्य लोगों को संक्रमित किया है.
12:04 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान आम लोगों को जरूरत का सामान उनके घर तक पहुंचा रहे हैं. लोगों से लॉकडाउन के दौरान अधिक से अधिक घर में रहने की अपील की जा रही है.
11:35 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
11:31 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
11:28 AM (4 वर्ष पहले)

खिलाड़ियों संग पीएम मोदी की चर्चा

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के खेल जगत के लोगों से कोरोना वायरस के महासंकट पर संवाद किया. इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत 40 खिलाड़ी अलग-अलग फील्ड से शामिल हुए. इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से इस मसले पर संवाद किया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस मसले पर जागरुकता फैलाई जा सके.
11:21 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली के कई इलाकों को किया जा रहा सैनिटाइज़

Posted by :- Mohit Grover
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी जब से कोरोना के केस की संख्या बढ़ी है, उसके बाद अलग-अलग इलाकों को सैनिटाइज़ किया जा रहा है. दिल्ली के सुखदेव विहार में शुक्रवार सुबह इसका उदाहरण देखने को मिला.
11:06 AM (4 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ा

Posted by :- Mohit Grover
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा शुक्रवार सुबह नौ बजे तक के ताजा आंकड़ें जारी किए गए हैं.
10:33 AM (4 वर्ष पहले)

तबलीगी जमात के लोग यूपी में कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश से भी कुछ लोग तबलीगी जमात के मरकज में मौजूद थे, जो अब वापस आ गए हैं. इनमें से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में अबतक आगरा, मेरठ, गाजीपुर, जौनपुर और हापुड़ से इससे जुड़े मामले सामने आए हैं.
10:22 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सुबह 10.20 बजे तक कोरोना वायरस का ताजा आंकड़ा.
Advertisement
9:23 AM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री ने देश से की अपील...

Posted by :- Mohit Grover
कोरोना वायरस के खिलाफ देश की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक बार फिर अपील की है. शुक्रवार सुबह अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि वह इस रविवार यानी 5 अप्रैल को देशवासियों से नौ मिनट चाहते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि रात को नौ बजे, नौ मिनट तक लोग अपने घरों से बाहर आएं और दीया, टॉर्च या फिर मोमबत्ती जलाएं. प्रकाश की इस ताकत से हम कोरोना वायरस के अंधकार को एक साथ आकर मात देंगे.
9:16 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
9:14 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
9:14 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
9:13 AM (4 वर्ष पहले)

प्रकाश से कोरोना के अंधकार को हराएं: PM मोदी

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को रात नौ बजे घर की लाइट बंद करके, घर के दरवाजे पर मोमबत्ती, दिया या फ्लैश लाइट जलाएं. पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार को हमें संदेश देना है कि हम सभी एक हैं. पीएम ने अपील करते हुए कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना करें.
Advertisement
9:04 AM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश

Posted by :- Mohit Grover
शुक्रवार सुबह जारी किए गए वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  मेरे प्यारे देशवासियों, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन को आज नौ दिन हो रहे हैं. इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया. शासन-प्रशासन और जनता जनार्दन ने इस स्थिति को अच्छे तरीके से संभालने का काम किया है.
पीएम ने कहा कि जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वो भी आज सभी देशों के लिए मिसाल बन गया. आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं. जनता कर्फ्यू दुनिया के लिए मिसाल बना, जिससे ये साबित हुआ कि देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ सकता है.

8:56 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
8:54 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के एक कैंसर अस्पताल में दो स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. एक अप्रैल को जो व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था, ये दोनों उसी के संपर्क में आए थे.
8:41 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश से पहले ये ट्वीट किया है.
8:25 AM (4 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक नौ बजे एक वीडियो संदेश जारी करेंगे. जो कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मसले पर होगा. ये तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री कोरोना के मसले पर देश से मुखातिब होंगे.
Advertisement
8:21 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. बीकानेर में कोरोना वायरस के दो नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिसके साथ ही राज्य में इस वायरस से प्रभावित केस की संख्या 140 हो गई है.
7:43 AM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान में सामने आए नए मामले

Posted by :- Mohit Grover
शुक्रवार को राजस्थान में कोरोना वायरस के पांच नए मामले पाए गए हैं. ये वो लोग हैं जो दिल्ली से आए तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए थे. इसी के साथ राज्य में कुल केस की संख्या 138 पहुंच गई है.
7:29 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी के संबोधन के बाद होगा रामायण का प्रसारण

Posted by :- Mohit Grover
आज सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. इस वजह से लॉकडाउन के बीच शुरू हुई रामायण का प्रसारण थोड़ी देरी से होगा.
7:11 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
7:01 AM (4 वर्ष पहले)

लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

Posted by :- Mohit Grover
पिछले दो से तीन दिनों में देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में तेजी आई है. दिल्ली के तबलीगी जमात के मरकज में मौजूद रहे सैकड़ों लोग अब तक पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. शुक्रवार सुबह 7 बजे तक ताजा आंकड़ा ये है.
Advertisement
7:01 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना संकट के बीच पीएम का संदेश

Posted by :- Mohit Grover
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की थी. जिसमें कोरोना और लॉकडाउन को लेकर बात की गई थी. इसी के बाद प्रधानमंत्री ने शाम को अपने ट्विटर पर सूचना दी कि वे देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करेंगे.
Advertisement
Advertisement