Move to Jagran APP

कुट्टू के आटे की रोटी खाने से बीमार लोगों की संख्‍या 243 पर पहुंची, राशन की दुकानों पर छापे

ह‍रियाणा के जगाधरी में नवरात्र पर कुट्टू के आटे की रोटी खाने से बीमार लाेगों की संख्‍या 243 हो गई है। इसके बाद राशन की दुकानों पर छापे मारे जा रहे हैं व जांच की जा रही है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 26 Mar 2020 09:24 AM (IST)Updated: Thu, 26 Mar 2020 03:38 PM (IST)
कुट्टू के आटे की रोटी खाने से बीमार लोगों की संख्‍या 243 पर पहुंची, राशन की दुकानों पर छापे
कुट्टू के आटे की रोटी खाने से बीमार लोगों की संख्‍या 243 पर पहुंची, राशन की दुकानों पर छापे

जगाधरी (यमुनानगर), जेएनएन। नवरात्र के पहले दिन कुट्टू के आटे की रोटी खाने से बीमार हुए लोगों की संख्‍या 243 पर पहुंच गई है। इन लोगों को जगाधरी के सिविल अस्पताल सहित विभिन्‍न अस्‍पतालों में दाखिल कराया गया है। सभी लोग अलग-अलग कॉलोनियों के रहने वाले हैं। बीमार लोगों में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का गनमैन भी शामिल है। बुधवार को 42 लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बृहस्‍पतिवार को यह संख्‍या 243 इसके पर पहुंच गई।

loksabha election banner

नवरात्र में कुट्टू के आटे की रोटी व पूड़़ी खाने से जगाधरी एरिया में लोगों की हालत बिगड़ गई। रात तक जगाधरी के सिविल अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी रही। 243 मरीजों को हालत बिगडऩे पर अस्पताल में दाखिल कराया गया। इससे अफरा तफरी मची रही। लगातार आ रहे मरीजों को देख चिकित्सकों के हाथ पैर फूल गए। सिविल अस्पताल में बेड की व्यवस्था कम होने पर मरीजों को यमुनानगर ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।

इनमें से 55 को बुधवार को ही प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं 109 मरीजों की बृहस्पतिवार को छुट्टी की गई। फिलहाल 29 मरीज दाखिल हैं। 19 मरीज निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने की वजह से लोगों की हालत बिगड़ी थी। उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दी जा रही है। कोई भी ऐसा गंभीर मरीज नहीं आया, जिसे रेफर करना पड़े। 

बुधवार को नवरात्र का पहला दिन था। व्रत रखने वाले कुट्टू के आटे का प्रयोग करते हैं। जगाधरी में बुधवार की शाम कुट्टू का आटा खाने लोगों की हालत बिगड़ गई। अधिकतर को उल्टियां लग रही थी। पहले पुलिस लाइन निवासी प्रवेश कुमार, उसकी पत्‍नी बिंदू व बेटे दिवांश, गंगानगर कॉलोनी से कृष्णा, अनिता, राजा वाली गली निवासी ललित, उनकी पत्नी निशा, बेटी प्रियांशी व बेटे रिषि को अस्पताल में दाखिल कराया गया।

इन सभी ने कुट्टू के आटे की रोटियां खाई थी। इसके बाद अचानक से मरीजों की लाइन लग गई। सभी को उल्टियां व दस्त की शिकायत थी। शाम से यह सिलसिला शुरू हुआ। रात तक मरीज आते हैं। इनमें मुखर्जी पार्क, सिविल लाइन, गंगानगर कॉलोनी, चूना भट्टी व जगाधरी एरिया के ही गांव खारवन, कैल से भी मरीज पहुंचे।

सिविल अस्पताल में अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ जाने से इंतजाम कम पड़ गए। इस वजह से एक बेड पर दो मरीजों को लिटाना पड़ा। रात तक जब मरीज आते रहे और बेड कम पड़ गए, तो उन्हें यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया था। सुबह को एसडीएम जगाधरी दर्शन कुमार भी अस्पताल में पहुंचे। किरयाना की दुकानों पर छापेमारी करने के निर्देश दिए गए। जगाधरी में तीन दुकानों पर छापेमारी की गई।

अस्‍पताल में भर्ती कुट्टू के आटे की रोटी खाने से बीमार लोग।

बीमार लोगोें ने बताया कि व्रत के दौरान सभी ने कुट्टू के आटे की रोटी खाई थी। इसके बाद उन्हें उल्टी आने लगी। हालत बिगडऩे पर पड़ोसियों ने उन्हें जगाधरी के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। यहां पर बेड कम पड़ने पर दो मरीजों को एक साथ लिटाया गया।

सिविल लाइन व बूडिया रोड की दुकान से खरीदा आटा

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के डॉक्‍टरों की टीम इन मरीजों का चेकअप कर रही है। वहीं एक अन्य टीम उन दुकानों का पता लगा रही है। जहां से इन्होंने आटा खरीदा है। दर्शन ने बूडिया रोड पर किराने की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था, जबकि राजा वाली गली निवासी ललित ने सिविल लाइन की एक दुकार से आटा खरीदा था।

जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे : डॉ. पूनम

जगाधारी के सिविल अस्पताल की एमएस डॉ. पूनम दहिया ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने की वजह से हालत बिगड़ी है। इस बारे में फूड सेफ्टी ऑफिसर को बता दिया है। जहां से यह आटा खरीदा गया है। उन दुकानों से सैंपल लिए जाएंगे।

 पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: कोरोनो पर सरकार का बड़ा फैसला, रिटायर होनेवाले चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्‍टाफ को extension


यह भी पढें: सावधान: Lock Down में घर से बाहर निकलना पड़ेगा बहुत भारी, हो सकती है छह महीने की जेल



यह भी पढ़ें: कर्फ्यू व Lock down तोड़ने वाले इटली से लें सबक, वहां रह रहे पंजाबियों ने किया डरावने हालात का खुलासा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.