सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   BSE Sensex Nifty Share Market Today News in Hindi: opening in red mark on monday due to coronavirus

Share Market Today: कोरोना का असर, लाल निशान पर कारोबार कर रहा बाजार, 1213 अंक लुढ़का सेंसेक्स

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ‌डिंपल अलवधी Updated Mon, 30 Mar 2020 02:52 PM IST
सार

  • कोरोना वारस के डर से आज शेयर बूाजार फिर लाल निशान पर खुला।
  • सेंसेक्स 1070.59 अंक गिरकर 28745 के स्तर पर खुला।
  • डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे लुढ़ककर 75.18 के स्तर पर खुला।  

BSE Sensex Nifty Share Market Today News in Hindi: opening in red mark on monday due to coronavirus
शेयर बाजार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1070.59 अंक यानी 3.59 फीसदी की गिरावट के साथ 28745 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 284.65 अंक यानी 3.29 फीसदी की गिरावट के साथ 8375.60 के स्तर पर खुला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है। 



दिनभर के अपडेट्स
2.43 PM -
बीएसई का सेंसेक्स 1213.33 अंक लुढ़ककर 28602.26 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी में 312.50 अंक की गिरावट देखी गई और यह 8347.75 के स्तर पर है।

1.37 PM - सेंसेक्स में 875.83 अंक की गिरावट देखी गई, जिसके बाद यह 28939.76 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी 257.75 अंक लुढ़ककर 8402.50 के स्तर पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

10.59 AM - सेंसेक्स 450.10 अंक ( 1.51 फीसदी ) की गिरावट के बाद 29365.49 के स्तर पर और निफ्टी 121.15 अंक ( 1.40 फीसदी ) की गिरावट के बाद 8539.10 के स्तर पर है।
विज्ञापन
9.55 AM - घरेलू बाजार में थोड़ा सुधार आया। हालांकि सेंसेक्स अब भी 535.10 अंक की गिरावट के बाद 30,000 के नीचे यानी 29280.49 के स्तर पर है। निफ्टी की बात करें, तो यह 172.50 अंक की गिरावट के बाद 8487.75 के स्तर पर है।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, यूपीएल, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, यूपीएल, सन फार्मा, वेदांता लिमिटेड, एम एंड एम और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले। 
विज्ञापन

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें बैंक, मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

इसलिए आई गिरावट
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भारत में तेजी से पांव पसार रहा है। इसका कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 1047 हो गई है। इसमें 95 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में भर्ती मरीजों की संख्या 924 है। इसकी वजह से सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट आ रही है।

देश में 21 दिन के लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था और आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। आरबीआई ने जनता को रेपो रेट कटौती के साथ लोन की ईएमआई पेमेंट में तीन महीने की मोहलत दी। लेकिन तब भी घरेलू बाजार में गिरावट देखी जा रही है।

ऐसा रहा वैश्विक बाजारों का हाल
शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट रही थी। डाउ जोंस और अन्य बाजार दबाव में दिखे। डाउ जोंस 4.06 फीसदी या 915.39 अंक नीचे 21,636.80 पर बंद हुआ था। वहीं नैस्डैक कंपोजिट 3.79 फीसदी नीचे 7,502.38 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 3.37 फीसदी गिरा था और 2,541.47 अंक पर रहा। एशियाई बाजारों में की बात करें, तो जापान का निक्केई चार फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अतिरिक्त हैंगसेंग, कोस्पी, और ताइवान इंडेक्स भी लाल निशान पर थे।

शुरुआती कारोबार में रुपया 33 पैसे लुढ़का
डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे लुढ़ककर 75.18 के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 74.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सेंसेक्स 589.04 अंक यानी 1.98 फीसदी की गिरावट के बाद 29226.55 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 274.30 अंक यानी 3.17 फीसदी की गिरावट के बाद 8385.95 के स्तर पर था। 

पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार 
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 927.95 अंक यानी 3.10 फीसदी की बढ़त के साथ 30,874.72 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 326.40 अंक यानी 3.78 फीसदी की बढ़त के साथ 8967.85 के स्तर पर खुला था। 

शुक्रवार को सपाट स्तर पर बंद हुआ था बाजार
शुक्रवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 131.18 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 29815.59 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 18.80 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 8660.25 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि उससे पहले लगातार तीन दिनों से बाजार बढ़त पर बंद हो रहा था।

विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed