कोरोना संकट में मददगार सितारे:कमल हासन ने कहा- घर को अस्पताल बना दो; एक्टर महेश बाबू और पवन कल्याण ने एक-एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया

भोपाल4 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • कोरोना संकट के दौरान मुश्किल में आए गरीबों और मजदूरों की मदद के लिए आगे आई साउथ फिल्म इंडस्ट्री
  • रामचरण तेजा ने भी प्रधानमंत्री और आंध्रप्रदेश-तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 70 लाख देने का ऐलान किया

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते देश की फिल्म इंडस्ट्री में रोज काम करने वाले वर्कर्स के सामने मुश्किल बढ़ती जा रही है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने डेली वेजेज पर काम करने वाले ऐसे इंडस्ट्री वर्कर्स और दूसरे मजदूरों की मदद के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। साउथ के स्टार पवन कल्याण प्रधानमंत्री राहत कोष और महेश बाबू ने 1 करोड़ रुपए आंध्रप्रदेश-तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। रामचरण तेजा ने 70 लाख रुपए आंध्र और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया। सुपर स्टार कमल हासन ने अपने घर को अस्पताल बनाने की पेशकश की है, ताकि संक्रमितों का इलाज किया जा सके।

कमल हासन
कमल हासन ने ट्वीट कर अपने घर को हॉस्पिटल में बदलने की पेशकश की है। कमल का यह ट्वीट तमिल में है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे अपने पुराने घर को अस्थायी अस्पताल बनाने के लिए सरकार को देने तैयार हैं। तमिलनाडु में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

पवन कल्याण
एक्टर और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने भी गुरुवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। पवन ने मुख्यमंत्री राहत कोष, आंधप्रदेश और तेलंगाना में भी 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। पवन के अलावा साउथ के एक और मशहूर एक्टर रामचरण तेजा ने भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आंध्रप्रदेश-तेलंगाना के लिए कुल 70 लाख रुपए देने का ऐलान किया।

महेश बाबू
महेश बाबू ने ट्वीट किया- कोरोना से लड़ने हमें सरकार के नियमों का पालन करना ही होगा। मैं अपने हिस्से का सहयोग देने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए दे रहा हूं। और बाकी सभी से भी अपील करता हूं कि वे मदद को आगे आएं।

रजनीकांत
इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने फेडरेशन ऑफ साउथ इंडियन यूनियन वर्कर्स को 50 लाख डोनेट करने की घोषणा की है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री लॉकडाउन कर चुकी है। सभी फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग बंद है। इसके कारण डेली वेजेस पर काम करने वाले वर्कर्स को खासी दिक्कतें हो रही हैं।

    Top Cities