• Hindi News
  • Business
  • Corona Crisis ; Coronavirus ; Make My Trip Will Provide 27 Thousand Rooms To Health Workers At Affordable Rates, Partnership With 900 Hotels

कोरोना से लड़ाई:स्वास्थ्य कर्मियों को सस्ती दर पर 27 हजार कमरे उपलब्ध कराएगा मेक माई ट्रिप, 900 होटलों के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • जरूरतमंद हेल्थ वर्कर्स को 200 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध कराए जाएंगे अस्थायी आवास
  • ‘स्टेज फॉर सेवियर्स’ के नाम से 30 राज्यों में उपलब्ध होगी सुविधा

कोरोनावायरस से लड़ाई में लोगों की मदद कर रहे हेल्थकेयर समुदाय के लोगों की मदद के लिए होटल सेवा प्रदाता मेकमाईट्रिप डॉट कॉम ने ‘स्टेज फॉर सेवियर्स’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत मेकमाईट्रिप स्वास्थ्य कर्मियों को सस्ती दर पर 27 हजार से ज्यादा अस्थायी आवास उपलब्ध कराएगी। इसके लिए मेकमाईट्रिप ने 900 से ज्यादा होटल चेन और स्वतंत्र होटलों के साथ साझेदारी की है।

30 राज्यों के 200 से ज्यादा शहरों में मिलेगी सुविधा
मेकमाईट्रिप लिमिटेड के ग्रुप सीईओ राजेश मागो ने कहा कि इस अभियान के तहत देश के 26 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 200 से ज्यादा शहरों में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘स्टेज फॉर सेवियर्स’ अभियान के तहत नामीगिरामी होटल चेन जैसे द पार्क होटल्स, आईएचजी, जिंजर होटल्स, ट्रीहाऊस, लेमन ट्री होटल्स, ओयो होटल्स, कीज़ ग्रुप, सरोवर होटल्स, रॉयल ऑर्किड, सिट्रस ग्रुप, इंटैलिस्टेज, जुस्टा, गोल्डन टुलिप होटल्स चेन, लीव्यू ग्रुप एवं सैकड़ों स्वतंत्र होटल्स ने भारत में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष थैंक्यू दरों पर होटल के कमरे देना शुरू कर दिया है।

स्वास्थ्यकर्मी ही इस्तेमाल कर सकेंगे यह कमरे
मेकमाईट्रिप लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन दीप कालरा ने कहा कि इस अभियान के तहत जिन कमरों को शामिल किया गया है, उनका इस्तेमाल केवल स्वास्थ्यकर्मी ही कर सकेंगे। इन कमरों की बुकिंग के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को अपना वैध आईडी कार्ड दिखाना होगा। इससे उन्हें यह कमरे विशेष थैंक्यू दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Top Cities