कोरोना वायरस: लॉकडाउन में फ़िल्मी सितारे, क्रिकेटर्स क्या कर रहे हैं?

शाहरुख ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

कोरोना से जंग ने पूरी दुनिया को एक जैसा कर दिया है. आम लोगों से लेकर नामी चेहरों तक सब अपने घरों में बंद हैं.

अगर फ़िल्मी सितारों की बात की जाए तो कोरोना और लॉकडाउन की वजहों से फ़िल्में रिलीज़ नहीं हो रही हैं.

ऐसे में दुनियाभर में शूटिंग करने वाले फ़िल्मी कलाकार अब क्या कर रहे हैं?

इसका जवाब है कि कुछ लोग अपनों के साथ पल बिता रहे हैं, कुछ लोग दिहाड़ी मज़दूरों के लिए पैसे डोनेट कर रहे हैं और कुछ सितारे आम लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.

अब जब आप इन नामी चेहरों को पहले की तरह टीवी या सिनेमाघरों में नहीं देख पा रहे हैं, आइए आपको बताते हैं कि इन लोगों का कोरोना के दौर में वक़्त क्या करते हुए बीत रहा है?

राजकुमार हिरानी

कोरोना से जंग: क्या कर रहे हैं फ़िल्मी सितारे?

फ़िल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने दिहाड़ी मज़दूरों के लिए पैसे डोनेट करने की मुहिम को ट्विटर पर साझा किया है.

हिरानी ने लिखा, ''आइए दिहाड़ी मज़दूरों की हम लोग मिलकर मदद करें. मैं इस मुहिम में अपना योगदान दूंगा. आप लोगों से भी गुजारिश है कि दिहाड़ी मज़दूरों की मदद के लिए आगे आएं.''

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

अभिनत्री सोनम कपूर ने भी लिखा- मैंने डोनेट कर दिया है और आपने?

प्रियंका चोपड़ा ने हाथों को ढंग से धोने का चैलेंज स्वीकार करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. प्रियंका वीडियो में गुनगुनाती हैं, ''आप जो भी हैं, हाथ धोना बेहद आसान है. 20-25 सेकेंड अपने और अपनों के लिए ढंग से धोने में खर्च करें.''

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोगों को कुछ फ़िल्में देखने की सलाह दे रहे हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में अनुराग बीते दिनों से कुकिंग करते हुए दिख रहे हैं.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 3

लॉकडाउन के बाद से सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें पुलिस सड़क पर निकले लोगों पर लाठियां मारती दिख रही है.

आर्टिकल-15 और मुल्क जैसी फ़िल्म बनाने वाले अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, ''वैसे लाख गालियाँ दे लो पुलिस वालों को, वो जो कर रहे हैं वो भी आसान नहीं है. वो बावजूद हमारी हरकतों के पागल नहीं हो रहे, ये भी बड़ी बात है. ग़लतियाँ भी हैं जो सुधारनी चाहिए पर तालियाँ भी.''

छोड़िए Twitter पोस्ट, 4
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 4

एक्टर विकी कौशल ने एक कविता को साझा करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

छोड़िए Facebook पोस्ट, 1

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त, 1

लेखक वरुण ग्रोवर ने एकांत में बिताए 20 दिनों के बाद एक इलेस्ट्रेशन को शेयर किया.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 5
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 5

22 मार्च को शाहरुख ख़ान ने एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में शाहरुख़ लोगों को ये बताते हैं कि घरों में रहना कितना ज़रूरी है और कैसे कोरोना से जंग लड़ी जा सकती है.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 6
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 6

इस वीडियो में शाहरुख़ अपनी ही फ़िल्मों के सीन का मज़ाक उड़ाते हुए लोगों को समझा रहे हैं कि क्या करना है और क्या नहीं. सलमान ख़ान ने भी ऐसा एक वीडियो साझा किया है.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 7
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 7

अमिताभ बच्चन भी ट्विटर पर कोरोना पर जागरूक करने वाली कई जानकारियां साझा कर रहे हैं. हालांकि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू वाले दिन 5 बजे थाली बजाने को नक्षत्रों और वायरस के मरने से जोड़कर देखने के बाद अमिताभ की आलोचना भी हुई थी. जिसके बाद अमिताभ ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 8
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 8

अकसर समाजिक मुद्दों पर सक्रिय दिखने वाले आमिर ख़ान ने जनता कर्फ्यू पर एक ट्वीट के अलावा कोई जानकारी साझा नहीं की है.

छोड़िए Instagram पोस्ट, 1
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Instagram समाप्त, 1

कटरीना कैफ़ इंस्टाग्राम पर बर्तन धोते और झाड़ू लगाते नज़र आ रही हैं. कुछ ही पलों बाद कटरीना मज़ाक में झाड़ू को बल्ले की तरह इस्तेमाल करती भी दिखीं.

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ की एक सेल्फी साझा की. साथ ही लिखा- सेल्फ आइसोलेशन हमें इस बात में मदद कर रहा है कि हम दोनों एक-दूसरे से हर तरह से प्यार कर सकें.

छोड़िए Instagram पोस्ट, 3
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Instagram समाप्त, 3

क्रिकेटर्स कोरोना से कैसे लड़ रहे हैं?

पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़, बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने कोरोना से जंग में मदद के लिए अपनी महीने की सैलरी का आधा हिस्सा देने की घोषणा की है.

इस ख़बर के आने पर कुछ लोगों ने ये सवाल किया कि भारत के क्रिकेटर्स क्या कर रहे हैं?

सईद नाम के यूज़र ने लिखा, ''हमारे भाई किधर हैं, जो इनसे कई गुणा ज़्यादा कमाते हैं.''

अगर भारत के कुछ नामी क्रिकेटर्स की बात करें तो विराट कोहली ने अनुष्का के साथ का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया.

इस वीडियो में दोनों आम लोगों से घरों में रहने और कोरोना से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 9
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 9

केएल राहुल घर पर ही वर्जिश करते दिख रहे हैं.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 10
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 10

सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट किया, ''अगले 21 दिनों तक अपने घरों से बाहर न निकलें. ये हमारा कर्तव्य है कि हम घरों में रहें.''

छोड़िए Twitter पोस्ट, 11
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 11

रोज़र फेडरर ने भी एक बड़ी रकम दान देने का ऐलान किया है.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 12
Twitter सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Twitter से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Twitter cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

पोस्ट Twitter समाप्त, 12

इस खबर को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं, ''हमारे भारत रत्न सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली और धोनी जैसे लोग कहां हैं, जो विज्ञापनों से खूब पैसा कमाते हैं.''

महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर पर आख़िरी पोस्ट 14 फरवरी की थी. धोनी मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया से भी दूर ही नज़र आ रहे हैं.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन
कोरोना वायरस हेल्पलाइन

इमेज स्रोत, GoI

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)