scorecardresearch
 

कोरोना के बीच सियासी हमले शुरू, सिसोदिया ने BJP पर टुच्ची राजनीति का आरोप लगाया

लॉकडाउन के बाद देशभर में मजदूरों का अपने-अपने घर के लिए पलायन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. इसको लेकर दिल्ली एनसीआर का हाल बुरा है.

Advertisement
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

  • सिसोदिया बोले- ये देश बचाने का वक्त है, घटिया राजनीति का नहीं
  • अब तक देश में कोरोना वायरस के चलते 24 लोगों की जान गई है

दुनियाभर में कोरोना वायरस से दशहत का माहौल है. इसका भारत में भी तेजी से प्रकोप बढ़ रहा है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है. अब तक इस वायरस से 24 लोगों की जान गई है. वहीं, अब इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला. शनिवार को उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'मुझे बहुत दुख है कि कोरोना महामारी के बीच बीजेपी नेता टुच्ची राजनीति पर उतर आए है. सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने बिजली पानी काट दिया, इसलिए लोग दिल्ली से जा रहे हैं.यह गंभीरता से एक होकर देश को बचाने का समय है, घटिया राजनीति का नहीं.'

LIVE: देश में कोरोना से 24वीं मौत, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार

सिसोदिया ने कहा, 'आज दिल्ली के बॉर्डर पर जो लोग है वो केवल दिल्ली से नहीं हरियाणा, पंजाब, राजस्थान तक से आए लोग हैं. जो भी इस वक्त दिल्ली में है उसे छत देने और खाना देने की जिम्मेदारी हमारी है ताकि कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी का लॉकडाउन सफल हो सके. लेकिन इससे मिलकर लड़ना होगा.'

Advertisement
बीएसएफ अफसर मिला कोरोना पॉजिटिव, 15 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी थी पत्नी

मजदूरों का पलायन बड़ी चुनौती

लॉकडाउन के बाद देशभर में मजदूरों का अपने-अपने घर के लिए पलायन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. दिल्ली एनसीआर का हाल बुरा है, जहां मजदूर, रिक्शाचालक और फैक्ट्री कर्मचारी अपने अपने गांव की ओर लौटने के लिए हजारों की तादाद में निकल पड़े हैं.

Advertisement
Advertisement