scorecardresearch
 

कोरोना का कहर: IPL पर संकट, लेकिन तैयारी में जुटा है यह वर्ल्ड चैम्पियन ऑलराउंडर

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आईपीएल की आस नहीं छोड़ी है. 28 साल के इस धुरंधर ने अपनी तैयारी जारी रखी है.

Advertisement
X
Star England all-rounder Ben Stokes continues to train for the 13th IPL
Star England all-rounder Ben Stokes continues to train for the 13th IPL

यह जानते हुए कि कोरोना महामारी के कारण आईपीएल-2020 रद्द हो सकता है, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने उम्मीद नहीं छोड़ी है. 28 साल के इस धुरंधर ने अपनी तैयारी जारी रखी है. टोक्यो ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया है. दूसरी तरफ कोरोना से निपटने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की पीएम मोदी की घोषणा के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर आईपीएल को रद्द करने का दबाव बढ़ गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च को मुंबई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ शुरू होना था. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए टी-20 लीग को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है. दुनियाभर में इससे 19,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

बेन स्टोक्स ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'फिलहाल मेरा अगला प्रतिस्पर्धी क्रिकेट- आईपीएल होने वाला है,' स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 2018 की आईपीएल नीलामी में 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा, 'यह अब तक नहीं बदला है इसलिए मुझे लगता है कि मैं 20 अप्रैल को खेलूंगा.'

Advertisement

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले हफ्ते कहा था कि काउंटी सीजन कम से कम मई के अंत तक शुरू नहीं होने वाला. जबकि इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा भी खतरनाक कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था.

भारत में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले हैं. अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. 14 अप्रैल तक देश को लॉकडाउन में रखा गया है. मौजूदा हालात को देखते हुए इस साल के आईपीएल को रद्द करना अपरिहार्य लग रहा है.

हालांकि बेन स्टोक्स ने कहा कि अगर आईपीएल हुआ, तो तैयार होने के लिए उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करते रहना होगा. उन्होंने कहा, 'मैं तैयार होने के लिए 3 हफ्ते की छुट्टी नहीं ले सकता और यह उम्मीद भी नही रख सकता कि 20 अप्रैल के लिए बिल्कुल फिट रहूंगा. आईपीएल हो सकता है, अगर ऐसा होता है तो मैं पीछे नहीं रहना चाहता.'

Advertisement
Advertisement