scorecardresearch
 

झारखंड: अस्पताल परिसर में घूमते नजर आए कोरोना संदिग्ध, देखकर भड़के SDM

आइसोलेशन में रखा गया मरीज उस वक्त बाहर घूमता नजर आया जब वहां धनबाद के एसडीएम और विधायक व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे.

Advertisement
X
अस्पताल में अव्यवस्था पर भड़के एसडीएम
अस्पताल में अव्यवस्था पर भड़के एसडीएम

  • धनबाद में अस्पताल परिसर में घूमते दिखे कोरोना संदिग्ध
  • अस्पताल में भारी अव्यवस्था देखकर नाराज हुए एसडीएम

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही जिससे आने वाले दिनों हालात और खराब हो सकते हैं. लेकिन इन सब के बावजूद आम लोगों से लेकर कोरोना संदिग्ध तक डॉक्टरों और सरकार की बातों को अनसुना कर रहे हैं. जिस वजह से संक्रमण और फैलने की आशंका बनी हुई है.

कुछ ऐसा ही धनबाद के सरकारी अस्पताल में भी देखने को मिला. संदिग्ध कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था लेकिन वो अस्पताल परिसर में बेरोकटोक घूमता नजर आया.

आइसोलेशन में रखा गया मरीज वो भी उस वक्त बाहर घूमता नजर आया जब वहां धनबाद के एसडीएम और विधायक व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे.

अस्पताल में इस अव्यवस्था और 3 कोरोना संदिग्ध मरीजों को खुलेआम घूमता देखकर एसडीएम राज महेश्वरम ने बताया कि शिकायतों को दूर करने के दिशा निर्देश सिविल सर्जन को दिए गए हैं. एसडीएम ने उन मरीजों को आइसोलेशन वार्ड के बाहर नहीं आने का निर्देश भी दिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement