कोरोना वायरस: इटली में घर से बाहर निकलने पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना

इटली के प्रधानमंत्री जिजेज़्पी कौंटे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इटली के प्रधानमंत्री जिजेज़्पी कौंटे ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया

मंगलवार रात्रि को देश के नाम दिए गए संदेश में इटली के प्रधानमंत्री जिजेज़्पी कौंटे ने घोषणा की है कि बुधवार के बाद से जो भी बिना उचित कारण के अपने घर से निकलेगा, उस पर 3000 यूरो यानी क़रीब 2 लाख 49 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

अभी तक ये जुर्माना 206 यूरो यानी 17,098 रुपए था. इससे पहले उन्होंने इस बात का खंडन किया था कि उन्होंने पुलिस को ग़ैर-ज़रूरी काम से निकली कारों और दूसरे वाहनों को ज़ब्त करने के आदेश दिए थे.

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि खाद्य और पेट्रोल आपूर्ति चेन को हर हालत में बरक़रार रखा जाएगा.

कौंटे ने इटली वासियों को आश्वासन दिया है कि इटली में लगाए गए वर्तमान आपातकाल कि मियाद जोकि 31 जुलाई को ख़त्म हो रही है, उससे पहले ही वहां के लोग सामान्य ज़िदगी जीने लगेंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि छह महीनों तक आपातकाल जारी रहने का ये मतलब नहीं है कि तब तक लोगों पर पाबंदियाँ भी जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही हालात बेहतर होते हैं, पाबंदियों पर ढील शुरू हो जाएगी.

लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

घर से दूर कुत्तों को घुमाने की इजाज़त नहीं

इटली से आने वाले आँकड़ों पर पूरी दुनिया की नज़र है क्योंकि वहाँ दो सप्ताह पहले बहुत कड़ाई से पाबंदियाँ लागू की गई थीं.

इटली के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित इलाके लॉम्बार्डी के नागरिकों के अपने घर से बाहर वर्जिश करने के अधिकार छीन लिए गए हैं. वे अपने कुत्तों को भी घर से 200 मीटर से अधिक दूरी तक घुमाने नहीं ले जा सकते.

लॉम्बार्डी में ही इटली के कुल कोरोना केसों में से 50 फ़ीसदी से भी अधिक मामले सामने आए हैं. यहाँ सबसे पहले लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई थी. लेकिन इस तरह की भी ख़बरें आ रही थीं कि इस इलाक़े के क़रीब 40 फ़ीसदी लोग घर से 300 मीटर तक जाने की सीमा का उल्लंघन कर रहे हैं.

नए घोषित नियमों में कहा गया है कि 15 अप्रैल तक कोई भी शख़्स न तो घर के बाहर वॉक कर सकेगा और न ही दौड़ सकेगा. उसे बाइक पर भी बाहर जाने की मनाही होगी. (अगर उनके पास लॉन है तो वो उसमें कसरत कर सकते हैं. )

पुलिस

इमेज स्रोत, Getty Images

25 गुणा अधिक जुर्माना

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

घर से बाहर अगर कोई शख़्स किसी भीड़ का हिस्सा बनता है तो उस पर 5000 यूरो तक का जुर्माना लगाया जा सकता है जो कि इटली के दूसरो हिस्सों में लगाए जा रहे जुर्माने से 25 गुणा अधिक है.

अगर किसी के पास दो घर हैं तो उसे सिर्फ़ अपने मुख्य घर में रहने की इजाज़त होगी और वो दूसरे घर की तरफ़ जा भी नहीं पाएगा.

सभी पर्यटक स्थल जिसमें सभी होटल और फ़ॉर्म हाउस शामिल हैं बंद कर दिए गए हैं. लेकिन ये प्रतिबंध विश्वविद्यालय डॉरमेटरीज़ और धार्मिक संस्थाओं द्वारा प्रतिबंधित रिहायशी स्थलों पर नहीं लागू होंगे.

इसके अलावा एक परिवार के एक शख़्स को ही किसी दुकान के अंदर जाने की अनुमति होगी. खाद्य सामग्री और पेय पदार्थ बेचने वाली वेंडिंग मशीन को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.

सभी तरह के निर्माण कार्य पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले लोगों, ख़ासकर सुपर मार्केट के कैशियरों का हर घंटे पर तापमान लिया जाएगा. सार्वजनिक स्थान पर अगर पुलिस किसी को रोकती है तो उसे उसका तापमान लेने का अधिकार होगा. लॉम्बार्डी की तरह के ही कड़े क़दम इटली के तीसरे सबसे बड़े प्रभावित इलाक़े पीडमौंट में भी उठाए गए हैं.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन
कोरोना वायरस हेल्पलाइन

इमेज स्रोत, GoI

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)