scorecardresearch
 

तबलीगी जमात पर बैन की मांग, यूपी अल्पसंख्यक आयोग का पीएम मोदी को खत

यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने केंद्र सरकार से तबलीगी जमात संगठन को बैन करने की मांग की है. आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तबलीगी जमात को तत्काल बैन करने की मांग की है.

Advertisement
X
लोग
लोग

  • तबलीगी जमात संगठन पर बैन की मांग
  • सरदार परविंदर सिंह का पीएम मोदी को खत

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात का मरकज विवादों में है. मरकज से लौटै लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बुधवार को कहा कि जमात के लोगों के घूमने से देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले बढ़े हैं. अब तबलीगी जमात संगठन को बैन करने की भी मांग उठने लगी है.

यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने केंद्र सरकार से तबलीगी जमात संगठन को बैन करने की मांग की है. आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तबलीगी जमात को तत्काल बैन करने की मांग की है.

बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद तबलीगी जमात के मरकज में 2000 से ज्यादा लोग इकट्ठा थे. दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के मौलाना साद और अन्य के खिलाफ महामारी कानून 1897 के तहत केस भी दर्ज किया है. मौलाना साद ही तबलीगी जमात के मुखिया हैं.

दरअसल, तबलीगी जमात के मरकज में जलसा आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में शामिल कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मामला सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. उधर, शिया वक्फ बोर्ड के चीफ वसीम रिजवी ने तबलीगी जमात की तीखी आलोचना की और कई गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उन्होंने दावा किया कि तबलीगी जमात सुसाइड बॉम्बर तैयार करती है. रिजवी की मानें तो भारत में कोरोना फैलाने के लिए तबलीगी जमात ने यह साजिश रची है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मरकज के 93 जमाती पॉजिटिव

मरकज की लापरवाही से कितना बड़ा संकट पैदा हो गया है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां जमात का हिस्सा रहे 93 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा 45 तमिलनाडु, 9 अंडमान और 24 दिल्ली के हैं, जबकि 303 लोगों में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं. जमात में शामिल 334 लोगों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 700 से ज्यादा लोगों को क्वारंटीन किया गया है.

Advertisement
Advertisement