scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना से जंग के बीच PAK कर रहा मिसाइल परीक्षण, लगातार दूसरी बार क्रैश

कोरोना से जंग के बीच PAK कर रहा मिसाइल परीक्षण, लगातार दूसरी बार क्रैश
  • 1/10
भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के देश कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और इससे बचने का उपाय ढूंढ रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच खुद कोरोना वायरस से जूझ रहा पाकिस्तान मिसाइल टेस्ट करने में व्यस्त है, और वो इसमें फेल भी हो गया है. 
(File Photo)
कोरोना से जंग के बीच PAK कर रहा मिसाइल परीक्षण, लगातार दूसरी बार क्रैश
  • 2/10
दरअसल, 19 मार्च को पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत में 750 किमी रेंज वाली बाबर-2 मिसाइल का परीक्षण किया, लेकिन टारगेट से दो मीटर पहले ही यह मिसाइल नष्ट हो गई. यह इस मिसाइल का दूसरा टेस्ट था. 
(File Photo)
कोरोना से जंग के बीच PAK कर रहा मिसाइल परीक्षण, लगातार दूसरी बार क्रैश
  • 3/10
इससे पहले पाकिस्तान ने 10 अप्रैल को बाबर-2 का परीक्षण किया था.  इस मिसाइल को बनाने में चीन पाकिस्तान की मदद कर रहा है. हालांकि इस परीक्षण में चीन की भूमिका थी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है, चीन कोरोना के कारण पहले ही सभी काम रोक कर अपने देश और दूतावासों में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर चुका है. 
(File Photo)
Advertisement
कोरोना से जंग के बीच PAK कर रहा मिसाइल परीक्षण, लगातार दूसरी बार क्रैश
  • 4/10
राष्ट्रीय सुरक्षा योजनाकारों के अनुसार चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, पाकिस्तान जनरल हेडक्वार्टर, रावलपिंडी, और आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (एएसएफसी) और स्ट्रैटेजिक प्लान्स डिवीजन के शीर्ष अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा द्वारा देखे गए दूसरे परीक्षण का प्रक्षेपण विफल रहा है.
कोरोना से जंग के बीच PAK कर रहा मिसाइल परीक्षण, लगातार दूसरी बार क्रैश
  • 5/10
पाकिस्तानी अधिकारियों ने मीडिया को बताया है कि वह चीन की मदद से पाकिस्तान डीआरडीओ द्वारा विकसित की जा रही 1,000 किलोमीटर की रेंज वाली निर्भय क्रूज मिसाइल का मुकाबला करने के लिए पहले बाबर के नाम पर यह मिसाइल बनाने की कोशिश कर रहा है.
कोरोना से जंग के बीच PAK कर रहा मिसाइल परीक्षण, लगातार दूसरी बार क्रैश
  • 6/10
कोरोना से बुरी तरह जूझ रहा पाकिस्तान: 

उधर पाकिस्तान भी कोरोना से जूझ रहा है.  वहां संक्रमित केसों की संख्या 800 से ज्यादा हो गई है जबकि छह लोगों की मौत हो गई है. इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बार-बार लोगों और दुनियाभर के नेताओं से अपील कर रहे हैं
कोरोना से जंग के बीच PAK कर रहा मिसाइल परीक्षण, लगातार दूसरी बार क्रैश
  • 7/10
इमरान बोले नहीं कर सकते लॉकडाउन: 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का ऐलान नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यहां 20 फीसदी से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और उन्हें काफी दिक्कतें होंगी. हालांकि, इमरान ने ये भी अपील की कि लोग खुद ही घर पर रहने की कोशिश करें.
कोरोना से जंग के बीच PAK कर रहा मिसाइल परीक्षण, लगातार दूसरी बार क्रैश
  • 8/10
शुरुआत में पाकिस्तान में काफी कम मामले थे, लेकिन पिछले 5 दिनों में एकाएक बढ़ोतरी हुई है. दुनियाभर के देशों की लिस्ट में पाकिस्तान अब टॉप 30 में शामिल हो चुका है, जहां पर कोरोना वायरस का सर्वाधिक कहर है. पाकिस्तान ने अपने बॉर्डर को भी बंद करने का फैसला लिया है.
कोरोना से जंग के बीच PAK कर रहा मिसाइल परीक्षण, लगातार दूसरी बार क्रैश
  • 9/10
भारत में बढ़ रहे मामले: 

इधर भारत की बात करें तो कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. मरीजों की संख्या 428 से पार हो गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 8 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं.
Advertisement
कोरोना से जंग के बीच PAK कर रहा मिसाइल परीक्षण, लगातार दूसरी बार क्रैश
  • 10/10
भारत में जनता कर्फ्यू के बाद अब कई जगह लॉकडाउन: 

दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है
Advertisement
Advertisement