scorecardresearch
 

प्रवासियों के पलायन पर ओवैसी का हमला, बोले- बिना सोचे लॉकडाउन क्रूरता है

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये किस तरह का सेंट्रल लॉकडाउन है, जहां प्रवासियों को यात्रा करने की अनुमति है, जबकि दूसरों को नहीं है.

Advertisement
X
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

  • बोले- यूपी-बिहार-बंगाल की सरकारें कुछ नहीं कर रहीं
  • लॉकडाउन में लोगों का पलायन बड़ी चुनौती बन गई है

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रवासियों के पलायन को लेकर राज्यों सरकारों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार की सरकारें इन फंसे प्रवासियों के लिए कुछ नहीं कर रही हैं. उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है. भारत के बहुसंख्यक वर्ग के बारे में बिना सोचे लॉकडाउन क्रूरता है.

ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में प्रवासियों को बसों में भरकर भेजा जा रहा है, जबकि तेलंगाना में फंसे प्रवासियों के पास कोई बैंक खाता, कोई राशन कार्ड और कोई सुरक्षा जाल नहीं है? अगर यूपी अपने प्रवासियों को वापस ले सकता है, तो क्या तेलंगाना को भी ऐसा करना चाहिए?

आगे ओवैसी ने कहा कि ये किस तरह का सेंट्रल लॉकडाउन है, जहां प्रवासियों को यात्रा करने की अनुमति है, जबकि दूसरों को नहीं है. यदि सरकार दिल्ली के यूपी प्रवासियों को वापस भेज सकती है तो तेलंगाना सरकार भी फंसे प्रवासियों की सहायता करे.

Advertisement

LIVE: देश में कोरोना से 24वीं मौत, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार

प्रवासियों का पलायन बड़ी चुनौती

बता दें कि लॉकडाउन के बाद देशभर में मजदूरों का अपने-अपने घर के लिए पलायन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. दिल्ली एनसीआर का हाल बुरा है, जहां मजदूर, रिक्शाचालक और फैक्टरी कर्मचारी अपने-अपने गांव की ओर लौटने के लिए हजारों की तादाद में निकल पड़े हैं.

बीएसएफ अफसर मिला कोरोना पॉजिटिव, 15 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी थी पत्नी

गृहमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से बात

लॉकडाउन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने को कहा. साथ ही बेघरों, मजदूरों के रहने का इंतजाम करने, भोजन, दवा और कपड़ा मुहैया कराने को भी कहा गया है.

Advertisement
Advertisement