scorecardresearch
 

हर बूथ कार्यकर्ता 10 गरीबों को खिलाए खाना, CM योगी ने मांगी BJP से मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में कोरोना महामारी से लड़ाई में बीजेपी संगठन का सहयोग मांगा है. योगी ने यूपी के 1.63 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार के राहत पैकेज को साझा करते हुए हर बूथ अध्यक्ष को प्रतिदिन दस गरीबों को भोजन कराने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

  • कोरोना वायरस के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन
  • योगी मनरेगा मजदूरों के अकाउंट में भेजेंगे पैसा

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और बीजेपी संगठन ने मिलकर लड़ने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में कोरोना महामारी से लड़ाई में बीजेपी संगठन का सहयोग मांगा है. योगी ने यूपी के 1.63 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार के राहत पैकेज को साझा करते हुए हर बूथ अध्यक्ष को प्रतिदिन दस गरीबों को भोजन कराने का निर्देश दिया है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी का हर बूथ अध्यक्ष अपने गांव और मोहल्ले में 10 परिवारों से संपर्क करे. हर घर से एक-एक पैकेट भोजन बनवाएं और इसे प्रतिदिन दस जरूरतमंद गरीबों में वितरित करें. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश के जो नागरिक वापस अपने जिलों में आ रहे हैं, उनके बारे में स्थानीय जिला प्रशासन और सीएम हेल्पलाइन पर जानकारी दें, जिससे उनकी निगरानी हो सके.

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा के आह्वान के अनुसार सभी कार्यकर्ता मानवता की सेवा में जी जान से जुट जाएं. सीएम ने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग करते हुए अवगत करवाएं. इस पैकेज के माध्यम से 1.75 लाख करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. साथ ही प्रदेश सरकार के राहत पैकेज के बारे में भी लोगों को बताएं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कोरोना संकट से निपटने के लिए चलाए गए 'कोई भूखा न सोए' अभियान की समीक्षा करते हुए प्रत्येक कार्यकर्ता को भोजन के कम से कम पांच पैकेट तैयार कराकर बांटने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने टेलीफोन पर प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय व जिला अध्यक्षों से वार्ता कर जिलेवार राहत कार्यों की समीक्षा की.

स्वतंत्र देव सिंह ने भोजन व पानी की व्यवस्था करने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का प्रचार करने की हिदायत भी दी. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य या व्यवहार न हो, जिससे लॉकडाउन का मकसद प्रभावित होता हो. प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आसपास रहने वाले सूदूर उत्तर पूर्व व अन्य राज्यों के छात्रों का विशेष ध्यान रखें.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सोमवार को मनरेगा मजदूरों के अकाउंट में 600 करोड़ से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने जा रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही प्रदेश के 20 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को 1 हजार रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में भेज चुके हैं. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से श्रमिक भरण-पोषण योजना की शुरुआत की थी.

Advertisement
Advertisement