scorecardresearch
 

कोरोना से जंग के लिए पीएम ने बनाया फंड, देशवासियों से की अंशदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने पीएम-केयर्स मेंदेशवासियों से अंशदान करने के लिए आगे आने की अपील की है.

Advertisement
X
पीीएम केयर्स फंड में दान करने की अपील (फोटो-PTI)
पीीएम केयर्स फंड में दान करने की अपील (फोटो-PTI)

  • पीएम बोले- स्वस्थ भारत के निर्माण में कारगर
  • भावी पीढ़ी को स्वस्थ बनाने का किया आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 'पीएम-केयर्स' (PM-CARES) नाम से फंड बनाया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों से इस फंड में अंशदान करने के लिए आगे आने की अपील की है. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फंड में 25 करोड़ रुपये का अंशदान देने का ऐलान भी कर दिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने देशभर से लोगों ने कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है. इस भावना का सम्मान करते हुए Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण में यह फंड बेहद कारगर साबित होगा.

पीएम मोदी ने देशवासियों से फंड में अंशदान की अपील करते हुए कहा है कि इसमें माइक्रो डोनेशन को भी स्वीकार किया जाएगा. यह आपदा प्रबंधन के लिए क्षमता को मजबूत करेगा, साथ ही नागरिकों की सुरक्षा पर रिसर्च को भी प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा है कि आइए, अपनी भावी पीढ़ियों के लिए हम भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में कोई कसर न छोड़ें.

पीएम-केयर्स फंड के गठन के साथ ही इसमें अंशदान की भी शुरुआत हो गई है. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये का अंशदान करने की घोषणा की है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी एक-एक करोड़ रुपये का योगदान करेंगे. बता दें कि महामारी का रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन की घोषणा पहले ही कर दी है.

Advertisement
Advertisement