सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   G20 summit : 50 trillion dollars will be put in global economy to Fight against coronavirus

जी-20 का कोरोना से साझा लड़ाई का संकल्प, वैश्विक अर्थव्यवस्था में डालेंगे 50 खरब डॉलर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: गौरव पाण्डेय Updated Fri, 27 Mar 2020 02:46 AM IST
सार

दुनियाभर में फैल चुकी महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुए वर्चुअल सम्मेलन में दुनिया के सबसे ताकतवर देशों ने कोरोना से साझा लड़ाई का संकल्प लिया। इस दौरान तय हुआ कि इस संकट से लड़ने के लिए जी-20 देश वैश्विक अर्थव्यवस्था में 50 खरब डॉलर का निवेश करेंगे। सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए।

G20 summit : 50 trillion dollars will be put in global economy to Fight against coronavirus
जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में दुनिया के सामने कोरोना से पैदा हुए हालात और आर्थिक संकट पर चर्चा हुई। इस दौरान जिनपिंग ने कई अहम जानकारियां साझा कीं। दरअसल, मोदी ने मंगलवार को सऊदी क्राउन प्रिंस को जी-20 की बैठक का सुझाव दिया था। बैठक में संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व व्यापार संगठन, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन जैसे संगठन भी शामिल हुए।

तनातनी के बावजूद सुधार पर चर्चा

सम्मेलन में नेताओं ने महामारी फैलने से जुड़े डेटा शेयर करने पर सहमति जताई जिससे दुनियाभर की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो। अमेरिका और चीन के बीच तनातनी के बावजूद बैठक में वायरस कहां से पैदा हुआ, इस पर चर्चा नहीं की गई। जोर इस बात पर था कि इस आपदा से कैसे निपटना है।

जीतने के लिए युद्धकालीन योजना की जरूरत : यूएन चीफ

यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरस ने बृहस्पतिवार को जी20 देशों की आपातकालीन वर्चुअल शिखर वार्ता में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते खतरे को लेकर सभी को चेतावनी दी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि जानलेवा नॉविल कोरोनावायरस के खिलाफ विश्व लड़ाई नहीं जीत सकता। इसके लिए लड़ने को युद्धकालीन योजना बनाने की जरूरत है, क्योंकि पूरे विश्व में संक्रमितों की संख्या हर दिन कई गुना तेजी से बढ़ती जा रही है। 

गुटेरस ने कहा, हम एक वायरस के साथ लड़ रहे हैं और इससे नहीं जीत पा रहे। विश्व को एक लाख संक्रमित मामलों तक पहुंचने में तीन महीने लगे, लेकिन अगले एक लाख का आंकड़ा पार करने में महज 12 दिन लगे। तीन लाख संक्रमितों की संख्या महज चार दिन के अंदर आ गई, जबकि संक्रमण को चार लाख लोगों में फैलने में महज डेढ़ दिन लगे। यह गुणात्मक वृद्धि है और महज एक शुरुआत है। ऐसे में इस वायरस से लड़ने के लिए युद्धकालीन योजना बनाने की जरूरत है।

कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी और समन्वित कार्रवाई की जाए : शाह सलमान

विज्ञापन
विज्ञापन

सऊदी अरब के शाह सलमान ने बृहस्पतिवार को जी-20 के नेताओं से आग्रह किया कि वे कोरोना महामारी से उत्पन्न वैश्विक संकट से निपटने के लिए प्रभावी और समन्वित कार्रवाई करें। दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आशंका के बीच उन्होंने विकासशील देशों की मदद करने की भी अपील की।

वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत : अमित शाह

शाह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई जी-20 देशों की आपात बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की। शाह पर तेल कीमतों को लेकर रूस के साथ जारी जंग को खत्म करने का काफी दबाव है। अपने प्रारंभिक संबोधन में शाह ने कहा कि इस मानवीय संकट की घड़ी में वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत है। इस चुनौती से निपटने के लिए हम सभी को एकसाथ आने होगा और परस्पर सहयोग करना होगा। 

शाह ने कहा, हमें इस वैश्विक महामारी के मद्देनजर प्रभावी और समन्वित कार्रवाई करनी होगी तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में भरोसा बहाल करना होगा। पर्याप्त पूंजी और उचित स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहे गरीब देशों के लिए चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम विकासशील और कम विकसित देशों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं ताकि उनकी क्षमताओं का निर्माण हो सके और वे इस संकट और इसके परिणामों का मुकाबला करने के लिए अपने बुनियादी ढांचे को बेहतर बना सकें। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed